चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासे, दाग, झुर्रियां और अन्य स्किन प्रॉब्लम से एक बड़ी आबादी परेशान है। इन परेशानियों से जल्द निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल युक्त उत्पादों का भी सहारा लेते हैं। वहीं, कई बार इन आधुनिक उत्पादों का उपयोग त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव भी डालने लगता है। ऐसे में प्रकृति से मिले उपहार एलोवेरा (Aloe Vera) का उपयोग कारगर हो सकता है। चलिए जानते हैं एलोवेरा के ऐसे ही कुछ सुपर इफेक्टिव फेस पैक (Aloe Vera Face Pack) जो आपको त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिला सकते हैं।
एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) द्वारा प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक, एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को साफ करने में सहायता कर सकते हैं। असल में, ये गुण बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुंहासों के जोखिम को कम कर सकते हैं, जिससे स्किन को साफ और चमकदार बनाने में सहायता मिल सकती है।
एलोवेरा में म्युकोपॉलीसैकेराइड (Mucopolysaccharides) नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो स्किन में नमी (Moisture) बनाए रखने में सहायता कर सकता है।
एलोवेरा में मौजूद जिंक एसट्रिनजेंट की तरह काम करता है और रोमछिद्रों को टाइट करने में सहायता कर सकता है। इससे स्किन लंबे वक़्त तक जवान बनी रह सकती है।
एलोवेरा में एंटीएक्ने गुण होते हैं, जो मुंहासों से आराम दिलाने में सहायता कर सकते हैं। साथ ही, माना जाता है कि एलोवेरा का अर्क और उसमें मौजूद एलोइन (एक केमिकल कंपाउंड) स्किन का रंग हल्का करने में सहायता कर सकते हैं।
सामग्री: गुलाब जल एक चम्मच, एलोवेरा जेल दो चम्मच
सामग्री: एलोवेरा जेल एक चम्मच, मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच, गुलाब जल
सामग्री: हल्दी एक चुटकी, एलोवेरा एक चम्मच, शहद एक चम्मच, गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)
सामग्री: एलोवेरा जेल दो चम्मच, नींबू का रस आधा चम्मच, शहद एक चम्मच
यह भी पढ़े- क्या वाकई धूप में बाल सफेद हो सकते हैं? आइए चेक करते हैं बाल सफेद होने के ऐसे ही 5 कारण
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें