scorecardresearch

क्या आपने कभी बनाई है डेजी फ्लावर से मॉइश्चराइजिंग क्रीम? स्किन में नेचुरल ग्लो के लिए जरूर ट्राई करें ये DIY क्रीम

बहार के मौसम में आप भी अपने आसपास ढेर सारे फूल देख रही होंगी। पहले वैलेंटाइन्स वीक और अब उसके बाद धार्मिक आयोजनों में भी फूलों का खूब इस्तेमाल हो रहा है। तो क्यों न इनका इस्तेमाल स्किन पर निखार लाने के लिए किया जाए।
Published On: 19 Feb 2023, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
diy daisy flower moisturizer
नेचुरल प्रोडक्ट आपकी स्किन के लिए इस साल भी ट्रेंड में रहेंगे। चित्र एडॉबीस्टॉक।

एक्ने, पिंपल, एजिंग, ब्रेकआउट, इत्यादि जैसी समस्याएं सभी महिलाओं की परेशानी का कारण बन चुकी है। वहीं इनसे निपटने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट असल में इन समस्याओं को उत्तेजित करते हैं। जिसकी वजह से त्वचा काफी डल हो जाती है वहीं इनसे रिकवर करना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमेशा केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह घर पर बने पोषक तत्वों से भरपूर स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। क्योंकि प्राकृतिक तत्वों से घर पर तैयार किए गए प्रोडक्ट्स चेहरे पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं छोड़ते।

इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, पोषक तत्वों से भरपूर डेजी यानी की गुलबहार के फूलों से बने मॉइश्चराइजिंग क्रीम की आसान सी रेसिपी (diy daisy flower moisturizer)। उचित लाभ प्राप्त करने के लिए इन्हें नियमित रूप से त्वचा पर अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें : नेचुरल ग्रे हेयर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो 5 टिप्स होंगे आपके लिए मददगार

इसे तैयार करने के लिए आपको चाहिए

गुलबहार (daisy)
बादाम का तेल
एलोवेरा जेल
केसर

केसर सर्दियों में बहुत लाभदायक है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅॅक
ग्लोइंग स्किन के लिए केसर सबसे बेहतरीन इंग्रीडिएंट है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅॅक

इस तरह बनाएं ये क्रीम

2 से 3 गुलबहार यानी कि डेजी के फूल को सूखा लें।

बादाम के तेल और डेजी को एक साथ ग्राइंड कर लें।

अब इसे एक बाउल में ट्रांसफर कर लें। फिर माइक्रोवेव या गैस पर रख कर 2 से 3 मिनट के लिए इसे गर्म कर लें।

अब इस मिश्रण को सूती कपड़े में डालें और इसके तेल को बाहर निकाल लें।

तेल में ऐलोवेरा जेल और केसर के कुछ धागे डाल कर इन्हें अच्छी तरह मिला लें।

इसे तब तक मिलाती रहें जब तक कि एक स्मूद पेस्ट तैयार न हो जाये।

अब इसे किसी जार में स्टोर करके रख लें।

उचित परिणाम के लिए इसे नियमित रूप से अपनी त्वचा एवं हाथों पर अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें : सनटैन से खो गया है चेहरे का नेचुरल ग्लो, तो जरूर ट्राई करें ये 4 तरह के टैन रिमूवल होममेड फेस मास्क

इस तरह त्वचा के लिए फायदेमंद है नेचुरल मॉइस्चराइजर

1. ड्राइनेस में कारगर है

जरूरत से ज्यादा ठंड हो या गर्मी त्वचा को ट्राई कर देती हैं। वहीं कई अन्य एनवायरमेंटल फैक्टर्स भी हैं जिसकी वजह से त्वचा रूखी और बेजान पड़ जाती है। ऐसे में इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान करते हुए स्किन को एक स्मूद टेक्सचर प्रदान करता है।

2. एजिंग की समस्या में कारगर

जब त्वचा पूरी तरह हाइड्रेटेड रहती है, तो यंग और ग्लोइंग नजर आती है। इसके साथ ही यह त्वचा पर नजर आने वाले एजिंग साइन जैसे कि रिंकल और फाइन लाइन को समय से पहले आने से रोकता है।

yaha hai aging hone ke mukhy karan
एजिंग की समस्या में कारगर है। चित्र : शटरस्टॉक

3. एक्ने की समस्या में कारगर है

ऑयली स्किन पर एक्ने की समस्या बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में आमतौर पर लोग एक्ने की समस्या में ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से मना करते हैं। यदि स्किन पूरी तरह से हाइड्रेटेड रहती है, तो आपकी त्वचा आवश्यकता अनुसार ऑयल प्रोड्यूस करती है। ऐसे में एक्ने, पिंपल और ब्रेकआउट की समस्या कई हद तक नियंत्रित रहती है।

4. त्वचा को दे प्राकृतिक निखार

नियमित रूप से त्वचा पर इस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल आपकी स्किन को पर्याप्त नमी प्रदान करता है। साथ ही इसमें कई ऐसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा में अंदर से निखार लाते हैं।

यह भी पढ़ें : नाक के पास बन रही फाइन लाइंस दिखा रही हैं ओवरएज, तो करें ये फेशियल मसाज

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख