बालों का नया और ट्रेंडी लुक है हेयर चॉकिंग, हम बता रहे हैं इसके बारे में कुछ जरूरी बातें

अगर आप भी सिर्फ काले या ब्राउन बालों में बोर होने लगी हैं, जो हेयर चॉकिंग आपके लिए है। पर इसके साथ जरूरी है हेयर हेल्‍थ को मेंटेन रखना, तो ये खास टिप्‍स ध्‍यान में रखें।
बालों पर केमिकल के प्रयोग से बचना चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक
बालों पर केमिकल के प्रयोग से बचना चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक
Updated On: 10 Dec 2020, 11:21 am IST

निकी मिनाज़ और पेरिस हिल्टन के कॉटन कैंडी बालों ने हेयर चॉकिंग को ट्रेंड बना दिया है। यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक, हेयर चॉकिंग की फ़ोटो की भरमार है। उन्‍हें देखकर आपको भी लगता होगा कि क्‍यों न बालों को ये स्‍टाइलिश लुक दिया जाए।

हेयर चॉकिंग(Hair chalking) इन दिनों काफी ट्रेंड में है, लेकिन इसे ट्राय करने से पहले ये बातें जान लें।

हेयर चॉक बालों को कलर करने का नया तरीका है, जिसमें आपको बालों को ब्लीच नहीं करना पड़ता। हेयर चॉक एक से दो वॉश के लिए ही रहता है, इसलिए अगर आपको कलर पसन्द नहीं आ रहा, तो भी आपको एक महीने तक उस कलर के साथ नहीं घूमना पड़ेगा। मज़ेदार है ना?

लेकिन क्या यह सेफ है? इसका जवाब हम देंगे।

क्या हेयर चॉकिंग कलर करने से बेहतर है। चित्र- शटर स्टॉक।

कितना सेफ है हेयर चॉकिंग?

हेयर चॉक बालों के लिए कलर से ज़्यादा सेफ है। इसका कारण है ब्लीच। हेयर कलर में ब्लीच होता है जो बालों को नुकसान पहुंचाता है। जबकि हेयर चॉक में ब्लीच नहीं होता, सिर्फ कलर होता है।

चॉक बालों को ड्राई करता है

हालांकि हेयर चॉक आपके बालों के लिए कलर जितना खतरनाक नहीं है, लेकिन यह बालों को रूखा बनाता है। इसलिए ज़रूरी है कि आप हेयर चॉकिंग करने के बाद बालों में मॉइस्चराइजिंग मास्क लगाएं और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

 

हेयर चॉकिंग के लिए इन बातों का रखें खास ख़्याल-

 

1. हाथों में ग्लव्स पहनें

 

हेयर चॉक में सिर्फ पिगमेंट होता है, जो आपके हाथों को भी कलर कर देता है, इसलिए हाथों को
बचाकर रखें। रबर या लेटैक्स के दस्ताने पहनें।

2. काले बालों के साथ है यह समस्या

दरसल यह ट्रेंड पश्चिमी देशों का है, जहां बाल सुनहरे यानी ब्लॉन्ड होते हैं। ब्लॉन्ड बालों में आसानी से कोई भी कलर नज़र आ जाता है। लेकिन भूरे या काले बालों के साथ ऐसा नहीं है। इसलिए अगर आपके बाल काले हैं तो पीला या गुलाबी रंग चुनें। नीला या हरा रंग आपके बालों में नज़र नहीं आएगा।

ज्यादा वाइब्रेंट कलर ना चुनें क्योंकि यह एक बार में नहीं धुलेगा। Gif : giphy

3. बहुत ज़्यादा कलर ना लगाएं

हम सब कभी-कभी एक मेकओवर चाहते हैं, नया हेयर कट, कलर इत्यादि, लेकिन एक्सपेरिमेंट से डरते हैं। हेयर चॉक के साथ हमें यह रिस्क लेने का मौका मिलता है। लेकिन ज्यादा कूल दिखने के चक्कर में हम अपने लुक को बिगाड़ भी सकते हैं। इसलिये हेयर चॉक इस्तेमाल करते वक्त कम प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। साथ ही यह भी ध्‍यान रखें कि गीले बालों में कलर पता नहीं चलेगा, लेकिन सूखने के बाद कलर ज्यादा गहरा होगा।

4. कंडीशनर लगाना न भूलें

चॉकिंग से पहले और शैम्पू के बाद कंडीशनर ज़रूर लगाएं। कलर किये हुए हिस्सों पर खास ध्यान दें।
इसके साथ ही आप लीव इन कंडीशनर या सीरम का प्रयोग भी कर सकती हैं।

इन टिप्स को ध्यान में रखेंगी तो आपको हेयर चॉकिंग में कोई समस्या नहीं आएगी। लेकिन याद रखें, ज़रूरत से ज्यादा चॉकिंग से अपने बालों को नुकसान न पहुंचाएं। महीने में एक दो बार काफी है। साथ ही बालों के स्वास्थ्य ले लिए अच्छी डाइट लें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
विदुषी शुक्‍ला
विदुषी शुक्‍ला

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते।

अगला लेख