आपकी स्किन को टाइट कर जवां बनाए रख सकता है एलोवेरा, यहां हैं 4 DIY फेस पैक

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, त्वचा लटकने लगती है। साथ ही वहां पहले से ज्यादा झुर्रियां नजर आने लगती हैं। इन सभी समस्याओं का कारगर उपाय है एलोवेरा जेल।
Aloe-vera-face-pack
स्किन को जवां बनाए रख सकता है एलोवेरा। चित्र शटरस्टॉक
निशा कपूर Updated: 8 Sep 2022, 10:25 pm IST
  • 150

चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासे, दाग, झुर्रियां और अन्य स्किन प्रॉब्लम से एक बड़ी आबादी परेशान है। इन परेशानियों से जल्द निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल युक्त उत्पादों का भी सहारा लेते हैं। वहीं, कई बार इन आधुनिक उत्पादों का उपयोग त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव भी डालने लगता है। ऐसे में प्रकृति से मिले उपहार एलोवेरा (Aloe Vera) का उपयोग कारगर हो सकता है। चलिए जानते हैं एलोवेरा के ऐसे ही कुछ सुपर इफेक्टिव फेस पैक (Aloe Vera Face Pack) जो आपको त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिला सकते हैं।

जानिए आपकी त्वचा के लिए क्यों इतना खास है एलोवेरा

1 त्वचा में चमक बढ़ाता है

एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) द्वारा प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक, एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को साफ करने में सहायता कर सकते हैं। असल में, ये गुण बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुंहासों के जोखिम को कम कर सकते हैं, जिससे स्किन को साफ और चमकदार बनाने में सहायता मिल सकती है।

twacha ke liye faydemand hai doodh
त्वचा के लिए जादू की तरह काम करता एलोवेरा पैक। चित्र: शटरस्‍टॉक

2 स्किन को करे मॉइस्चराइज

एलोवेरा में म्युकोपॉलीसैकेराइड (Mucopolysaccharides) नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो स्किन में नमी (Moisture) बनाए रखने में सहायता कर सकता है।

3 रोमछिद्रों को टाइट करे

एलोवेरा में मौजूद जिंक एसट्रिनजेंट की तरह काम करता है और रोमछिद्रों को टाइट करने में सहायता कर सकता है। इससे स्किन लंबे वक़्त तक जवान बनी रह सकती है।

acne and pimples bad me marks chhod jate hain
एक्ने या पिंपल बाद में चेहरे पर निशान छोड़ जाते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

4 मुंहासों और पिगमेंटेशन से आराम देता है

एलोवेरा में एंटीएक्ने गुण होते हैं, जो मुंहासों से आराम दिलाने में सहायता कर सकते हैं। साथ ही, माना जाता है कि एलोवेरा का अर्क और उसमें मौजूद एलोइन (एक केमिकल कंपाउंड) स्किन का रंग हल्का करने में सहायता कर सकते हैं।

यहां हैं कुछ सुपर इफेक्टिव एलोवेरा जेल फेस पैक

1 गुलाब जल और एलोवेरा फेस पैक

सामग्री: गुलाब जल एक चम्मच, एलोवेरा जेल दो चम्मच

प्रयोग की विधि

  • एक बाउल में गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिला लें।
  • अब इसे चेहरे पर लगाएं।
  • कुछ देर सूखने दें और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

2 मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक

सामग्री: एलोवेरा जेल एक चम्मच, मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच, गुलाब जल

प्रयोग की विधि

  • एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी मिक्स करें और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  • करीब 15 से 20 मिनट सूखने से बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ़ कर लें।
Skin ke liye aloevera hai faydemand
त्वचा के लिए ऐलो वेरा है फायदेमंद। चित्र:शटरस्टॉक

3 हल्दी और एलोवेरा फेस पैक

सामग्री: हल्दी एक चुटकी, एलोवेरा एक चम्मच, शहद एक चम्मच, गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)

प्रयोग की विधि

  • एक बाउल में सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • पेस्ट बनने के बाद इसकी पतली परत अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी की सहायता से साफ कर लें।

4 शहद, नींबू और एलोवेरा फेस पैक

सामग्री: एलोवेरा जेल दो चम्मच, नींबू का रस आधा चम्मच, शहद एक चम्मच

प्रयोग की विधि

  • एक कटोरी में सारी सामग्री को मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 से 15 मिनट बाद फेसपैक को गुनगुने पानी की सहायता से धो लें।

यह भी पढ़े- क्या वाकई धूप में बाल सफेद हो सकते हैं? आइए चेक करते हैं बाल सफेद होने के ऐसे ही 5 कारण

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 150
लेखक के बारे में

देसी फूड, देसी स्टाइल, प्रोग्रेसिव सोच, खूब घूमना और सफर में कुछ अच्छी किताबें पढ़ना, यही है निशा का स्वैग। ...और पढ़ें

अगला लेख