लॉग इन

क्या सर्दियों में भी है सनस्क्रीन लगाने की जरूरत? जवाब है हां, हम बता रहे हैं कारण

गर्मियों में हम सभी सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलते, क्योंकि हम जानते हैं कि तेज धूप त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। पर सर्दियों में हम ऐसा नहीं करते! जिसका नुकसान स्किन को उठाना पड़ता है।
यह सबसे ज्यादा प्रचलित मिथ्स में से एक है। चित्र : अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 23 Oct 2023, 09:02 am IST
ऐप खोलें

सूरज की अल्ट्रावायलेट रे (ultraviolet ray) हमारी स्किन के लिए हानिकारक हैं, जिससे बचाव के लिए सनस्क्रीन (sunscreen) का उपयोग जरूरी है, पर क्या सर्दियों में भी सनस्क्रीन हमारे लिए उतनी ही जरूरी हैं? गर्मियों में धूप ज्यादा तेज होती है इसलिए टैनिंग के डर से हम सनस्क्रीन लगाते है, पर सर्दियों में हमें यह धूप अच्छी लगती है। धूप में रहना अच्छा लगता है। यही वजह है कि हम सनस्क्रीन लगाने से बचने लगते हैं। पर क्या यह सही है? तो जवाब है नहीं! जी हां सर्दियों में भी आपके लिए नियमित रूप से सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। तब भी जब आप इनडोर हों और कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम कर रहीं हों। आइए जानते हैं आपके स्किन केयर और सनस्क्रीन के बारे में ऐसे ही कुछ जरूरी तथ्य।

सर्दियों में धूप सुहानी लगती है। इसलिए हम सनस्क्रीन पर उतना ध्यान नहीं देते। जबकि यह गलत है, क्योंकि सिर्फ मौसम बदलते हैं सूरज की हानिकारक किरणें वही रहती हैं। इसलिए सर्दियों में भी सनस्क्रीन की उतनी ही जरूरत होती है, जितनी गर्मियों में। सर्दियों में हम धूप के साथ ज्यादा समय तक सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में होते हैं। इसलिए सर्दियों में सनस्क्रीन और ज्यादा जरूरी हो जाती है।

ये भी पढ़े- दालचीनी से लेकर लैवेंडर तक, जानिए कैसे करना है स्किन केयर में हर्ब्स का इस्तेमाल

यहां हैं सनस्क्रीन से जुड़े 5 जरूरी तथ्य

1 सूरज की कौन सी किरणें हैं त्वचा के लिए नुकसानदेह

सूर्य की किरणों में 3 शक्तिशाली अल्ट्रावायलेट रे (ultraviolet ray) होती हैं, यूवीए (UVA), यूवीबी (UVB) और यूवीसी (UVC)। ओजोन परत (Ozone Layer) यूवीसी को अवशोषित करती है, यूवीसी इन तीनों में सबसे शक्तिशाली है। यूवीबी और यूवीए पृथ्वी को गर्म करती हैं। अगर आप यूवीबी रे के संपर्क में ज्यादा समय तक रहेंगे, तो ये हानिकारक सनबर्न का कारण बन सकती है।

जबकि यूवीए रे स्किन की गहराई में जा सकती हैं और स्किन कैंसर का कारण बन सकती हैं। सर्दियों के महीनों में जब सूरज दिखाई नहीं देता है तब भी ये किरणें वातावरण में मौजूद होती हैं। सनस्क्रीन हानिकारक किरणों से लड़ने में मदद करती है। पर जब आप सनस्क्रीन को नजरअंदाज करती हैं, तो सनबर्न और स्किन कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है।

2 क्या सांवले लोगों को प्रभावित नहीं करती अल्ट्रावायलेट रे?

यह असल में एक मिथ है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए 30 या उससे अधिक एसपीएफ (SPF) वाले सनस्क्रीन के नियमित उपयोग की सलाह देता है। हालांकि स्किन कैंसर गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों की तुलना में हल्के रंग की त्वचा वाले लोगों में कहीं अधिक देखा जाता हैं। ऐसी कोई स्पष्ट स्टडी नहीं है जो ये दर्शाती है कि गहरे रंग के लोगों को नियमित सनस्क्रीन लगाने के बाद स्किन कैंसर का खतरा कम होता है।

अल्ट्रावॉयलेट रेज़ के कारण भी हो सकते हैं सफ़ेद मुंहासे या मिलिया। चित्र : शटरस्टॉक

3 बच्चों को क्यों न लगाएं सनस्क्रीन

हेल्थ कनाडा 6 महीने से कम उम्र के बच्चों के लिए सनस्क्रीन के उपयोग की सलाह नहीं देता है क्योंकि बच्चों में पतली एपिडर्मिस होती है जो सनस्क्रीन को शरीर में अवशोषित कर स्वास्थ्य के लिए खतरा बढ़ा सकती है। शिशुओं को धूप से बचाव के लिए कपड़े पहनने चाहिए। यदि शिशुओं में सनस्क्रीन का उपयोग किया जाता है, तो विशेषज्ञ इसे जल्द से जल्द धोने की सलाह देते हैं।

ये भी पढ़े- त्वचा पर स्पॉटलेस ग्लो के लिए ट्राई करें सुपरफूड्स से बना कोलेजन बूस्टर फेस मास्क

4 क्या सनस्क्रीन शरीर में कर सकती है विटामिन डी की कमी

हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसार सनस्क्रीन यूवीबी किरणों को रोकता है, जो सूर्य से निकलने वाली शॉर्टवेव किरणें होती है, जो स्किन में विटामिन डी बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसलिए सनस्क्रीन को एक तय मात्रा में लगाने की सलाह दी जाती है, जैसे शरीर के लिए लगभग एक शॉट के गिलास जितनी मात्रा और चेहरे पर एक चम्मच।

कुछ लोग सनस्क्रीन की इस मात्रा से बहुत कम ही इस्तेमाल करते हैं। उन लोगों में विटामिन डी की कमी नहीं होती है। यदि आपको ये चिंता हैं कि सनस्क्रीन आपमें विटामिन डी की कमी का खतरा बढ़ा सकता है तो, आप अपने डॉक्टर से विटामिन डी सप्लीमेंट की सलाह ले सकते है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

कुछ विशेषज्ञ सनस्क्रीन लगाने से पहले 10 से 15 मिनट धूप में रहने की सलाह देते हैं, लेकिन इस बात पर बहस चल रही है कि क्या यह वास्तव में आवश्यक है जब विटामिन डी कुछ खाद्य पदार्थों से और सप्लीमेंट के रूप में लिया जा सकता है।

5 सर्दियों में क्यों ज्यादा है सनस्क्रीन लगाने की जरूरत

ओजोन लेयर (ozone layer) एटमॉस्फियर (atmosphere) में मौजूद है जो सूर्य से आने वाले हानिकारक किरणों को अवशोषित करती है। सर्दियों के दौरान ये ओजोन लेयर पतली हो जाती है, इसलिए आप सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में ज्यादा होते है। स्किन कैंसर फाउंडेशन के अनुसार कपड़े पहनने से पहले आपको पूरे शरीर पर एसपीएफ (SPF) लगानी चाहिए। कान और गर्दन जैसी जगहों पर भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए जहां आमतौर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है।

ये भी पढ़े- ऑयली हो या ड्राई जानिए कैसे आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख