चेहरे की स्किन को मॉइश्चराइज़ रखने के लिए क्रीम, सीरम या मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल किया जाता है। इससे स्किन मुलायम और निखरी हुई नज़र आती है। मॉइश्चराइज़र (moisturizer) के अलावा स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों (Home remedies for soft skin) की भी मदद ली जा सकती है। सदियों से लोग स्किन की देखभाल के लिए नारियल तेल (coconut oil) और फिटकरी पर भरोसा करते आए है। त्वचा की रंगत से लेकर उसके टैक्सचर को इन हेल्दी कॉम्बीनेशन की मदद से मेंटेन किया जा सकता है। जानते हैं नारियल के तेल में फिटकरी का चूरा (fitkari powder) मिलाकर लगाने से त्वचा (fitkari and coconut oil benefits for skin) को क्या फायदे मिलते हैं।
आयुर्वेद एंव युनानी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ सलीम जै़दी बताते हैं कि नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। इसमें पाई जाने वाली फैटी एसिड की मात्रा स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट मिलता है और इसमें मौजूद एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ (anti-ageing properties) स्किन को झुर्रियों से बचाने में मदद करती है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार नारियल के तेल (coconut oil benefits for skin) में मौजूद लॉरिक और मोनोलॉरिन एसिड त्वचा पर पनपने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है। फिटकरी को नारियल तेल (coconut oil) में मिलाकर लगाने से स्किन इंफेक्शन का खतरा घटने लगता है।
फिटकरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करके त्वचा के लचीलेपन को बनाए रखने में मदद करती है। वहीं नारियल के तेल में मौजूद फैटी एसिड को फिटकरी में मिलाकर लगाने से त्वचा की यूथफुलनेस बढ़ जाती है और स्किन ग्लोई हो जाती है।
नारियल के तेल में मौजूद लॉरिक एसिड में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। इससे त्वचा की सतह पर इकट्ठा होने वाली धूल मिट्टी की समस्या को दूर करके त्वचा पर बार बार बनने वाली मुहासों को कम किया जा सकता है।
चेहरे पर लगाए जाने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्टस को नारियल के तेल और फिटकरी से रिप्लेस करके चेहरे के निखार को बढ़ाया जा सकता है। फिटकरी में मौजूद स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ की मदद से त्वचा के रंग में बदलाव नज़र आता है। तेल में फिटकरी को मिलाकर लगाने से त्वचा पर दिखने वाली पिगमेंटेशन की समस्या को रिवर्स करने में मदद मिलती है।
गर्मी में स्किन के टैक्सचर में परिवर्तन आने लगता है, कभी स्किन ऑयली तो कभी रूखी लगने लगती है। ऐसे में नारियल के तेल में फिटकरी की कुछ मात्रा मिलाकर लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। स्किन के मॉइश्चराइज़ रहने से त्वचा की कसावट बढ़ने लगती है और ऑक्सीडेटिव तनाव भी कम होने लगता है।
ये भी पढ़ें- Homemade face wash: केमिकल वाले फेसवॉश छोड़िए और अपनी त्वचा की जरूरत के हिसाब से बनाइए कस्टमाइज्ड फेस वॉश
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।