scorecardresearch

फिटकरी में मिलाएं नारियल का तेल और बढ़ाएं त्वचा का निखार, जानिए यह कैसे काम करता है

स्किन का ख्याल रखने के लिए सदियों से नारियल का तेल और फिटकरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन को कई लाभ मिलते हैं। जानते है नारियल का तेल और फिटकरी से मिलने वाले फायदे
Published On: 26 Jul 2024, 03:09 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे Fitkari ko coconut oil mei milakar lagane ke fayde
फिटकरी को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से बालों में इंफेक्शन का खतरा घटने लगता है। चित्र-अडोबी स्टॉक

चेहरे की स्किन को मॉइश्चराइज़ रखने के लिए क्रीम, सीरम या मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल किया जाता है। इससे स्किन मुलायम और निखरी हुई नज़र आती है। मॉइश्चराइज़र (moisturizer) के अलावा स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों (Home remedies for soft skin) की भी मदद ली जा सकती है। सदियों से लोग स्किन की देखभाल के लिए नारियल तेल (coconut oil) और फिटकरी पर भरोसा करते आए है। त्वचा की रंगत से लेकर उसके टैक्सचर को इन हेल्दी कॉम्बीनेशन की मदद से मेंटेन किया जा सकता है। जानते हैं नारियल के तेल में फिटकरी का चूरा (fitkari powder) मिलाकर लगाने से त्वचा (fitkari and coconut oil benefits for skin) को क्या फायदे मिलते हैं।

फिटकरी और नारियल तेल का मिश्रण क्यों है त्वचा के लिए खास (Fitkari and coconut oil benefits)

आयुर्वेद एंव युनानी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ सलीम जै़दी बताते हैं कि नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। इसमें पाई जाने वाली फैटी एसिड की मात्रा स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट मिलता है और इसमें मौजूद एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ (anti-ageing properties) स्किन को झुर्रियों से बचाने में मदद करती है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार नारियल के तेल (coconut oil benefits for skin) में मौजूद लॉरिक और मोनोलॉरिन एसिड त्वचा पर पनपने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है। फिटकरी को नारियल तेल (coconut oil) में मिलाकर लगाने से स्किन इंफेक्शन का खतरा घटने लगता है।

Fitkari ke fayde
फिटकरी का इस्तेमाल करने से त्वचा के कालेपन को दूर करने के अलावा स्किन एक्सफ़ोलीएशन और पोर्स को टाइट करने में भी कारगर साबित होती है। चित्र : शटरस्टॉक

जानें नारियल के तेल में फिटकरी मिलाकर चेहरे पर लगाने के फायदे (Fitkari and coconut oil benefits for skin)

1. एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर

फिटकरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करके त्वचा के लचीलेपन को बनाए रखने में मदद करती है। वहीं नारियल के तेल में मौजूद फैटी एसिड को फिटकरी में मिलाकर लगाने से त्वचा की यूथफुलनेस बढ़ जाती है और स्किन ग्लोई हो जाती है।

2. मुहासों की समस्या का करें समाधान

नारियल के तेल में मौजूद लॉरिक एसिड में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। इससे त्वचा की सतह पर इकट्ठा होने वाली धूल मिट्टी की समस्या को दूर करके त्वचा पर बार बार बनने वाली मुहासों को कम किया जा सकता है।

3. त्वचा की रंगत को निखारे

चेहरे पर लगाए जाने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्टस को नारियल के तेल और फिटकरी से रिप्लेस करके चेहरे के निखार को बढ़ाया जा सकता है। फिटकरी में मौजूद स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ की मदद से त्वचा के रंग में बदलाव नज़र आता है। तेल में फिटकरी को मिलाकर लगाने से त्वचा पर दिखने वाली पिगमेंटेशन की समस्या को रिवर्स करने में मदद मिलती है।

Skin tone ko kaise nikhaarein
फिटकरी में मौजूद स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ की मदद से त्वचा के रंग में बदलाव नज़र आता है।। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. स्किन को रखे मॉइश्चराइज़

गर्मी में स्किन के टैक्सचर में परिवर्तन आने लगता है, कभी स्किन ऑयली तो कभी रूखी लगने लगती है। ऐसे में नारियल के तेल में फिटकरी की कुछ मात्रा मिलाकर लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। स्किन के मॉइश्चराइज़ रहने से त्वचा की कसावट बढ़ने लगती है और ऑक्सीडेटिव तनाव भी कम होने लगता है।

जानें नारियल के तेल को फिटकरी में मिलाकर कैसे करें अप्लाई (How to use fitkari and coconut oil for skin)

  • दो चम्मच नारियल के तेल में आधा चम्मच फिटकरी के पाउडर को मिलाएं। अब इसे गैस पर गर्म कर लें।
  • तेल के ठंडा होने के बाद उसे चेहरे पर लगाकर 3 से 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इससे त्वचा को ठंडक मिलती है और स्किन सेल्स बूस्ट होने लगते हैं।
  • इसके बाद चेहरे को गीले कपड़े से साफ करके माइल्ड फेसवॉश या साधारण पानी से चेहरे को धो लें।
  • इससे स्किन की फ्रेशनेस बनी रहती है और स्किन संबधी समस्याएं हल होने लगती हैं।
  • सप्ताह में 2 बार इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे पर सीबम सिक्रशन को नियंत्रित किया जा सकता है।
  • नारियल के तेल और फिटकरी के घोल को बनाकर कांच की बर्नी में डालकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। लगाने से पहले उसे बर्तने में डालकर गर्म अवश्य कर लें।
coconut oil skin ko moisturize krne ka kaam krta hai
रात को सोने से पहले नारियल के तेल में फिटकरी के पाउडर को मिलाकर थिन लेयर तैयार कर लें और उसे चेहरे पर लगाएं।। चित्र :अडोबी स्टॉक

नारियल के तेल और फिटकरी के मिश्रण को कब करें अप्लाई

  • नहाने से पहले चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए नारियल के तेल और फिटकरी के पाउडर को मिक्स करके लगाएं। उसके बाद हल्के हाथों से मसाज करके चेहरे को वॉश कर लें।
  • रात को सोने से पहले नारियल के तेल में फिटकरी के पाउडर को मिलाकर थिन लेयर तैयार कर लें और उसे चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा की कोशिकाओं को मज़बूती मिलती है।
  • तेज़ धूप में निकलने से पहले इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से बचें। चेहरे को करने के बाद ही धूप के संपर्क में आएं।
  • सप्ताह में 2 से 3 बार इसे चेहरे पर लगाने से स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें- Homemade face wash: केमिकल वाले फेसवॉश छोड़िए और अपनी त्वचा की जरूरत के हिसाब से बनाइए कस्टमाइज्ड फेस वॉश

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख