त्योहार के दिन खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए आप कई तरह के मेकअप का प्रयोग बालों पर करती हैं। ये आपको स्टाइलिस्ट लुक देते हैं। पर जैसे इन्हें अल्पाई करने से पहले ध्यान रखना होता है, उसी तरह स्टाइलिंग के बाद भी आपको अपने बालों का विशेष ध्यान रखना होगा। यदि हेयर स्टाइलिंग और मेकअप को आप सोने से पहले नहीं उतारेंगी तो ये आपके बालों को खराब कर देगा। इससे आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। इसलिए रात में सोने से पहले बालों की उचित देखभाल (hair care tips after styling) जरूरी है।
जिस तरह चेहरे से मेक अप उतारना जरूरी है, उसी तरह बालों से मेकअप उतारना भी आवश्यक है। सबसे पहले गहने और चेहरे के मेकअप उतार कर कोई ढीला कपड़ा या नाईट गाउन पहन लें। आपने अब तक जिस तरह अपनी स्किन से केमिकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स को एक-एक कर उतार लिया होगा। ठीक उसी तरह बालों पर इस्तेमाल किये गये हेयर स्प्रे, जेल आदि को भी हटा लें। हेयर स्प्रे और जेल बालों की ग्रोथ पर बुरा प्रभाव डालते हैं।
हम नानी- दादी के जमाने से सुनते आये हैं कि रात में सिर और बालों पर पानी डालने से सर्दी-खांसी हो सकती है। इसलिए दिन में बालों को साफ करें। हालांकि यह सच नहीं है। हेयर और स्किन एक्सपर्ट अमिता पठानिया बताती हैं कि रात में बाल धोने से नहीं, बल्कि बालों को गीला रखकर सोने से सर्दी-जुकाम होने का खतरा बनता है।
इसलिए रात में बालों को साफ कर सकती हैं। यदि ठंड का मौसम है, तो पानी हल्का गुनगुना या नार्मल रखें। आप पाएंगी कि धोने के बाद स्कैल्प से निकला नेचुरल ऑयल बालों को सॉफ्ट बना रहा है।
कम से कम सोने से 2 घंटे पहले बालों को धोएं। ताकि बिस्तर पर जाने से पहले बाल नेचुरली सूख जाएं।
बाल सुखाने के लिए ड्रायर का प्रयोग नहीं करें। इससे बाल रूखे हो सकते हैं।
अमिता पठानिया बताती हैं, ‘यदि बाल लंबे हैं, तो उन्हें खुला नहीं छोड़ें। इससे बाल उलझकर टूट सकते हैं। बालों को बहुत कस कर भी नहीं बाधें। इससे भी स्कैल्प के आयल प्रोडक्शन को नुकसान पहुंच सकता है। बाल लंबे हैं, तो हल्के हाथों से ढीली छोटी बनायें। बाल छोटे हैं, तो खुला छोड़ें।‘
कम से कम सप्ताह में दो दिन पिलो कवर बदलें। कई बार कवर से भी बालों और स्कैल्प में इन्फेक्शन फैलता है। संभव हो तो कॉटन के कवर की बजाय सिल्क कवर का प्रयोग करें। इससे बाल कम टूटते हैं।
यदि त्योहार के कारण आपने बहुत दिनों से बालों में तेल नहीं लगाया है, तो जरूर लगायें। सुबह बालों को धो लें।
हेयर और स्कैल्प के पोषण के लिए बालों में तेल लगाना जरूरी है। मौसम बदलने पर नारियल या सरसों का तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़ें :- वेट लॉस के लिए कीटो डाइट ले रही हैं, तो जान लें कुछ जरूरी बातें
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।