अंडे से बने ये 5 हेयर मास्क देंगे आपको सिल्की स्मूथ हेयर, हम बताते हैं बनाने का तरीका

अंडे की गंध के कारण उसे बालों में लगाना पसन्द नहीं करतीं? तो कोमल, मुलायम और चमकदार बालों के लिए इन DIY मास्क का उपयोग करके देखें।
egg apke balon ko zaruri poshan deta hai
अंडा आपके बालों को जरूरी पोषण देता है। चित्र-शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 10:57 am IST
  • 85

प्रोटीन से भरपूर अंडा न सिर्फ आपके शरीर को पोषण देता है, बल्कि आपके बालों के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है। प्रोटीन के साथ-साथ अंडे में ढेरों विटामिन और मिनरल होते हैं। इसमें सेलेनियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फॉस्फोरस होता है। यही नहीं, अंडे के पीले हिस्से यानी योक में लेसिथिन होता है जो बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और उन्हें लम्बा, घना और सिल्की बनाता है।

प्रोटीन और बायोटिन से भरपूर अंडा आपके बालों को पोषण देता है और स्कैल्प को नमी देकर बालों की कंडीशनिंग करता है।
तो बालों को रिपेयर कर के दोबारा खूबसूरत बनाने के लिए हम बता रहे हैं आपको यह 5 हेयर मास्क जिन्हें आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकती हैं।

अंडे से बने ये हेयर मास्क देंगे आपको सिल्की स्मूथ हेयर। चित्र- शटरस्टॉक।

1. अंडा, केला और शहद का मास्क

यह मास्क आपके डैमेज हुए बालों की मरम्मत करेगा और बालों को प्रोटीन देगा। इस मास्क में केले, अंडे और शहद के अलावा जैतून का तेल और दूध भी इस्तेमाल होता है। केला और शहद बालों को मॉइस्चर प्रदान करते हैं, वहीं जैतून का तेल और दूध बालों को चमक देते हैं।
कैसे बनाएं
एक पूरा अंडा लें, उसमें एक पिसा हुआ केला, 3 चम्मच दूध, 3 चम्मच शहद और 5 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिला लें और पेस्ट बना लें।
इस मास्क को बालों और जड़ों पर अच्छे से लगाएं और शावर कैप बांध लें। मास्क को एक घण्टे लगा रहने दें और फिर शैम्पू कर लें। ठंडे पानी का ही प्रयोग करें।

2. अंडा, नारियल तेल और बादाम का तेल

बादाम और नारियल तेल दोनों ही विटामिन ई से भरपूर होते हैं जो बालों को नमी देते हैं और सॉफ्ट बनाते हैं। अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।
कैसे बनाएं
5 चम्मच बादाम तेल, अंडे की सफेदी और 1 से 2 चम्मच नारियल तेल मिलाएं और अच्छे से फेंट लें।
इस मास्क को बालों में लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। बालों को ठंडे पानी से धोएं और शैम्पू कर लें।

पिपरमेंट ऑयल स्‍कैल्‍प को मजबूती देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
अंडे बालों को ग्‍लोइंग बना सकता है,लेकिन सही इस्तेमाल से। चित्र: शटरस्‍टॉक ।

3. अंडे का योक और जैतून का तेल

अंडे के योक में प्रोटीन, फैटी एसिड और विटामिन ए, डी और ई होते हैं। यह सभी पोषक तत्व बालों के विकास में सहायक हैं और बालों का झड़ना भी रोकते हैं। जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑइल बालों को मजबूती देता है और उन्हें सॉफ्ट बनाता है।
कैसे बनायें
दो अंडों के योक को दो चम्मच जैतून के तेल के साथ मिलाएं। इसमें एक कप पानी डालें और इस मिश्रण को बालों में लगाएं।
इसे 15 से 20 मिनट रखने के बाद शैम्पू से धो डालें।

4. अंडा, एलोवेरा और जैतून का तेल

अंडे और एलोवेरा मिलकर बालों को मजबूती देते हैं और ऑलिव ऑयल बालों को सॉफ्ट बनाता है। एलोवेरा बालों को हाइड्रेट भी करता है और इस मास्क के इस्तेमाल से आपके बाल थिक नजर आते हैं।
कैसे बनाएं
एक कटोरे में 2 से 3 चम्मच अंडे का योक लें जिसमे 4-5 चम्मच एलोवेरा जेल लगाएं। एक चम्मच जैतून का तेल लें और उसे इस मिश्रण में मिलाने से पहले हल्का गुनगुना कर लें।
इस मास्क को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। जड़ों पर खास ध्यान दें। इसे 30 मिनट तक रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

बालों के लिए अंडे के फायदे। चित्र: शटर स्‍टॉक

5. अंड, नींबू और दही का मास्क

यह मास्क आपको झड़ते बालों की समस्या से निजात दिलाएगा। नींबू का रस आपकी स्कैल्प को साफ करेगा और डैन्ड्रफ से छुटकारा दिलाएगा। वहीं अंडा और दही बालों को स्वस्थ बनाएंगे। दही भी प्रोटीन का अच्छा स्रोत है जो बालों का गिरना कम करके उन्हें चमक देता है।
कैसे बनाएं
एक अंडा, 3 से 4 चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस एक कटोरे में मिक्स करें। इसे स्कैल्प पर लगाएं।
मास्क को आधे से एक घण्टे लगा रहने दें और फिर शैम्पू कर लें।
इन अंडे के चमत्कारी मास्क को इस्तेमाल करके देखें, आपको तीसरे इस्तेमाल से ही असर नजर आने लगेगा।

  • 85
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख