लंबे, मजबूत और घने बालों के लिए अपनाएं शहद और कैस्‍टर ऑयल का यह DIY हेयर मास्क

अरंडी का तेल हेयर मास्क के लिए किसी जादू से कम नहीं। यह न केवल आपके बालों को पोषण देता है, बल्कि बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है। यहां जानें कि आप इसे घर पर कैसे बना सकती हैं।
कैस्‍टर ऑयल हेयर मास्‍क आपके बालों की ग्रोथ में मददगार है। चित्र: शटरस्‍टॉक
कैस्‍टर ऑयल हेयर मास्‍क आपके बालों की ग्रोथ में मददगार है। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 11:00 am IST
  • 73

हम अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए न जाने कितना समय और ऊर्जा खर्च कर देते है, परन्तु जब बात हमारे बालों की आती है तो – हम शैम्पू और कंडीशनर पर रुक जाते हैं। या आप अपने बालों में तेल लगा लेती है, परन्तु हर वक्त समय आपके अनुकल तो नहीं हो सकता है, इसका परिणाम यह होता है कि आपके बाल डैमेज हो जाते है। जिससे बालों के गिरने और टूटने का खतरा बढ़ जाता है।

लेकिन यहां हम लाए हैं आपके लिए एक अच्छी खबर! आप बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देना चाहती हैं या अपने बालों को पोषण देना चाहती हैं – हेयर मास्क इसके बारे में सबसे सुरक्षित और सबसे अच्छा तरीका है। सबसे मह्त्वपूर्ण बात यह कि ये हेयर मास्क घर पर ही बनके तैयार हो जाएगा।

इसमें आप अपने बालों की ज़रूरत के अनुसार सामग्री मिला सकती हैं। यह चमत्कारी शहद और कैस्टर ऑयल हेयर मास्क पूरी तरह से काम करता है। यहां बताया गया है कि आप इसे खुद कैसे बना सकती हैं :

यहां जानें कि आपको इसके लिए किन चीजों की जरूरत होगी :

3 बड़े चम्मच अरंडी का तेल
2 चम्मच शहद
नींबू के रस की कुछ बूंदें (वैकल्पिक)

ये हेयर मास्‍क हेयर फॉल से छुटकारा दिलाता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
ये हेयर मास्‍क हेयर फॉल से छुटकारा दिलाता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

अब जानते हैं कि कैसे बनाना मास्क

1.एक कटोरी लें और एक अच्छा पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं।

2.इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और साथ ही 5-7 मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें।

3.कम से कम एक घंटे के लिए अपने बालों पर हेयर मास्क लगाएं।

4. उसके बाद अपने सिर को माइल्ड शैंपू से अच्छे से धोएं।

5. बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 2 बार इस मास्क का उपयोग जरूर करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

जानें आखिर क्या करता है शहद और कैस्टर ऑयल का हेयर मास्क?

आपके बालों को नरम और चमकदार बनाने के अलावा, इस मास्क का नियमित इस्‍तेमाल आपके बालों को झड़ने से रोकता है। साथ ही इससे बालों के विकास को भी बढ़ावा मिल सकता है। यह आपके बालों को समान रूप से पोषण देता है, साथ ही किसी भी प्रकार के नुकसान से भी बचाता है।

कैस्‍टर ऑयल त्‍वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद है। चित्र: शटरस्‍टॉक
कैस्‍टर ऑयल त्‍वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद है। चित्र: शटरस्‍टॉक

कैस्टर ऑयल – असल में आपके बालों के लिए कैस्टर ऑयल का उपयोग करना एक बेहतरीन आइडिया है। खासकर तब जब आप बाल बढ़ाना चाहती हो। इसलिए हेयर मास्क में कैस्टर ऑयल मिलाने से आपके बाल घने हो सकते हैं। जब आप अपने स्कैल्प पर मालिश कर रही होती हैं, तो यह रक्त संचार को भी बढ़ाता है। इसके खास पोषक तत्‍व बालों को जड़ों तक स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।

शहद – शहद अपने मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इसे मास्क में मिलाने से यह सुनिश्चित करता है कि आपके बालों को इसका पूरा पोषण मिले।

नींबू का रस – नींबू का रस आपकी स्कैल्प को साफ करता है तथा यह रूसी के इलाज में भी मदद करता है। यह आपकी स्कैल्प और बालों को स्वस्थ करता है।

तो फि‍र देर किस बात की, बस जल्‍दी से बनाएं ये हेयर मास्‍क, अपने बालों पर अप्‍लाई करें और कैसा रहा आपका अनुभव, हमारे साथ कमेंट बॉक्‍स में शेयर करें।

जाइए और जल्द से जल्द घर पर यह हेयर मास्क का उपयोग कीजिए तथा हमारे साथ इसके परिणाम साझा करना ना भूलें।

  • 73
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख