scorecardresearch

सनस्क्रीन लगाने के अलावा स्किन केयर के लिए याद रखें ये जरूरी टिप्स, गर्मियों में हैं जरूरी

मॉर्निंग, आफ्टरनून और नाईट स्किन केयर में सही प्रोडक्ट्स का चयन और इनका सही एप्लीकेशन बहुत जरुरी है, अन्यथा त्वचा संबंधी समस्याएं अधिक गंभीर हो सकती हैं। इस गर्मी इन 5 एसेंशियल स्किन केयर रूटीन को अपनी डेली रूटीन में जरूर करें शामिल।
Published On: 19 Jun 2024, 10:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
best-moisturizers-for-sensitive-skin
स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइज़र त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

गर्मी के मौसम में त्वचा अधिक संबेदनशील हो जाती है। साथ ही वातावरण में बढ़ता धूल, गन्दगी, प्रदूषण वहीं सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव सहित पसीना और ह्यूमिडिटी त्वचा को अधिक नुकसान पहुंचाते है। ऐसे में त्वचा बेहद डल और बेजान नज़र आना शुरू हो जाती है। इस मौसम त्वचा स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए खास देखभाल की आवश्यकता होती है। मॉर्निंग, आफ्टरनून और नाईट स्किन केयर में सही प्रोडक्ट्स का चयन और इनका सही एप्लीकेशन बहुत जरुरी है, अन्यथा त्वचा संबंधी समस्याएं अधिक गंभीर हो सकती हैं।

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सु उर्फ़ डॉ सूयोमी ने कुछ एसेंसिअल समर स्किन केयर टिप्स सुझाए हैं, जिन्हे फॉलो कर आप अपनी त्वचा को तमाम हानिकारक फैक्टर्स से प्रोटेक्ट कर सकती हैं। तो फिर चलिए जानते हैं, इन स्किन केयर टिप्स के बारे में जो गर्मियों में भी एक हेल्दी स्किन टेक्सचर मेंटेन करने में आपकी मदद करेंगी (summer skin care tips)।

यहां जानें समर एसेंशियल स्किन केयर टिप्स (summer skin care tips)

कोल्ड कंप्रेस (cold compress)

गर्मी के कारण होने वाले रैश बेहद आम हैं। अधिक पसीना आना, सूरज के संपर्क में जाना और त्वचा पर धूल गंदगी का चिपकना बॉडी रैशेज का कारण बन सकता है। ऐसे में त्वचा पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने नज़र आते हैं, साथ ही प्रभावित त्वचा पर खुजली और जलन का अनुभव होता है। यदि इनपर ज्यादा खुजली कर दी जाए तो त्वचा छील सकती है, जिसके कारण रैशेज की स्थिति और ज्यादा बत्तर हो जाती है।

barf se khud ko thanda karen.
बर्फ से स्किन को टोन करना एक इफेक्टिव नुस्खा है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

इस परेशानी को अवॉयड करने के लिए ठंडी सिकाई यानि की कोल्ड कंप्रेस को अपनी स्किन केयर का हिस्सा बनाएं, ये त्वचा को आराम पहुंचाती हैं। घमौरियों से राहत प्रदान करने के साथ ही कोल्ड कंप्रेस आपकी स्किन पोर्स को क्लीन रखता है साथ ही ब्रेकआउट को कम करने में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ें :सन बर्न और स्किन टैनिंग का उपचार है अपराजिता का फूल, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

कॉटन के कपडे को ठंडे पानी में डुबोकर त्वचा की सिकाई करें या आप कपडे में बर्फ लपेटकर भी सिकाई कर सकती हैं। हमेशा याद रखें की त्वचा पर सीधे बर्फ अप्प्लाई करने से स्किन जल सकती है और आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

सनस्क्रीन अप्लाई करें (sunscreen)

सनस्क्रीन आपकी त्वचा की देखभाल का एक अहम हिस्सा है। गर्मी, सर्दी और मॉनसून हर मौसम हमें सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करनी चाहिए। बहुत सी महिलाएं केवल बहार जाते वक़्त अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन लगाती हैं, परंतु आपको घर के अंदर भी इसे अप्लाई करना चाहिए। 30 से अधिक spf युक्त ब्रांड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन अप्लाई करें। बहार जाने से पहले 50 या इससे अधिक spf लगाने की कोशिश करें। वहीं लंबे समय तक सूरज के संपर्क में रहने पर हर 2 घंटे पर सनस्क्रीन अप्लाई करें।

best-sunscreen
सनस्क्रीन आपकी स्किन को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान को कम कर सकती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

ओरल एंटीऑक्सीडेंट (oral antioxidant)

एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से त्वचा को प्रोटेक्ट करते हुए स्किन पर ऑक्सीडेटिव डैमेज के प्रभाव को कम कर देती है। वहीं पिगमेंटेशन/असमान स्किन टोन को बेहतर बनाने में मदद करती है। एंटीऑक्सीडेंट को प्राकृतिक खाद्य स्रोत के माध्यम से ले सकती हैं। ब्रोकोली, पालक, गाजर और आलू सभी में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है, और इसी तरह आर्टिचोक, गोभी, शतावरी, एवोकाडो, चुकंदर, मूली, सलाद, शकरकंद, स्क्वैश, कद्दू, कोलार्ड साग और केल में भी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं।

विटामिन सी सीरम (vitamin c serum)

विटामिन सी सीरम एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट सीरम के रूप में काम करता है। आप गर्मियों में अपनी त्वचा को सूरज की किरणों के संपर्क में आने से पूरी तरह से नहीं बचा सकते। विटामिन सी आपकी त्वचा को हानिकारक UV किरणों का शिकार होने से बचा सकता है।

अपने सनस्क्रीन के साथ विटामिन सी से भरपूर उत्पादों का उपयोग करने से सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से सुरक्षा दोगुनी हो सकती है। हालांकि, ध्यान रहे की विटामिन सी सीरम के ऊपर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। सूरज से सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही यह त्वचा में एक नई जान डाल सकती है। त्वचा प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग नज़र आती है, और त्वचा संबंधी समस्यायों का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है।

hyaluronic
हाइलूरोनिक एसिड युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट का उपयोग त्वचा को अतिरिक्त नमी देने के काम करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

हयालूरोनिक एसिड (hyaluronic acid)

गर्मियों में अपनी त्वचा को कोमल और हाइड्रेटेड रखना ज़रूरी है। हयालूरोनिक एसिड गर्मियों में होने वाली आम समस्याओं जैसे सनबर्न, इन्सेक्ट बीटिंग और अन्य जलन के लिए एक सूदिंग रक्षक है। हयालूरोनिक एसिड यूवी सुरक्षा प्रदान नहीं करता है, यह त्वचा के प्राकृतिक अवरोध कार्य को बनाए रखने में मदद करके आपके सनस्क्रीन प्रयासों का समर्थन करता है।

हयालूरोनिक एसिड सीबम उत्पादन को विनियमित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप हाइलूरोनिक एसिड के सीरम के अलावा क्रीम, टोनर, मॉइस्चराइज़र आदि का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : गर्मी में स्टिकी स्किन आपको इरिटेट कर रही है, एक डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए इससे बचने के उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख