scorecardresearch

Shikakai shampoo: घर पर तैयार करें शिकाकाई शैंपू, काले, लंबे और घने बालों का सपना होगा पूरा

शिकाकाई को पुराने समय से ही बालों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इस शैंपू का इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना बंद हो सकता है, जिससे आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं। आप चाहें तो घर पर ही इससे शैंपू भी तैयार कर सकती हैं।
Updated On: 27 Feb 2025, 03:04 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Kishmish se balon ko fayda
किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट्स की उच्च मात्रा पाई जाती है, जिससे हेयरफॉल से राहत मिलती है। चित्र - अडोबीस्टॉक

लंबे, काले और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन धूल, मिट्टी, प्रदूषण और कम समय या व्यस्तता के कारण बालों का सही तरह से ख्याल रखना बेहद मुश्किल हो जाता है। बालों की देखरेख करना बेहद जरूरी है। बालों की सेहत के लिए लोग महंगे और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स की मदद लेते हैं। लेकिन ये आपको मनचाहे रिजल्ट नहीं देते हैं। अगर आप चाहें तो नेचुरल चीजों से भी बालों की देखभाल कर सकती हैं। ये चीजें आपके बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। इसकी मदद से आप अपने बालों का झड़ना कम कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि घर पर किस तरह से आप शिकाकाई शैंपू तैयार (shikakai shampoo at home) कर सकती हैं। इससे बालों का झड़ना कम होने के साथ-साथ बाल पहले से ज्यादा खूबसूरत हो जाएंगे।

होममेड शिकाकाई शैंपू के फायदे (Homemade shikakai shampoo benefits for hair)

इस शैंपू को लगाने के कई फायदे हैं इससे आपके बालों को जरूरी पोषण मिलेंगे और आपके बाल प्राकृतिक रूप से घने और लंबे बने रहेंगे।

1 शिकाकाई से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं

शिकाकाई में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ई और विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो आपके बालों को चमकदार और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। शिकाकाई शैम्पू (shikakai shampoo at home) लगाने से बाल मुलायम और शाइनी हो जाते हैं।

shikakai shampoo at home
शिकाकाई आपके बालों से प्राकृतिक तेलों को हटाए बिना ही गंदगी और अशुद्धियों को हटा देता है। चित्र – अडोबीस्टॉक

2 रूसी कम करता है

ये एंटीफंगल और रोगाणुरोधी होता है यही कारण है कि प्राकृतिक गुणों से भरपूर शिकाकाई शैंपू लगाने से आपको रूसी से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ये आपके सिर और बालों को हेल्दी और खुजली से राहत दिलाने के साथ जूँ और बैक्टीरिया को भी दूर करने में मदद करता है।

3 शिकाकाई बालों को मजबूत बनाता है

विटामिन सी और कोलेजन का मिश्रण इसमें बेहद अहम भूमिका निभाता है। कोलेजन आपकी स्किन और बालों के रोम में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है। शिकाकाई में पाया जाने वाला विटामिन सी आपके बालों को पोषण देने को साथ ही आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है।

benefits of shikakai
शिकाकाई आपके बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। चित्र – अडोबीस्टॉक

4 बालों के सफेद होने से बचाता है

ऑक्सीडेटिव तनाव जो आपके बालों को समय से पहले सफेद होने का मुख्य कारण है। इससे आपके बालों को पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं। जो आपके समय से पहले सफेद हो रहे बालों को रोकने में मदद करता हैं। शिकाकाई में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, इसलिए शिकाकाई का शैम्पू (shikakai shampoo at home) लगाने से आपके बालों को सफेद होने से बचा सकते हैं।

5 बालों का झड़ना कम करता है

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन आपके बालों को कमजोर और टूटना कम करने में मदद करते हैं। यह आपके बालों को नुकसान पहुंचाने वाले कणों को रोकते है और बालों का झड़ना कम करते है साथ ही बालों को हेल्दी बनाते हैं।

6 बालों की गहराई से सफाई करता है

इसमें सैपोनिन पाया जाता है जो पानी के साथ मिलाने पर झाग बनाता है और यही कारण है कि ये प्राकृतिक शैंपू के लिए सही है। शिकाकाई शैम्पू (shikakai shampoo at home) और साबुन की तरह अच्छे से सफाई करने में मदद करता है। ये आपके बालों से प्राकृतिक तेलों को हटाए बिना ही गंदगी और अशुद्धियों को हटा देता है और सही से सफाई करता है।

shikakai shampoo benefits for hair
आप इसे शैंपू की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। चित्र – अडोबीस्टॉक

घर पर शिकाकाई शैंपू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

शिकाकाई – 100 ग्राम
मेथी दाना – 20 ग्राम
रीठा – 100 ग्राम
सूखा आंवला – 100 ग्राम
करी पत्ता – 10 – 15
नीम का पत्ता – 10-15
रोजमेरी – 20 ग्राम

how to make shikakai shampoo
शिकाकाई शैंपू की मदद से आप अपने बालों का झड़ना कम कर सकती हैं। चित्र – अडोबीस्टॉक

नोट करें शिकाकाई शैंपू बनाने की विधि (How to make shikakai shampoo at home)

शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 1-2 गिलास पानी लें।
अब उसमें 100 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम आंवला और 100 ग्राम रीठा, मेथी दाना 20 ग्राम, करी पत्ता और नीम का पत्ता 10-15 डाल कर आप इसे रातभर के लिए भिगोकर रख दें।
अगले दिन इसे अपने हाथों से मसलते हुए बीज और गूदे को अलग-अलग कर लें। आप इसे मिक्सर जार में पीस भी सकती हैं। अगर आप इसे पीस नहीं रही हैं तो आप इसे हाथों से तब तक रगड़ें जब तक आंवला और रीठा का पानी झागदार न हो जाए।
इसको आंच पर चढ़ा दें और इसमें रोजमेरी मिला दें। अगर आप चाहें तो बिना रोजमेरी के भी इस शैंपू को बना सकती हैं।
कुछ देर पकाने के बाद इसे छानकर पानी को अलग कर लें।

आप इसे शैंपू की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं या इसके पानी में 1/4 कप कोई भी शैंपू मिला दें।
शैंपू को मिलाने से ये मिश्रण गाढ़ा हो जाता है। अब अच्छे से मिला लें और तैयार है आपका शिकाकाई वाला शैंपू।

यह भी पढ़ें-बाल उम्र से पहले सफेद हो चुके हैं या होने वाले हैं, तो ये 7 चीजें हैं आपके लिए

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
रूबी शुक्ला
रूबी शुक्ला

रूबी शुक्ला युवा हिंदी कंटेट क्रिएटर हैं। वे स्किन केयर, हेयर केयर, हेल्दी लाइफस्टाइल और पारंपरिक उपचार पद्धति के बारे में लिखती हैं।

अगला लेख