मुट्ठी भर पिस्ता रोक सकता है हेयर फॉल, जानिए बालों के लिए इसके फायदे

पिस्ता में पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन ए व विटामिन ई पाया जाता है। इससे बालों को बीटा कैरोटीन और बायोटिन की भी प्राप्ति होती है, जिससे फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है। हेयरफॉल को रोकने में पिस्ता इस तरह करता है मदद।
Air pollution ka baalon par asar
प्रदूषण से एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया का जोखिम बढ़ जाता है, जो हेयरलॉस का कारण बनने लगता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 22 Nov 2024, 05:56 pm IST
  • 140

अक्सर सर्दियों की शुरूआत के साथ ड्राई फ्रूट का सेवन बढ़ जाता है। इनमें मौजूद फैटी एसिड शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते है। काजू, बादाम और अखरोट के अलावा पिस्ता भी अमीनो उसिड से भरपूर इससे तन की मज़बूती के साथ बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है। वे लोग जो सर्दियों की शुरूआत के साथ हेयरफॉल का सामना करते है, उन्हें इसके सेवन से खूब फायदा मिलता है। सबसे पहले जानते हैं पिस्ता क्यों है खास और हेयरफॉल को नियंत्रित (Pista to stop hair fall) करने में कैसे करता है मदद।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार पिस्ता खाने से शरीर को सेचुरेटिड फैटी एसिड, पॉलीअनसेचुरेटिड फैटी एसिड और मोनोअनसेचुरेटिड फैटी एसिड की प्राप्ति होती है। इसमें मौजूद फैट कंटेट में आधे से ज्यादा ओलिक और लिनोलिक एसिड पाया जाता है। इसमें 21 फीसदी प्रोटीन होता है, जिसमें आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं।

Pista ke fayde
पिस्ता खाने से शरीर को सेचुरेटिड फैटी एसिड, पॉलीअनसेचुरेटिड फैटी एसिड और मोनोअनसेचुरेटिड फैटी एसिड की प्राप्ति होती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

पिस्ता है न्यूट्रिशन से भरपूर (Benefits of Pistachio)  

इसमें 10 फीसदी इनसॉल्यूबल और 0.3 फीसदी सॉल्यूबल फाइबर की मात्रा पाई जाती हैं। पिस्ता में मौजूद पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन ए व विटामिन ई पाया जाता है। इससे बालों को बीटा कैरोटीन और बायोटिन की प्राप्ति होती है, जिससे फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है, जिससे बालों का टूटना कम होने लगता है। इसके सेवन से शरीर को ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिनए कैरोटीनॉयड और एंथोसायनिन जैसे फ़्लेवोनोइड्स पाए जाते हैं। साथ ही फेनोलिक भी मौजूद हाते हैं, जो बालों की मज़बूती को बढ़ाते हैं।

इस बारे में डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि हेयरलॉस से बचने में पिस्ता बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसके सेवन से शरीर को विटामिन ई, विटामिन ए यानि बीटा कैरोटीन, विटामिन बी 7 यानि बायोटिन और प्रोटीन मतलब अमीनो एसिड की प्राप्ति होती है। इसमें मौजूद मैक्रोन्यूट्रिएंट्स बालों का झड़ना कम करके उसके टैक्सचर को इंप्रूव करने में मदद करते है। इसके नियमित सेवन से शरीर को प्लांट बेस्ड प्रोटीन की प्राप्ति होती है, जो हेयरग्रोथ में मदद करता है।

Pista hair loss karekum
हेयरलॉस से बचने में पिस्ता बेहद फायदेमंद साबित होता है।

इन 4 कारणों से हेयर फॉल रोकने में मददगार है पिस्ता (4 reasons how pista can stop hair fall)

1 एंटीऑक्सीडेंटस से संक्रमण का खतरा होगा कम

पिस्ता है ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा पाई जाती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार इससे स्कैलप पर बढ़ने वाले फ्री रेडिकल्स के खतरे को कम किया जा सकता है। नियमित रूप से रोस्ट करके या पाउडर फॉर्म में इसका सेवन किया जा सकता है। इससे शरीर को पोषण की प्राप्ति होती है।

2 प्रोटीन से हेयर थिनिंग की समस्या होगी दूर

इसमें मौजूद फैटी एसिड हेयर फॉलिकल्स को पोषण देते हैं, जिससे वे मजबूत और लंबे बाल होते हैं। पिस्ता के नियमित सेवन से बालों के पतले होने की समस्या दूर होती और डेंसिटी में भी सुधार होता है। इसमें मौजूद प्लांट बेस्ड प्रोटीन अमीनो एसिड के रूप में बालों की जड़ों में पहुंचकर पोषण प्रदान करता है।

3 बायोटिन है हेयरग्रोथ में मददगार

पिस्ता बायोटीन का रिच सोर्स है। इसमें मौजूद विटामिन बी 7 बायोटीन के रूप में बालों को फायदा पहुंचाता है। इससे हेयरग्रोथ को मदद मिलती है और त्वचा व नाखूनों का स्वास्थ्य भी उचित बना रहता है। पिस्ता के सेवन से बालों को नरिशमेंट मिलता है, जिससे बालों का टूटना और झड़ना कम होने लगता है।

पोल
टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?
Isse hair growth mei fayda milta hai
पिस्ता बायोटीन का रिच सोर्स है। इसमें मौजूद विटामिन बी 7 बायोटीन के रूप में बालों को फायदा पहुंचाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4 विटामिन ई से स्कैल्प का पीएच रहता है मेंटेन

विटामिन ई से बालों का रूखापन कम होता है और बालों की शाइन बनी रहती है। इसके सेवन से स्कैल्प पर बढ़ने वाली रफनेस को कम करके ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है। इससे स्कैल्प का पीएच मेंटेन रहता है और सदियों में बढ़ने वाली ड्राईनेस कम हो जाती है। इससे ऑक्सीडेटिव तनाव कम होने लगता है।

हेयर फॉल रोकने के लिए इन 4 तरीकों से करें पिस्ता को अपनी डेली डाइट में शामिल (How to add pistachio in daily diet)

1 नाश्ते में शामिल करें पिस्ता

पिस्ता को अपनी डेली डाइट में शामिल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे नाश्ते में बनाए जाने वाले व्यंजनों में शामिल करें। आप इसे दलिया, स्मूदी, या सलाद में भी शामिल कर सकती हैं।

2 पिस्ता का पेस्ट

इसे पेस्ट के रूप में सब्जी या स्मूदी में एड करके सेवन कर सकते है। इससे स्वाद और पोषण की प्राप्ति होती है। पिस्ता को छीलकर उस पर मौजूद परत को जस का तस रहने दें और फिर आवश्सकतानुसार पानी या दूध मिलाकर पेस्ट बना लें।

3 अपने स्नैक्स बॉक्स में रखें रोस्टेड पिस्ता

मचिंग के लिए पिस्ता को सीमित मात्रा में घी डालकर रोस्ट करके खाने से फायदा मिलता है। इससे शरीर को ज़रूरी पोषण और हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है। इससे ओवरऑल हेल्थ के साथ हेयरग्रोथ में भी मदद मिलती है। साथही बार बार भूख लगने की समस्या से बचा जा सकता है।

Pista kaise khayein
मचिंग के लिए पिस्ता को सीमित मात्रा में घी डालकर रोस्ट करके खाने से फायदा मिलता है। इससे शरीर को ज़रूरी पोषण और हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

4 पाउडर बना लें

पिस्ता को पाउडर की फॉर्म तैयार कर लें और उसे दूध, दही व खीर में एड कर सकते है। इससे रेसिपी के स्वाद और टैक्सचर दोनों में बदलाव दिखने लगता है। इसके सेवन से त्वचा, नाखून और बालों को फायदा मिलता है।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख