लंबे, काले और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन धूल, मिट्टी, प्रदूषण और कम समय या व्यस्तता के कारण बालों का सही तरह से ख्याल रखना बेहद मुश्किल हो जाता है। बालों की देखरेख करना बेहद जरूरी है। बालों की सेहत के लिए लोग महंगे और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स की मदद लेते हैं। लेकिन ये आपको मनचाहे रिजल्ट नहीं देते हैं। अगर आप चाहें तो नेचुरल चीजों से भी बालों की देखभाल कर सकती हैं। ये चीजें आपके बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। इसकी मदद से आप अपने बालों का झड़ना कम कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि घर पर किस तरह से आप शिकाकाई शैंपू तैयार (shikakai shampoo at home) कर सकती हैं। इससे बालों का झड़ना कम होने के साथ-साथ बाल पहले से ज्यादा खूबसूरत हो जाएंगे।
इस शैंपू को लगाने के कई फायदे हैं इससे आपके बालों को जरूरी पोषण मिलेंगे और आपके बाल प्राकृतिक रूप से घने और लंबे बने रहेंगे।
शिकाकाई में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ई और विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो आपके बालों को चमकदार और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। शिकाकाई शैम्पू (shikakai shampoo at home) लगाने से बाल मुलायम और शाइनी हो जाते हैं।
ये एंटीफंगल और रोगाणुरोधी होता है यही कारण है कि प्राकृतिक गुणों से भरपूर शिकाकाई शैंपू लगाने से आपको रूसी से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ये आपके सिर और बालों को हेल्दी और खुजली से राहत दिलाने के साथ जूँ और बैक्टीरिया को भी दूर करने में मदद करता है।
विटामिन सी और कोलेजन का मिश्रण इसमें बेहद अहम भूमिका निभाता है। कोलेजन आपकी स्किन और बालों के रोम में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है। शिकाकाई में पाया जाने वाला विटामिन सी आपके बालों को पोषण देने को साथ ही आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है।
ऑक्सीडेटिव तनाव जो आपके बालों को समय से पहले सफेद होने का मुख्य कारण है। इससे आपके बालों को पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं। जो आपके समय से पहले सफेद हो रहे बालों को रोकने में मदद करता हैं। शिकाकाई में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, इसलिए शिकाकाई का शैम्पू (shikakai shampoo at home) लगाने से आपके बालों को सफेद होने से बचा सकते हैं।
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन आपके बालों को कमजोर और टूटना कम करने में मदद करते हैं। यह आपके बालों को नुकसान पहुंचाने वाले कणों को रोकते है और बालों का झड़ना कम करते है साथ ही बालों को हेल्दी बनाते हैं।
इसमें सैपोनिन पाया जाता है जो पानी के साथ मिलाने पर झाग बनाता है और यही कारण है कि ये प्राकृतिक शैंपू के लिए सही है। शिकाकाई शैम्पू (shikakai shampoo at home) और साबुन की तरह अच्छे से सफाई करने में मदद करता है। ये आपके बालों से प्राकृतिक तेलों को हटाए बिना ही गंदगी और अशुद्धियों को हटा देता है और सही से सफाई करता है।
शिकाकाई – 100 ग्राम
मेथी दाना – 20 ग्राम
रीठा – 100 ग्राम
सूखा आंवला – 100 ग्राम
करी पत्ता – 10 – 15
नीम का पत्ता – 10-15
रोजमेरी – 20 ग्राम
शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 1-2 गिलास पानी लें।
अब उसमें 100 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम आंवला और 100 ग्राम रीठा, मेथी दाना 20 ग्राम, करी पत्ता और नीम का पत्ता 10-15 डाल कर आप इसे रातभर के लिए भिगोकर रख दें।
अगले दिन इसे अपने हाथों से मसलते हुए बीज और गूदे को अलग-अलग कर लें। आप इसे मिक्सर जार में पीस भी सकती हैं। अगर आप इसे पीस नहीं रही हैं तो आप इसे हाथों से तब तक रगड़ें जब तक आंवला और रीठा का पानी झागदार न हो जाए।
इसको आंच पर चढ़ा दें और इसमें रोजमेरी मिला दें। अगर आप चाहें तो बिना रोजमेरी के भी इस शैंपू को बना सकती हैं।
कुछ देर पकाने के बाद इसे छानकर पानी को अलग कर लें।
आप इसे शैंपू की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं या इसके पानी में 1/4 कप कोई भी शैंपू मिला दें।
शैंपू को मिलाने से ये मिश्रण गाढ़ा हो जाता है। अब अच्छे से मिला लें और तैयार है आपका शिकाकाई वाला शैंपू।
यह भी पढ़ें-बाल उम्र से पहले सफेद हो चुके हैं या होने वाले हैं, तो ये 7 चीजें हैं आपके लिए
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।