घुंघराले बाल आसानी से ड्राई हो जाते हैं, क्योंकि इनके क्यूटिकल्स टाइट नहीं होते। कर्ली बाल नमी को बरकरार नहीं रख पाते या फिर वातावरण से नमी को अवशोषित नहीं कर सकते और सूख जाते हैं। बारिश के मौसम में ऐसा इसलिए भी बार-बार होता है क्योंकि आप अपने कर्ली बालों को मैनेज करने के लिए इन्हें बार-बार धोती हैं। कर्ली बाल डिहाइड्रेशन की वजह से टूटते हैं, साथ ही जड़ों से कमजोर भी हो जाते हैं।”
उमस भरे मौसम और अन्य मौसमी परिवर्तनों के दौरान आपके बालों को मैनेजेबल और मजबूत बनाए रखने के लिए हमने बात की स्टाइल इन दिल्ली की ब्यूटी एक्सपर्ट सोनाली राठी से, जिन्होंने घुंघराले बालों को हाईड्रेट रखने को लेकर टिप्स साझा किए।
1 बालों की करें तेल मालिश
अपने रूखे बालों को मुलायम और नमीयुक्त बनाए रखने का सबसे आसान तरीका है कि आप गर्म तेल की मालिश को अपने कर्ली हेयर केयर का रेगुलर हिस्सा बना लें।
इसके लिए कई हेयर ऑयल हैं, लेकिन जैतून, बादाम और नारियल के तेल आपके लिए सबसे अच्छे हैं। ये तेल न केवल आपके बालों को कंडीशन करते हैं, बल्कि पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होते हैं। जो आपके बालों के पोर्स को पोषण देने में मदद करते हैं। गर्म तेल और इससे की गई मालिश आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन की गति तेज़ करती है। बेहतर रक्त प्रवाह बालों के पोर्स तक अधिक मात्रा में पोषक तत्व पहुंचाता है।
बाल पूरी तरह से प्रोटीन से बने होते हैं, यह मैक्रोन्यूट्रिएंट अंडे में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जिसके कारण सूखे, घुंघराले बालों को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है। अपने घुंघराले बालों को मैनेज करने के लिए अंडे के इस मास्क का इस्तेमाल करें।
एवोकाडो प्रोटीन और गुड फैट से भरपूर है। ये दोनों आपके घुंघराले बालों के लिए चमत्कारी साबित होंगे। प्रोटीन आपके बालों की मरम्मत और पोषण में मदद करता है। जबकि फैट उन्हें मॉइस्चराइज और कंडीशन करने में मदद करता है। ये आपके कर्ल को चिकना, मुलायम, चमकदार और मैनेज करने में आसान बनाते हैं।
घुंघराले बालों के लिए एलोवेरा जेल कई तरह से फायदेमंद होता है। इसमें वॉटर कन्टेंट भरपूर मात्रा में होता है जो आपके बालों के क्यूटिकल्स को गहराई से हाइड्रेट करता है. इससे आपके कर्ल चिकने, मुलायम और चमकदार के साथ हेल्दी भी हो जाएंगे।
एलोवेरा मिनरल्स , विटामिन, अमीनो एसिड और कई अन्य पोषक तत्वों से भी भरा होता है जो आपके बालों के रोम को पोषण देते हैं और बाद में मजबूत, स्वस्थ बाल उगते हैं।
तो देर किस बात की अपने कर्ल केयर रूटीन में ये चार मास्क शामिल कर पाइए मैनेजेबल और हाइड्रेटेड बाल आसानी से।
यह भी पढ़ें:डायबिटीज है और आलू खाने की शौकीन हैं, तो जानिए इसे आहार में शामिल करने का सही तरीका
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।