अलसी के बीजों से तैयार ये 5 फेस पैक लौटा सकते हैं आपके चेहरे का खोया निखार

बारिश के दिनों में ज्यादातर लोगों को स्किन इचिंग, रेडनेस और स्किन डलनेस का सामना करना पड़ता है।इससे राहत पाने के लिए अलसी से तैयार फेसपैक बेहद कारगर साबित होता है। जानते हैं अलसी के बीज त्वचा का कैसे रखते हैं ख्याल
Flaxseed face pack ke fayde
अलसी के बीज में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इसमें मौजूद फैटी एसिड से त्वचा का लचीलापन बना रहता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 3 Aug 2024, 02:00 pm IST
  • 141

ढ़ेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर अलसी के बीज (flaxseeds benefits) अक्सर लोग खाने के लिए इस्तेमाल करते है। मगर इसमें मौजूद खूबियां स्किन केयर के लिए फायदेमंद साबित होती है। बारिश के दिनों में ज्यादातर लोगों को इचिंग, रेडनेस और स्किन डलनेस का सामना करना पड़ता है। इससे राहत पाने के लिए अलसी के बीज से तैयार फेसपैक (DIY flaxseeds face pack) बेहद कारगर साबित होता है। इससे स्किन के निखार को बढ़ाने के अलावा एजिंग (skin ageing) की समस्या से भी मुक्ति मिल जाती है। जानते हैं अलसी के बीज त्वचा (Flaxseed face mask) का कैसे रखते हैं ख्याल।

अलसी के बीज त्वचा का कैसे रखते हैं ख्याल (How do flax seeds take care of the skin)

प्लांट बेस्ड प्रोटीन से भरपूर अलसी के बीज (flaxseeds) में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इसमें मौजूद फैटी एसिड से त्वचा का लचीलापन बना रहता है। इसके अलावा अलसी के बीज के पाउडर (flaxseed powder) को चेहरे पर लगाने से अतिरिक्त ऑयल प्रोडक्टस को भी कम किया जा सकता है। डीप क्लींजिंग और एक्सफोलिएंटिंग गुणों से भरपूर अलसी के बीज को कई तरह से चेहरे पर अप्लाई किया जा सकता है।

इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बताती हैं कि स्किन को हेल्दी और क्लीन बनाए रखने के लिए अलसी के बीज से तैयार फेसपैक (flaxseed face pack) का प्रयोग किया जाता है। इससे स्किन की इलास्टीसिटी मेंटेन रहने के अलावा त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद फैटी एसिड से सीबम सिक्रीशन को रेगुलेट किया जा सकता है। इसके अलावा लार्ज पोर्स (lagre pores) की समस्या को हल करके त्वचा को किसी भी प्रकार की एलर्जी से बचाने में भी मदद मिलती है।

DIY flaxseed face pack kaise lagayein
अलसी के बीज से तैयार फेसपैक से स्किन की इलास्टीसिटी मेंटेन रहने के अलावा त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद मिलती है।

जानते हैं अलसी के बीज को चेहरे पर अप्लाई करने की टिप्स

1. मुहासों की समस्या को अलसी, नींबू और शहद से करें दूर

अलसी के बीज में एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है। इससे स्किन पर बढ़ने वाले इंफेक्शन की रोकथाम की जा सकती है। इसके लिए 1 चम्मच अलसी के बीज को सोक कर दें। अब अलसी के बीज के पानी को बिना फैकें उसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा पर बढ़ने वाले एक्ने की समस्या को कम किया जा सकता है। 5 से 7 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे पर को धो दें।

2. अलसी और चावल का आटा से स्किन की लोच को रखें बरकरार

त्वचा को एजिंग के प्रभावों से बचाने के लिए 1 चम्मच अल्सी के बीज को पानी में डालकर गैस पर 1 से 2 मिनट तक गर्म करें। जब अलसी की जेल तैयार हो जाएं, तो उसे ब्लैंड करके उसमें चावल का आटा मिला दें। अब इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए अप्लाई करें। उसके बाद चेहरे पर हाथों से मसाज करके चेहरे को धो दें।

3. झाइयों को अलसी, दही और दालचीनी से करें रिमूव

त्वचा में बढ़ने वाली मेलेनिन की मात्रा से स्किन पगिमेंटेशन की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में स्किन में कोलेजन की मात्रा को बरकरार रखने के लिए दही में अलसी के बीज को डालकर कुछ देर के लिए रख दें। 1 मिनट के बाद उसमें दालचीनी पाउडर मिलाकर ब्लैंड कर दें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। इसकी थिन लेयर को 10 मिनट तक लगे रहने दें और फिर चेहरे को धो दें। सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा क्लीन और ग्लोई बन जाती है।

flaxseed face pack kaise lagayein
त्वचा में बढ़ने वाली मेलेनिन की मात्रा से स्किन पगिमेंटेशन की समस्या बढ़ने लगती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. स्किन को मुल्तानी मिट्टी, शहद और अलसी के बीज से करें डिटॉक्स

अलसी के बीज को पानी में डालकर 10 मिलट के लिए भीगने के लिए रख दें। अब उसमें मुल्तानी मिट्टी, शहद और आवश्यसकतानुसार गुलाब जल को मिला दें। इस पेस्ट को ब्लैण्ड करके चेहरे पर लगाएं और 10 मिनअ के लिए लगा रहने दें। उसके बाद हथेलियों पर पानी लेकर हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरे को क्लीन कर लें। इससे त्वचा की क्लीनिंग में मदद मिलती है।

5. स्किन के ग्लो को अलसी के बीज और ओट्स से बढ़ाएं

इसके लिए अलसी के बीज को पानी में 30 मिनट के लिए भिगोकर रखें। उसके बाद ओटमील पाउडर में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें। इससे डेड स्किन सेल्स की समस्या से बचा जा सकता है। इससे त्वचा का निखार बढ़ता है और स्किन क्लीन और हेल्दी बन जाती है।

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख