DIY Skin care hacks : बिना बटुआ हल्का किए 2023 में इन प्राकृतिक सामग्रियों से पाएं त्वचा में निखार

खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ मंहगे प्रोडक्टस ही नहीं, बल्कि घरेलू नुस्खों से भी त्वचा को ग्लोईंग बना सकते हैं। जानना चाहते हैं कैसे, तो ट्राई करें ये आसान नुस्खे
Bina paise kharch kiya paayein twacha par nikhaar
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 31 Dec 2022, 10:26 pm IST
  • 141

ऑफिस और घर के कामकाज में महिलाएं इस कदर व्यस्त हो जाती है कि अपना ख्याल भी नहीं रख पाती है। अगर आप भी दिनभर कामों में व्यस्त रहती है और ब्यूटी के लिए अपने बजट में किसी इको फ्रैंडली घरेलू नुस्खे की खोज में है, तो यकीन मानिए अब आपकी खोज पूरी हो चुकी है। क्योंकि हम कुछ ऐसी होम रेमिडीज़ (diy skin care hacks) लेकर आए हैं, जिसमें बिना जेब पर बोझ डाले आपकी स्किन को मिल सकता है कुदरती निखार।

जानें अपने बजट के हिसाब से, ये इको फ्रैंडली ब्यूटी टिप्स

खूबसूरत चेहरा हर महिला का सपना होता है। मगर उम्र के साथ बढ़ने वाले एजिंग साईन्स, सफेद पड़ते बाल और चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे दाग हमें परेशान कर देते हैं। ऐसे में अगर आप बाज़ार में बिकने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट को अवाईड करके कुछ पॉकिट फ्रैंडली घरेलू नुस्खे आज़माना चाहती हैं, तो इन टिप्स काे ज़रूर अपनाएं, जो न सिर्फ स्किन के टैक्सचर को बेहतर बनाते हैं बल्कि आपका चेहरा और भी ग्लो करने लगता है। आइए जानते हैं, पायल हबर्स की फाउंडर और ब्यूटी एक्सपर्ट पायल सिन्हा से कुछ आसान और इको फ्रेंडली ब्यूटी टिप्स।

1 टमाटर से करें टैनिंग रिमूव

टमाटर बहुत से पोषक तत्वों से भरपूर है, जो शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से बचाने में कारगर साबित होता है। अगर आप भी अपनी स्किन को टमाटर की तरह ग्लोइंग और खूबसूरत बनाना चाहती है, तो एक कटोरी दही में आधे टमाटर को मैश करके मिलाएं और कोहनियों और बैक नेक समेत टैनिंग से जूझ रहे बॉडी पार्टस पर लगाएं।

Tips-to-get-rid-of-tanning
सनटैन को प्राकृतिक रूप से हटाने के लिए आजमाएं घरेलू नुस्खे। चित्र : शटरस्टॉक

आप चाहें, तो इसमें एक चम्मच नींबू के रस को भी मिला लें। अगर आपको कही चोट यां घाव है, तो उस समय नींबू को अवाईड करना ही सही है। दरअसल, नींबू कटी यां छिली स्किन पर जलन पैदा कर सकता है।

2 केले का फेस मास्क

बाज़ार में बिकने वाले महंगे फेसमास्क की जगह अगर आप किचन में दो दिन से पड़े केलों से फेस मास्क बनाती है, तो आपको बेहतर रिजल्टस मिल सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक केला लें और पहले उसे पील कर लें। उसके बाद मैश करके उसमें दो चम्मच शहद मिलाएं, एक चम्मच एलोवेरा जेल का मिलाएं और आधा चम्म्च बादाम का तेल डालें।

अब इस मिश्रण को तैयार कर चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि हर मास्क और ब्यूटी टिप को चेहरे के साथ गर्दन पर ज़रूर लगाएं। अन्यथा चेहरे और गर्दन के रंग में अंतर बढ़ने लगता है। आप चाहें, तो इसे और स्मूथ बनाने के लिए इसमें गुलाब जल को मिला दें। अब चेहरे पर हल्के हाथों से कुछ सेकेंड के लिए सक्रब करें और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। कुछ देर बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

3 बैम्बू ब्रश और वुडन कॉम्ब करें यूज़

मेकअप के लिए हम अधिकतर प्लास्टिक या अन्य चीजों से बने हुए ब्रश ही इस्तेमाल करते है जो रीयूज नहीं हो सकते हैं। ऐसे में आप अपनी मेकअप किट में बैम्बू ब्रश एड कर सकते हैं, जो रीयूजएबल हैं और देखने में भी बेहद खूबसूरत और यूनीक लगते हैं। इसके अलावा हेयर स्टाइलिंग के लिए वुडन कॉम्ब को ही यूज़ करें। वुडन कॉम्ब आपके बालों को हेल्दी बनाती है और टूटने से भी बचाती है।

wooden comb balo ke liye faydemand hai
लकड़ी की कंघी बरसों से खास जगह बनाए हुए है। चित्र: शटरस्टॉक

4 नारियल तेल से करें मेकअप रिमूव

अक्सर मेकअप रिमूव करने के लिए हम कलीसिंग मिल्क यां कई प्रकार के ऑयल्स का इस्तेमाल करते है। अगर आप बजट फ्रेंडली मेकअप रिमूवर की तलाश में हैं, तो नारियल का तेल सबसे बेस्ट ऑपशन साबित हो सकता है। इसके लिए आपको तेल को दोनों हथेलियों पर लेकर हल्के हाथों से तेल को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाना है, ताकि मेकअप स्किन से पूरी तरह से निकल सके।

आप अपनी उंगलियों की मदद से खासकर नाक और आई मेकअप को पूरी तरह से रिमूव करें। उसके बाद आप चिपचिपाहट को दूर करने के लिए फेसवॉश को चेहरे पर लगाएं और नार्मल पानी से चेहरे को धो लें। नारियल तेल से न केवल मेकअप रिमूव होता है बल्कि आपकी स्किन पर एक माइयचराईज़र की तरह से काम भी करता है।

5 चुकंदर से बनाएं लिप बाम

बाज़ार में बहुत से लिप बाम आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप घर पर लिप बाम बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए घर में सलाद के लिए अक्सर चुकंदर आसानी से उपलब्ध होता है। ऐसे में होठों को ग्लोइंग बनाने के लिए कोकोनट ऑयन, चुकंदर का रस और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं और होम मेड लिप बाम तैयार कर सकते हैं। आप चाहें, तो इसे बनाकर रख लें और इसको आप ज़रूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

अन्य घरेलू उपाय जो बजट फ्रेंडली भी हैं और इको फ्रैंडली भी

  1. कच्चे दूध में बराबर मात्रा में शहद मिलाकर चेहरे पर स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. नीम, हल्दी और लौंग को एलोवरा जेल में मिलाकर मुहांसों पर रातभर लगाने से आपका चेहरा खिला हुआ नज़र आएगा।
  3. मेथी और कलौंजी के पाउडर में कैस्टर ऑयल और नारियल का तेल मिलाकर उसे कुछ दिनों के लिए धूप दिखाएं और फिर बालों पर अप्लाई करें। इससे सफेद बालों की समस्या हल हो जाएगी।
  4. बालों की मजबूती के लिए बाल धोने से पहले एलोवेरा जेल और जैतून का तेल मिक्स करके उसे बालों पर अप्लाई कर दें। आधे घंटे बाद बालों को धो लें। इससे आपके बाल टूटने से बचेंगे।

ये भी पढ़े- प्याज, आंवला और गुड़हल से बने ये तेल आपके बालों में ला सकते हैं एक नई सी चमक, आज ही करें ट्राई

  • 141
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख