कोलेजन की कमी हो सकती है एजिंग का कारण, एक एक्सपर्ट से जानिए कोलेजन बढ़ाने वाले फूड्स के बारे में

सुदंर दिखने और त्वचा में जवां निखार लाने के लिए कोलेजन सबसे महत्वपूर्ण भुमिका निभाता है। बढ़ती उम्र के साथ इस कोलेजन को कैसे बनाए रखना है आइए जानते है।
collagen se bharpur food
खट्टे फल भी कोलेजन से भरपूर होते है। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 2 Nov 2023, 13:40 pm IST
  • 145
मेडिकली रिव्यूड

जब भी आप किसी अभिनेत्री को देखते है जो 50 से उपर कि है लेकिन उनकी स्किन पर वहीं जवां है ग्लो है तो आप भी यही चाहती है कि आपको भी ऐसा ही ग्लो मिले। लेकिन क्या आप जानती है कि उनका लाइफस्टाइल कितना हेल्दी होता है। वे अपने लाइफस्टाइल में हेल्दी खाना, एक्सरसाइज सभी चीजों को शामिल करते है। स्किन को जवां बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी होता है कोलेजन जो की उम्र के साथ घटता जाता है और शरीर इसका उत्पादन उतनी तेजी से नहीं कर पाता है। तो चलिए जानते है ऐसे खाद्य पदर्थों (Collagen boosting foods) के बारे में जिनसे आप आपने शरीर में कोलेजन के स्तर को बढ़ा सकती है।

एजिंग पर लगाम लगाते हैं कोलेजन वाले फूड्स

कोलेजन से भरपूर खाद्य पदार्थ खाने से कोलेजन के स्तर को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। इससे उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपको शरीर की ताकत और स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। कई लोग जिन्हे कोलेजन की आपुर्ति खाद्य पदार्थों से नहीं हो पाती है वे इसके सप्लीमेंट से भी इसे पूरा करते है।

tvcha ke liye jaruri hai collagen
त्वचा की खूबसूरती को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए शरीर में कोलेजन की पर्याप्त मात्रा होना जरूरी है। चित्र शटरस्टॉक।

कोलेजन से भरपूर खाद्य पदार्थ कौन से है इस बारे में जानने के लिए हमने बात की डायटिशियन और वेट लॉस एक्सपर्ट शिखा कुमारी से, वो बताती है कि कोलेजन एक प्रोटीन है जो जानवरों के कनेक्टिव टिशू में पाया जाता है, और यह आमतौर पर पौधे-आधारित खाद्य पदार्थों में नहीं पाया जाता है। लेकिन कुछ शाकाहारी खाने में भी ये पाया जाता है।

यहां जानिए त्वचा में कोलेजन का निर्माण करने वाले खाद्य पदार्थ (Collagen boosting foods)

1 चिकन है बेस्ट

कोलेजन से भरपूर खाद्य पदार्थों में जो खाद्य पदार्थ है वो नॉन वेज खाने वाले लोगों के लिए बहुत पसंददीदा हो सकता है और वो है चिकन। जी हां चिकन में वे सभी अमीनो एसिड होते हैं जिनकी आपके शरीर को कोलेजन का उत्पादन करने के लिए आवश्यकता होती है, चिकन के टिशू कोलेजन का एक समृद्ध स्रोत प्रदान करते हैं।

तो, अगली बार जब आप सोचे किसी भी चीज में चिकन मिलाने के लिए तो आपको उसमें सोतन की जरूरत नही है बल्कि चिकन मिलाने की जरूरत है। यह सबसे अच्छा कोलेजन-बूस्टिंग खाद्य पदार्थों में से एक है।

2 खट्टे फल कर सकते हैं सेवन

संतरे के छिल्के को सूखाकर अगर आप उसका फेशियल में इस्तेमाल करने के लिए पेस्ट बना रहीं है तो जाहीर सी बात है कि आप संतरे जैसे खट्टे फलों का सेवन भी कर ही रहे होंगे। खट्टे फल भी कोलेजन से भरपूर होते है। संतरे, नींबू, मौसमी और अंगूर जैसे फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो अपने कई लाभों के लिए जाने जाते हैं। संतरे कोलेजन के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

घर के बने जूस और स्मूदी में, सलाद में खट्टे फलों को शामिल करें, या हल्के नाश्ते के लिए फलों के सलाद का सेवन कर सकते है।

collagen
कोलेजन से भरपूर खाद्य पदार्थ खाने से कोलेजन के स्तर को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। चित्र शटरस्टॉक।

3 फायदेमंंद है बोन ब्रोथ

बोन ब्रोथ कोलेजन के लिए सबसे प्रसिद्ध खाद्य पदार्थों में से एक है। यह बीफ और चिकन जैसे मांस की हड्डियों से बना है, जो पशु कोलेजन का एक अच्छा स्रोत हैं। बोन ब्रोथ को सूप या स्टू में इस्तेमाल किया जाता है। कई लो बोन ब्रोथ को खाली भी पीना पसंद करते है।

इसकी तैयारी में उपयोग की जाने वाली हड्डियों और उपास्थि के कारण बोन ब्रोथ कोलेजन का एक बहुत अच्छा स्रोत है।

4 काजू से करें कोलेजन पूरा

काजू में सीधे तौर पर कोलेजन नहीं होता है, फिर भी कोलेजन उत्पादन में सहायता करने में काजू की आवश्यक भूमिका होती है। ये कॉपर से भरपूर होते हैं, यह एक खनिज होता है जो कोलेजन और इलास्टिन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इलास्टिन, कोलेजन की तरह, त्वचा को ताकत और लचीलापन देता है, और कॉपर इसके उत्पादन के लिए जरूरी है। इसके अतिरिक्त, काजू जिंक का एक अच्छा स्रोत है, जो शरीर की खुद की मरम्मत करने और कोलेजन बनाने की क्षमता के लिए महत्वपूर्ण एक खनिज है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़े- Forehead hair : माथे के बाल होते हैं ज्यादा मोटे, जानिए इन्हें रिमूव करने के घरेलू और कॉस्मैटिक तरीके

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख