scorecardresearch facebook

हेयर फॉल और समय से पहले सफेद होना, जानिए कैसे कोविड-19 करता है आपके बालों को प्रभावित

आजकल दिल्ली के अस्पतालों में कोविड - 19 होने के बाद मरीज बाल झड़ने की शिकायत कर रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि पोषण की कमी और सूजन इसे ट्रिगर करने वाले प्रमुख कारकों में से एक हैं।
Strong hair ke liye walnut
अगर बाल तेजी से झड़ रहे हों तो डॉक्टर से बात करनी चाहिए। चित्र शटरस्टॉक
Published On: 2 Aug 2021, 09:00 am IST

क्या आप भी इन दिनों झड़ते बालों से परेशान हैं? या आपके बाल एकदम से सफेद होने लगे हैं? तो यह कोविड-19 का इफैक्ट हो सकता है। अपोलो अस्पताल, इंद्रप्रस्थ के डॉक्टरों ने कहा कि कोविड -19 के बाद बालों के झड़ने की शिकायत करने वाले रोगियों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है। उनके अनुसार, तनाव की प्रतिक्रिया, पोषण की कमी और कोविड -19 के कारण इन्फ्लेमेशन बीमारी के पीछे के कुछ कारण हैं।

आमतौर पर रिपोर्ट की जाने वाली पोस्ट-कोविड समस्याओं के अलावा, स्किन एलर्जी, चकत्ते, ड्राई आईज, कमजोरी और थकान जैसी शिकायतें भी सामने आई हैं। मगर, गौर करने वाली बात यह है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

कोविड – 19 के बाद आखिर क्यों झड़ते हैं बाल?

बाल झड़ना काफी लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। यह रोगियों में वायरल बीमारी के कारण होने वाले तनाव और इन्फ्लेमेशन के कारण होता है। यह आमतौर पर यह समस्या रोगियों के ठीक होने के लगभग 30 दिनों के बाद अनुभव की जाती है। मगर, कुछ रोगियों में यह तब भी देखा गया है जब वे कोविड-19 से जूझ रहे थे।

कोविड-19 के दौरान बहुत ज्‍यादा स्ट्रेस लेने से आपके बाल झड़ सकते हैं । चित्र: शटरस्‍टॉक
कोविड-19 के दौरान बहुत ज्‍यादा स्ट्रेस लेने से आपके बाल झड़ सकते हैं । चित्र: शटरस्‍टॉक

और भी हैं कोविड – 19 के साथ बाल झड़ने के कारण

खानपान में बदलाव
संक्रमण के दौरान बुखार आना
वायरस से पीड़ित होने का तनाव या एंग्जायटी
वजन घटना
अचानक हार्मोनल परिवर्तन
पोस्ट कोविड -19 इन्फ्लेमेशन

सदमे में आ जाता है शरीर

कोविड – 19 के बाद बाल लंबे समय तक नहीं झड़ते हैं, यह सिर्फ टेम्पररी होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि व्यक्ति टेलोजन एफ्लुवियम (Telogen Effluvium) नामक स्थिति का शिकार हो जाता है। इस स्थिति में शरीर एक तरह के सदमे से गुजरता है, जो कोविड-19 के बाद बेहद आम है।

इसी वजह से मरीज उपरोक्त समस्याओं से ग्रस्त हो जाता है, जो बाल झड़ने का कारण बनती हैं। आम तौर पर एक व्यक्ति प्रति दिन 100 बाल तक खो सकता है, लेकिन टेलोजन एफ्लुवियम के कारण, यह प्रति दिन 300-400 बाल तक बढ़ सकता है। यहां तक कि आपके बाल सफेद भी हो सकते हैं।

आपके बाल झड़ रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाएं. चित्र : शटरस्टॉक
आपके बाल झड़ रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाएं. चित्र : शटरस्टॉक

तो अगर, आप भी कोविड – 19 से रिकवर हो रहे हैं और बालों से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो इन उपायों को जरूर आजमाएं

1. बाल झड़ने का प्रमुख कारण है तनाव, तो कोशिश करें कि खुद को तनाव से दूर रखें और मन को शांत करने के लिए ध्यान करें।
2. स्वस्थ और पौष्टिक आहार लें, घर का बना भोजन सबसे सही है। आपको अपने आहार में प्रोटीन इनटेक बढ़ाने की जरूरत है।
3. अपनी दैनिक गतिविधियों को बढ़ाएं और नियमित योग करने का प्रयास करें।
4. किसी भी तरह कि हेयर स्टाइलिंग और कॉस्मेटिक हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें।
5. सर में खुजली और चकत्तों से बचने के लिए पैराबेन और सल्फेट फ्री शैंपू का उपयोग करें।

कुछ समय तक प्रतीक्षा करें। अगर इन उपायों के बावजूद बालों का झड़ना न रुके और बाल लगातार सफेद होते रहें, तो किसी अच्छे डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

यह भी पढ़ें : पिंपल और एक्ने से परेशान है आपकी छोटी बहन तो उन्हें बताएं ये 6 टीन एज स्किन केयर टिप्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख