scorecardresearch

झड़ रहे हैं बाल, तो गुड़हल के फूल आपकी समस्या का कर सकते हैं निदान

हिबिस्कस का फूल बालों के लिए प्रसिद्ध जड़ी बूटी है जो सदियों से आयुर्वेद में बालों को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद रहा है।
Published On: 5 Apr 2023, 08:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
gudhal poore shareer ke liye faydemand hai
गुड़हल ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल  को नियंत्रित करने में मदद कर हार्ट हेल्थ को भी मजबूत बनाता है। चित्र- पिक्साबे

आयुर्वेद में हिबिस्कस के फूल को जिसे गुड़हल का फूल भी कहा जाता है बालों को बढ़ाने के लिए काफी प्रसिद्ध है। फूल के पंखुड़ियों और पत्तियों दोनों को उनके पित्त-संतुलन गुणों के कारण बालों के विकास में सुधार करने के लिए जाना जाता है। आयुर्वेद के अनुसार, बालों का झड़ना शरीर में अत्यधिक गर्मी के कारण हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचाने के कारण होता है। हिबिस्कस के ठंडे गुण इसे एक अच्छा पित्त-संतुलन जड़ी बूटी बनाते हैं, जो बालों के झड़ने और पुनर्विकास संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद है।

बालों के लिए हिबिस्कस के फायदे

बालों के झड़ने के लिए फायदेमंद

गुड़हल के फूल में फ्लेवोनोइड्स और अमीनो एसिड से भरपूर होते है। फ्लेवोनोइड्स सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। निष्क्रिय फॉलिकल्स को उत्तेजित करने में मदद करता है। जबकि अमीनो एसिड बालों में केराटिन उत्पादन में मदद करता है। जिससे बालों को काफी चमक मिलती है और बाल लंबे भी होते है। इससे बालों के पतले होने की समस्या भी दूर होती है।

ये भी पढ़े- एक्सपर्ट बता रही हैं बच्चों में बढ़ रहे मानसिक तनाव के ट्रिगर प्वाइंटस, जानिए कैसे करना है इसका उपचार

हिबिस्कस के पौधे रेसिलिएंट गुणों से भरे होते हैं जो आपके स्कैल्प को सूरज से होने वाली क्षति से बचाता है।

स्कैल्प में संक्रमण से रोकता है

स्कैल्प का संक्रमण शुरू में आपको सामान्य लग सकता है। लेकिन जैसे जैसे ये बढ़ता है ये कई बालों का समस्या का कारण बनता है। अगर बालों के संक्रमण पर ध्यान नही दिया जाता तो बालों में रूसी, बालों का झड़ना, बालों का पतला होना, दोमुंहे बाल होने जैसी समस्या हो सकती है। हिबिस्कस का तेल का इस्तेमाल इस संक्रमण को फैलने से रोक सकता है।

डैंड्रफ को कम करने के लिए

आयुर्वेद के अनुसार डैंड्रफ वात और कफ दोष के बढ़ने के कारण होता है। इन दोषों के खराब होने से आपके स्कैल्प पर यीस्ट जमा हो जाता है, जिससे गीला या सूखा डैंड्रफ होता है। डैंड्रफ रोम छिद्रों को बंद कर देते हैं और बालों को बढ़ने से रोकता है, जिससे बालों के झड़ने जैसी स्थिति पैदा कर देते हैं। इसके लिए भी हिबिस्कस के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्कैल्प को धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है

हिबिस्कस के पौधे रेसिलिएंट गुणों से भरे होते हैं जो आपके स्कैल्प को सूरज से होने वाली क्षति से बचाता है। एक शोध के अनुसार, हिबिस्कस में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स आपके बालों को यूवीबी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन की तरह काम करते हैं।

स्कैल्प को ऑयली होने से बचाता है

सिर में सेबेसियस ग्रंथि होती है जो वो बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए सीबम नाम का एक तैलीय पदार्थ का उत्पादन करता है। हार्मोन असंतुलन होने के कारण या कफ दोष बढ़ने के कारण ज्यादा सीबम के उत्पादन को ट्रिगर करता है। जिससे बालों में अधिक तेल निकलता है और बाल चिपचिपे हो जाते है।

गुड़हल के कसैले गुण आपके बालों में प्राकृतिक नमी को बनाए रखने के लिए इन ग्रंथियों की गतिविधि को संतुलित करते हैं।

ये भी पढ़े- एनल सेक्स एंजॉय करना चाहती हैं, तो इसे सुरक्षित और आसान बनाने के लिए पहले जान लें यह जरूरी टिप्स

kya baalon ke jhadne ka karan ho sakta hai tel
बालों का झड़ना डरावना हो सकता है और कभी-कभी नियंत्रण से बाहर हो सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

कैसे करें हिबिस्कस का इस्तेमाल

1 हिबिस्कस और दही का पेस्ट बालों को मजबूत करने के लिए

1 पेस्ट बनाने के लिए तीन से चार गुड़हल की पत्तियों और फूलों को ब्लेंड करें

2 पेस्ट में चार बड़े चम्मच दही डालें और एक स्मूथ पेस्ट बनाने के लिए अच्छे से मिलाएं

3 इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं

4 इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें। आप अपने बालों को शावर कैप से ढक सकते हैं

5 अपने बालों को पानी और हल्के शैम्पू से धो लें

2 ड्राई हेयर के लिए हिबिस्कस हेयर मास्क

1 एक कटोरी में दो बड़े चम्मच कुटी हुई गुड़हल की पंखुड़ियां, नारियल का दूध और शहद मिलाएं

2 मिश्रण में चार बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और दो बड़े चम्मच दही डालें और एक गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं

3 इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें।

4 गुनगुने पानी और एक हल्के शैम्पू से धो लें

ये भी पढ़े- यदि दोनों पेरेंट्स को है मायोपिया है, तो इन 5 चीजों को ध्यान में रख बच्चों को बचा सकते हैं दृष्टि दोष से

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख