Smelly Feet Home Remedies : पसीना और गंदगी बनते हैं पैरों में बदबू का कारण, जानिए इससे छुटकारा पाने के उपाय

दिन भर जूतों में पैरों काे बंद रखना न केवल उन्हें सांस लेने से रोकता है, बल्कि उनमें बहुत ज्यादा पसीने और बदबू का कारण भी बनता है। इसलिए सही फुटवियर के साथ फुटकेयर टिप्स भी अपनाने जरूरी हैं।
सभी चित्र देखे pairo ki badbu se rahat pane ke liye pairo ki saf safayi ka dhyan rakhna bahut zaruri hai
पैरों की बदबू से राहत पाने के लिए पैरों की साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। चित्र : अडोबी स्टॉक
Shahnaz Husain Published: 27 Jun 2023, 08:55 pm IST
  • 190

गर्मियों में सबसे बड़ी समस्या पसीने की होती है। पैरों में सबसे ज्यादा कीटाणु जमा होते हैं और गंध (Smelly feet) बनती है। पसीने से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ को रोजाना साफ करना चाहिए। जिससे पैर से गंध न आए, पैर साफ व सुरक्षित रहें। पैरों को साफ करने का सबसे सही समय नहाने के दौरान का है। नहाते समय पैरों की सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। पर सिर्फ धोना ही काफी नहीं है। पैरों की सफाई और उन्हें सुंदर बनाए रखने के लिए कुछ और चीजों को भी फॉलो करना चाहिए। यहां फुट केयर के लिए उन्हीं टिप्स (Smelly Feet Home Remedies) के बारे में बात करते हैं।

क्यों आती है पैरों से बदबू (Smelly Feet Causes)

पैरों में सबसे ज्यादा गंदगी, दाग-धब्बे, बदबू और संक्रमण का जोखिम रहता है। इसलिए पैरोंं को सिर्फ धोना काफी नहीं है। धोने के बाद इन्हें अच्छी तरह सुखाना और मॉइश्चराइज करना भी जरूरी है। अगर आपके पैरों में ज्यादा पसीना आता है, तो पैरों में टैल्कम पाउडर लगाना फायदेमंद होगा। अगर आप बंद जूते पहनते हैं, तो जूतों के अंदर टेल्कम पाउडर छिड़क सकते हैं।

जूतों से बेहतर हैं चप्पल या खुले सैंडल 

गर्म मौसम में, चप्पल और खुले सैंडल सबसे अच्छे होते हैं, क्योंकि उससे पसीना वाष्पित हो जाता है। लेकिन, खुले फुटवियर में गंदगी ज्यादा जमती है, इसलिए पैरों की स्वच्छता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। दिन भर के बाद पैरों को ठंडे पानी में भिगोएं, जिसमें थोड़ा सा नमक मिला हो। इसमें कुछ देर पैरों को डुबोकर रखने से पैरों की बदबू और गंदगी दोनों दूर हो सकते हैं।

Foot care ke liye in expert tips ko dhyan me rakhen
पैरों से बदबू या पसीना ज्यादा आता है तो सफाई का विशेष ध्यान देना होगा। चित्र शटरस्टॉक

घर पर भी कर सकती हैं पैडीक्योर 

अपने पैरों को गर्म पानी में भिगोएं, थोड़ा सा हर्बल शैम्पू, सूरजमुखी या जैतून का तेल और मोटा नमक मिलाएं। 15 मिनट के लिए भिगो दें। फिर नाखूनों को ब्रश से साफ कर लें। एड़ियों और तलवों के किनारों पर झामे का इस्तेमाल करें। मेटल स्क्रबर से बचें या फिर किसी खुरदरे तौलिये या लूफा से पैरों को स्क्रब करें। फिर पैरों को साफ पानी से धो लें और तौलिए से सुखाएं।

इस तरह करें पैरों को स्क्रब 

पैरों को स्क्रब ट्रीटमेंट दें। पिसे हुए बादाम को दही, थोड़ी सी चीनी और एक चुटकी हल्दी के साथ मिलाएं। इसे पैरों पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद, सर्कुलर मूवमेंट के साथ स्किन पर धीरे-धीरे रगड़ें। पानी से धो लें। फिर जैतून या सूरजमुखी के तेल से पैरों की मालिश करें। एक नम तौलिये से अतिरिक्त क्रीम पोंछ दें। 50 मिली गुलाब जल में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाएं। पैरों पर लगाएं। आधे घंटे के लिए लेट कर आराम करें। इसे सादे पानी से धो लें।

यहां पैरों के लिए कुछ घरेलू उपचार दिए गए हैं (Foot care tips)

फुट लोशन: बराबर मात्रा में गुलाब जल, खीरे का रस और नींबू का रस मिलाएं। पैरों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं, नींबू का रस मिलाकर पैरों पर लगाएं। दस मिनट तक लगा रहने दें और पानी से धो लें। अपने टैल्कम पाउडर में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर पैरों पर लगाएं।

कूलिंग फुट बाथ : ठंडे पानी में गुलाब जल, नींबू का रस और यू डी कोलोन मिलाकर पैरों को इसमें डुबोएं। यह पैरों का ठंडा, साफ रखता है और गंध को दूर करता है। चार बड़े चम्मच पानी या गुलाब जल में टी ट्री एसेंशियल ऑयल की 4 बूंदें मिलाएं। पैरों पर लगाएं।

कूलिंग मसाज ऑयल: 100 मिलीलीटर जैतून का तेल लें और इसमें 2 बूंद यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल, 2 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और 3 बूंद खस या रोज एसेंशियल ऑयल मिलाएं। मिलाकर एयरटाइट जार में भरकर रख लें। इससे पैरों की मालिश करें। यह स्किन को ठंडा और सुरक्षित रखता है।

janiye foot care tips
पैरों को मुलायम और कोमल बनाए रखने के लिए आप घर पर भी कुछ उपाय कर सकती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

चलते-चलते

पैरों की देखभाल बहुत जरूरी है, क्योंकि हम उनसे बहुत कुछ करते हैं। हम हर तरह के फुटवियर पहनते हैं और हर तरह की सतह पर अपना वजन उठाते हैं। पैरों की समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे खराब फिटिंग के जूते, खराब मुद्रा, थकान और नियमित देखभाल न करना। नियमित व्यायाम के साथ दैनिक देखभाल वास्तव में इन समस्याओं से निपटने में मदद कर सकती है।

पैरों के लिए सबसे अच्छा व्यायाम घास पर नंगे पैर चलना है। एक और व्यायाम है सीधे खड़े होना, पैरों को आगे की ओर करते हुए, अपने आप को पंजों पर उठाना और फिर अपने आप को वापस नीचे करना। इससे आर्च मजबूत होते हैं।

यह भी पढ़ें – skin care for 30s : अर्ली एजिंग से बचना है, तो 30 की उम्र से ही फॉलो करें स्किन केयर के ये 5 स्टेप्स

  • 190
लेखक के बारे में

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India. ...और पढ़ें

अगला लेख