वाइन से वोडका तक : ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह करें चेहरे पर अल्कोहल का इस्तेेमाल

ज्यादा शराब पीना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए थोड़ा सा अल्कोहल अपने ब्यूटी रूटीन के लिए भी बचा कर रखें। चेहरे पर अल्कोेहल के इस्तेमाल का जादुई असर देखने में आता है।
शराब पीने की बजाए इसे चेहरे पर इस्तेमाल करना शुरू करें, वाकई फायदा होगा। चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 28 Apr 2022, 12:40 pm IST
  • 88

अल्कोहोल शायद आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा ऑप्शन ना हो, पर जब आप इन्हें क्लींजर, टोनर या फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल करती हैं। तो बदले में आपको ग्लोइंग स्किन मिलती है।

सभी कहते हैं कि शराब सेहत के लिए हानिकारक है। इसके सेवन से पहले तो हमें मज़े आते है। पर बाद में हैंगओवर से हमारी हालत खराब हो जाती है। निश्चित रूप से यह आपको एन्जॉय करने का मौका देती है। लेकिन यह आपके लिवर पर भी सीधे अटैक करती है। असल में दो धारी तलवार है शराब।

लेकिन हम जिस तरह वाइन के इस्ते माल की बात कर रहे हैं, वहां इसका कोई साइड इफैक्टे नहीं है। बल्कि फायदे ही फायदे हैं। यकीन इसे कई लोगों ने मानिए इसका प्रयोग अपनी त्वचा पर किया है। बहुत ही कम समय में इससे ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है।

इसे इस्तेमाल करने के बाद अपने चेहरे की चमक को देख कर आप भी हैरान रह जाएंगी। इसके परिणाम निश्चित रूप से बहुत खूबसूरत हैं। इतना, कि आप इसे अपने ब्यू।टी केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

1. वाइन:

पिछले कुछ समय से वाइन फेशियल (facial) काफी चर्चा में है। कहा जाता है कि वाइन फेशियल से त्वचा के रंग में भी निखार आता है। इतनी जानकारी काफी है, वाइन फेशियल को ट्राय करने के लिए। यह तो सस्ता, आसान, कम समय में ही घर में उपलब्ध होने वाला उत्पाेद है।

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट का शुक्रिया। इससे न सिर्फ त्वचा को चमकदार बनाया जा सकता है, बल्कि डेड स्किन भी हट जाती है। रेड वाइन में बड़ी मात्रा में पॉलीफेनोल रेसवेराट्रॉल नामक केमिकल होता है जो कि त्वचा पर पड़े सभी अवांछित दाग धब्बों को हटा देता है। इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा पर से एक्ने भी कम हो जाते हैं।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

इस तरह करें प्रयोग:
एक बाउल में थोड़ी सी वाइन डालें, अब एक कॉटन के टुकड़े को उसमें भिगो कर अपने चेहरे पर अप्लाई करें। लगभग 15 मिनट के बाद उसे धो दे। आप फर्क खुद ही महसूस करेंगी।

चेहरे पर निखार के लिए अब अल्कोहल का भी इस्तेेमाल कर सकती हैं आप। चित्र : शटरस्टॉक

2. वोडका:

वोडका कमाल का क्लींजर या मेकअप रिमूवर साबित हो सकता है। 1 चमच्च वोदका में 2 चम्मच पानी मिलाकर उसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाकर आप अपना चेहरा साफ कर सकती हैं। यह वोडका क्लींजर आपकी मृत पड़ी त्वचा के पोर्स को खोलकर उसे सांस लेने में मदद करेगा।

3. रम:

रम को आप डायलुटेड फॉर्म में ही उपयोग करें। अगर आप ऐसा नही करेंगे तो इससे आपकी त्वचा में जलन और रैशेस भी हो सकते हैं। दो भाग पानी और एक भाग रम लेकर कॉटन में भिगोकर चेहरे पर लगाइये।

रम सिर्फ आपकी डेड स्किन को ही नही हटाता, बल्कि ड्राई पैचेस को भी हटाता है। रम उन बैक्टीरिया को भी मार देता है जो आपकी त्वचा में एक्ने बनाते हैं।

4. बीयर:

बीयर ने तो अपने आपको बहुत पहले ही साबित कर दिया है। बालों पर पड़ने वाले इसके अद्भुत प्रभावों को कौन नहीं जानता होगा। तो बस पहले ही की तरह इसे कॉटन में भिगो कर अपने चेहरे पर लगा लीजीए।

यह सभी प्रयोग आपकी त्वचा को बहुत अच्छा महसूस करवाएंगे और ऐसा होने पर हमारे भीतर एक आत्मविश्वास जागता है।

  • 88
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख