कोरियन ग्लास स्किन की चाहत भला किसे नहीं होगी। प्राकृतिक चमक और दाग-धब्बों से मुक्त त्वचा पर किसी तरह के मेकअप उत्पाद की आवश्यकता नहीं होती, वे ऐसीही बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। परंतु आज की बदलती लाइफस्टाइल, गलत खानपान और त्वचा पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के अधिक इस्तेमाल से त्वचा की प्राकृतिक चमक कम होती जा रही। यदि आपको भी कोरियन स्किन की चाहत है, तो इन 6 स्टेप्स को जरूर अपनाएं। 6 स्टेप कोरियन फेशियल (Korean facial for glowing skin) की मदद से आपको ग्लास स्किन प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। तो फिर देर किस बात की आज ही करें कोरियन फेशियल (Korean facial for glowing skin)।
फेशियल के स्टार्टिंग स्टेप्स में, सबसे पहले त्वचा को क्लिंज करने की आवश्यकता होती है। क्लींजिंग के लिए 1 चम्मच चावल के आटे को 1/4 कप गर्म दूध के साथ मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह मिलाकर, त्वचा पर अप्लाई करें। उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए त्वचा को क्लीन करें। 5 मिनट तक त्वचा को अच्छी तरह से मसाज देने के बाद, उसे सामान्य पानी से या गिले सूती कपड़े से साफ कर लें।
इस प्रकार त्वचा की गंदगी निकल जाएगी और पोर्स भी खुल जाएंगे। जिससे आगे की प्रक्रिया के दौरान त्वचा को साफ करना अधिक आसान हो जाएगा। वहीं दूध त्वचा में नमी जोड़ने में मदद करेगी। क्लींजिंग प्रोसेस को भूलकर भी नजरअंदाज न करें।
फेशियल के दौरान त्वचा को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है। इससे डेड स्किन सेल्स निकल आते हैं, और त्वचा पर एवं पोर्स के अंदर जामी अशुद्धियां भी आसानी से बाहर आ जाती हैं। इस प्रकार त्वचा में नए सेल्स के निर्माण में भी मदद मिलती है। जिससे आपकी स्किन लंबे समय तक यंग एवं ग्लोइंग नजर आती हैं। कोरियन स्टाइल स्क्रब तैयार करना बेहद आसान है। इसे बनाने में कुछ सामान्य सामग्रियों का इस्तेमाल करना है, जो आपके आसपास आसानी से उपलब्ध होती हैं।
स्क्रब तैयार करने के लिए एक चम्मच चावल का दरदरा आटा लें, अब इसमें शहद और एलोवेरा जेल ऐड करें। इन्हें एक साथ मिलाकर अपनी त्वचा पर अप्लाई करें। फिर सूती कपड़े की मदद से त्वचा को हल्के हाथों से रगड़ना है। इस प्रकार ये मिश्रण त्वचा से अशुद्धियों के साथ ही डेड स्किन सेल्स को हटाने में आपकी मदद करेगा। 5 मिनट तक कपड़े से हल्का-हल्का त्वचा को स्क्रब करने के बाद इन्हें हाथों से मिला लें। अब सामान्य पानी या साफ गीले कपड़े से त्वचा को क्लीन कर लें।
फेशियल के दौरान स्टीम लेना एक महत्वपूर्ण स्टेप माना जाता है। स्टीम आपकी स्किन पोर्स को पूरी तरह से खोल देता है, और अशुद्धियों को बाहर निकाल देता है। इस प्रकार स्टीम लेने से आपकी स्किन तरोताजा हो जाती है। एक कंटेनर में पानी डालें, साथ में हल्दी, तुलसी, पुदीना, आदि डालकर पानी को अच्छी तरह से उबाल लें। अब टॉवेल से चेहरा ढककर स्टीम लेना है। इस प्रकार 5 मिनट तक स्टीम लें, जब तक त्वचा से पसीना न आ जाए। फिर किसी साफ कपड़े से स्किन को साफ कर लें, या कॉटन बॉल का भी उपयोग कर सकती हैं।
त्वचा को स्टीम देने के बाद मसाज देना बेहद जरूरी है, जिसके लिए आपको फ्लैक्स सीड यानी कि अलसी के बीज की। आवश्यकता होती है। अलसी की बीज कोरियन स्किन केयर का एक बेहद प्रभावी नुस्खा मानी जाती है। मसाज देने से त्वचा के सेल्स एक्टिवेट हो जाते हैं। वहीं त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ जाता है, जिससे त्वचा को पर्याप्त पोषण और ऑक्सीजन प्राप्त करने में मदद मिलती है। इससे आपकी त्वचा में प्राकृतिक ग्लो बरकरार रहता है।
मसाज जेल बनाने के लिए आपको सबसे पहले अलसी के बीज को एक कप पानी में डालकर उबाल लेना है। इसे तबतक उबालें, जब तक कि पानी गाढ़े जेल में न बदल जाए। अब जेल में एक विटामिन ई का कैप्सूल डालें, और इन्हें आपस में एक साथ मिक्स कर लें। त्वचा पर अप्लाई करें और 5 से 7 मिनट तक स्किन को मसाज दें। इन्हें अच्छी तरह मिलाएं, जब तक ये त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित न हो जाए। फिर इन्हें इसी तरह से छोड़ दें, इन्हें साफ करने की आवश्यकता नहीं है।
अब मसाज के बाद अपने स्किन पर सीधा फेस पैक अप्लाई करना है, जिससे त्वचा में अतिरिक्त पोषण और नमी ऐड हो जाती है। साथ ही बची हुई अशुद्धियां भी चेहरे से निकल आती हैं। पके हुए चावल को अच्छी तरह मसल लें, या आप चाहें तो इसे ग्राइंड कर सकती हैं। फिर इसमें शहद और ऐलोवेरा जेल ऐड करें। इन्हें एक साथ अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर सामान्य रूप से सभी ओर अप्लाई करें। 10 से 15 मिनिट तक लगाए रखें, फिर आखिर में सामान्य पानी से त्वचा को साफ कर लें।
चावल के पानी में कई ऐसी महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता पाई जाती है। विशेष रूप से इसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो त्वचा को प्रदूषण और सूरज के हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचाते हैं। इसके अलावा फर्मेंटेड राइस, वॉटर पिगमेंटेशन को कम करती है, और स्किन डलनेस को रोकती है। इसके साथ ही यह पिंपल और उसके दाग धब्बों को भी हल्का करने में मदद करती है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन भी कोरियन स्किन जैसी चमकदार हो सकती है।
राइस टोनर बनाना बेहद आसान है। आपको चावल को भिगोकर रात बाहर के लिए छोड़ देना है और अगली सुबह इसकी पानी का उपयोग कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर चावल को पानी में उबालकर इसका पानी अलग निकाल कर भी उस पानी को टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल के पानी में ग्लिसरीन या विटामिन ई का टैबलेट ऐड करें, और इसे कॉटन बॉल की मदद से अपनी त्वचा पर अप्लाई करें।
नोट : इस स्टेप के साथ आपका फेशियल पूरा हो जाएगा। अब लगभग 8 घंटों तक त्वचा पर साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना है। इसका पूरा ध्यान रखें, अन्यथा आपकी पूरी मेहनत खराब हो सकती है। वहीं त्वचा को प्राप्त हुई पोषक तत्वों की गुणवत्ता भी कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : ग्लिसरीन है विंटर स्किन केयर का इफेक्टिव प्रोडक्ट, जानिए कैसे करना है इसका इफेक्टिव इस्तेमाल