चिपचिपी गर्मियों में आपके काम आएंगे ये स्वेट फ्री प्री मेकअप टिप्स, त्वचा भी रहेगी स्वस्थ

क्या आपको मेकअप लगाना पसंद है, परंतु गर्मी में पसीना आने से मेकअप खराब हो जाता है, तो इसका कारण आपकी लापरवाही हो सकती है। इसलिए मेकअप अप्लाई करने से पहले त्वचा को इसके लिए तैयार करना न भूलें।
सभी चित्र देखे yahan jaane pre makeup tips
गर्मियों के मौसम में इन मेकअप टिप्स का जरूर रखें ध्यान। चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 15 May 2023, 04:18 pm IST
  • 120

गर्मी में पसीना आने की वजह से ज्यादातर महिलाओं का मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में महिलाओं को लगता है कि उनके मेकअप प्रोडक्ट में कोई खराबी है या उन्होंने सही से मेकअप अप्लाई नहीं किया है। हालांकि, यह सभी कारण सेकेंडरी हैं। यह ध्यान देना अधिक आवश्यक है कि क्या आपने मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को इसके लिए पूरी तरह से तैयार किया है या नहीं। फ्लॉवलेस और ग्लोइंग मेकअप के लिए कुछ खास प्री मेकअप टिप्स (Pre makeup tips for summer) को फॉलो करना बहुत जरूरी है।

कई बार हमारा मेकअप काफी उभरा हुआ नजर आता है, तो कई बार यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने की जगह इसे डल बना देता है। तो चलिए आज हेल्थ शॉट्स के साथ जानेंगे किस तरह अपनी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करना है। ऐसा न करने से त्वचा पर मेकअप प्रोडक्ट्स का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कुछ प्रभावी प्री मेकअप टिप्स के बारे में।

apni twacha ko achche se saaf karein
अपना चेहरा दिन में दो बार धोएं। चित्र : शटरस्टॉक

यहां हैं कुछ महत्वपूर्ण प्री मेकअप टिप्स जो गर्मियों में आपके काम आ सकते हैं

1. क्लीनिंग प्रोसेस है जरूरी

त्वचा को मेकअप के लिए तैयार कर रही हैं तो सबसे पहले इसे अच्छी तरह से साफ कर लें। आमतौर पर त्वचा पर डस्ट जमा हो जाता है। ऐसे में बिना क्लेनजिंग के त्वचा पर मेकअप अप्लाई करना स्किन प्रॉब्लम्स को बढ़ावा दे सकता है। इसलिए हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में उंगलियों को घुमाते हुए फेस वाश अप्लाई करें।

यदि आप हफ्ते में एक बार या लंबे समय बाद मेकअप करती हैं, तो स्किन को एक्सफोलिएट करना न भूलें। एक्सफोलिएशन से आपके डेड स्किन सेल्स बाहर आ जाते हैं और त्वचा का टेक्सचर और कांप्लेक्शन काफी स्मूद नजर आता है।

2. ऑयल फ्री लाइट मॉइश्चराइजर से शुरुआत करें

त्वचा को मेकअप के लिए तैयार कर रही हैं तो त्वचा को साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। गर्मी में आमतौर पर ऑयल फ्री वॉटर बेस्ड लाइट मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। समर सीजन में त्वचा अधिक ऑइली हो जाती है और कुछ लोगों को पसीना भी काफी ज्यादा आता है। ऐसे में यदि ऑयल बेस्ट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर रही हैं तो मेकअप पूरी तरह से सेट नहीं हो पाता।

ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर से आपके मेकअप को सेट होने में और स्किन को फ्लॉवलेस दिखने में मदद मिलती है। खासकर गर्मी के मौसम में दिन के समय तो आपको ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आपकी त्वचा अधिक ड्राई है, तो आप रात को ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं, परंतु दिन में लाइट मॉइश्चराइजर लगाएं।

hanikaarak sooraj kee kiranon se sunscreen bachaatee hain
हानिकारक सूरज की किरणों से सनस्क्रीन बचाती हैं, चित्र शटरस्टॉक

3. सन प्रोटेक्शन अप्लाई करना न भूलें

अपनी त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन देने के बाद सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करने के लिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें। यदि आप मेकअप लगाकर कहीं बाहर जाने वाली हैं, तो मेकअप के अंदर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। ऐसा करने से सनबर्न, टैनिंग इत्यादि की समस्या नहीं होती।

इसके अलावा इसका इस्तेमाल त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर तैयार कर देता है जिससे त्वचा पर एक्ने पिंपल जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। यदि आप लंबे समय तक बाहर रहती हैं या किसी भी तरह सूरज की संपर्क में होती हैं तो आजकल कई ऐसे सनस्क्रीन उपलब्ध हैं, जिसे आप मेकअप के ऊपर भी लगा सकती हैं। तो हर 2 घंटे में सनस्क्रीन रीअप्लाई करना न भूलें।

यह भी पढ़ें : तनाव और मेमोरी लॉस से बचाती है रोजमेरी, पर जानिए इसे कब नहीं लेना चाहिए

4. प्राइमर निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका

प्राइमर मेकअप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन अप्लाई करने के बाद प्राइमर जरूर अप्लाई करें। यह मेकअप को पोर्स के अंदर जाने से रोकता है। यदि मेकअप पोर्स के अंदर जम जाते हैं तो इसकी वजह से एक्ने और ब्रेकआउट होने का खतरा बढ़ जाता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

साथ ही प्राइमर स्किन को एक स्मूथ टेक्सचर प्रदान करता है। जिस पर मेकअप अच्छी तरह से बैठ पता है और लंबे समय तक बना रहता है। यदि आपको नेचुरल लुक चाहिए तो मेकअप से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। खासकर गर्मी में काफी ज्यादा डस्ट पॉल्यूशन होता है इसके अलावा पसीना आना सामान्य है, इस स्थिति में मेकअप को बनाए रखने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें।

Monochronic make up kare ke tips
मेकअप करने के लिए हाथों का इस्तेमाल न करें। चित्र : एडॉबीस्टॉक

5. गर्मी में जितना हो सके उतना कम मेकअप अप्लाई करें

यदि आप अपने मेकअप को फ्लॉलेस रखना चाहती हैं और चाहती हैं कि यह लंबे समय तक त्वचा पर बना रहे तो इसके लिए आपको मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल को सीमित रखना होगा। जितना हो सके उतना कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

फाउंडेशन की लेयर तैयार करने की जगह जहां जहां जरूरत है केवल वहीं अप्लाई करें। कंसीलर के साथ भी ऐसा ही करें इसके अलावा आई मेकअप को बिल्कुल लाइट रखने की कोशिश करें। यह सभी ट्रिक्स आपके मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें : गोटू कोला कर रहा है इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड, जानिए क्या है यह और क्या हैं इसके फायदे

  • 120
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख