गर्मियों में अलग हो सकती हैं आंखों की समस्याएं, जानिए इनसे राहत पाने के कुछ DIY हैक्स

गर्म लू, तेज गर्मी और बढ़ता प्रदूषण आपकी आंखों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। पर कुछ घरेलू उपाय ऐसे हैं जो आपकी आंखों को राहत दे सकते हैं।
apki eyes ko bhi pareshan kar sakti hai puffiness
यदि बिना सनग्लास के ही सूर्य की रोशनी के संपर्क में आती हैं, तो यह लंबे समय में आंखों को नुकसान पहुंचाता है।चित्र : अडोबी स्टॉक
Shahnaz Husain Published: 20 Apr 2023, 09:30 pm IST
  • 160

गर्मियों में हमें न सिर्फ स्किन को धूप से बचाना होता है, बल्कि अपनी आंखों को भी सूरज की अल्ट्रावायलेट (यूवी) किरणों से बचाना होता है। विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार, जिन लोगों की मोतियाबिंद या लेसिक सर्जरी हुई है, या जिन्हें रेटिनल संबंधी कुछ विकार हैं, उनमें दूसरों की तुलना में अल्ट्रावायलेट किरणों से खतरा अधिक होता है। इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप गर्मी के मौसम में अपनी आंखों की सुरक्षा (DIY hacks for eye care in hindi)  कैसे कर सकती हैं।

धूप का चश्मा या टोपी पहनकर आंखों को उसी तरह सुरक्षित रखा जा सकता है जिस प्रकार सनब्लॉक से स्किन का बचाव होता है। पर यही काफी नहीं है। गर्मियों में आंखों को कुछ खास तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानें उनके लिए कुछ त्वरित उपचार।

जानिए आंखों की समस्याएं और उनका त्वरित उपचार 

1 स्विमिंग पूल के पानी से जलन 

एक और समस्या जो गर्मियों में अक्सर होती है, वह है स्विमिंग पूल में क्लोरीन से आंखों में जलन। क्लोरीन से आंखों में लालिमा और रूखापन और कभी-कभी जलन हो सकती है। नहाने के तुरंत बाद नहाते समय आंखों पर पानी के छींटे मारें। सलाइन आई ड्रॉप भी डाल सकते हैं। तब भी जलन व रूखापन रहता है, तो नेत्र विशेषज्ञ से परामर्श लें।

swimming pool ka pani eyes me jalan paida kar sakta hai
स्विमिंग पूल का पानी आंखों में जलन पैदा कर सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

2 कंजेशन से राहत देगा कंट्रास्ट वॉश 

ठंडे पानी से आंखों पर छीटें मारने से गर्मी में काफी राहत मिलती है। कंट्रास्ट धुलाई से आंखों की थकान और सूजन दूर होती है। अगर जरूरत पड़े तो आंखों को गर्म पानी से धो लें और इसके बाद आंखों पर ठंडे पानी के छींटे मारें। इससे आंखों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और कंजेशन से राहत मिलती है।

3 सूजन के लिए टी बैग्स 

थकान और सूजन दूर करने के लिए टी बैग्स को आई पैड की तरह इस्तेमाल करें। उन्हें गर्म पानी में डुबोएं, ठंडा होने दें और आंखों के पैड के रूप में इस्तेमाल करें। बहुत पतले कच्चे आलू के स्लाइस को आंखों के ऊपर, आई पैड की तरह इस्तेमाल करें। ये पफनेस को कम करते हैं और स्किन की समस्याओं को रोकते हैं।

4 लगाएं खीरें का रस 

कुछ नेचुरल तत्व नेचुरल कूलेंट होते हैं। खीरे का रस या कद्दूकस किया हुआ खीरा गर्मियों में आंखों के आसपास लगाने से आंखों की थकान दूर होती है और गर्मी में आंखों को आराम मिलता है। खीरे के रस में रुई भिगोकर पलकों पर आई पैड की तरह लगाएं। लेट कर 15 मिनट आराम करें। यह गर्मियों में आंखों की थकान से काफी राहत देता है। ठंडा गुलाब जल भी इसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

5 डार्क सर्कल्स पर बादाम का तेल लगाएं 

आंखों के आसपास की स्किन बेहद नाजुक होती है। इसमें तेल ग्रंथियां नहीं होती हैं। इससे होने वाली कुछ समस्याओं में डार्क सर्कल्स, पफीनेस और फाइन लाइन्स हैं। आंखों के आस-पास विशेष देखभाल और कोमल स्पर्श की आवश्यकता होती है।

eyes care ke liye badaam ka tel ka istemal karen
आंखों की देखभाल के बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं । चित्र : शटरस्टॉक

डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स के लिए रोजाना बादाम के तेल को आंखों के चारों ओर थोड़ा-थोड़ा करके लगाएं और एक मिनट तक अंगुली से स्किन पर हल्के से मालिश करें। केवल एक साइड में मालिश करें। स्किन को खींचने से बचें। 15 मिनट के लिए छोड़ दें और रूई से पोंछ लें।

ये आसान घरेलू नुस्खे भी आ सकते हैं काम 

  1. खीरे का रस और अंडे का सफेद भाग मिलाएं। रोजाना 20 मिनट तक आंखों के नीचे लगाएं। सादे पानी से धो लें। खीरे का कूलिंग इफेक्ट होता है और यह स्किन को टाइट भी करता है।
  2. बंद आंखों पर बर्फ के पानी या ठंडे दूध का सेक लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। रूई के फाहे को ठंडे गुलाब जल में भिगोकर 10 से 15 मिनट के लिए अपनी आंखों के नीचे रखें। कद्दूकस किए हुए आलू या आलू के रस को आंखों के आसपास लगाने से भी आंखों की सूजन कम होती है।
  3. टी बैग्स को गर्म पानी में डुबोएं, ठंडा होने पर आई पैड की तरह इस्तेमाल करें। आंखों के नीचे सूजन के लिए, डॉक्टर से सलाह लें कि आपकी किडनी और साइनस में कोई समस्या तो नहीं है।
  4. धूप में निकलने से पहले आंखों के नीचे सनस्क्रीन लोशन लगाएं। हल्का कवरेज देने के लिए, लगाने से पहले इसमें पानी की एक बूंद डालें।

याद रखें 

पौष्टिक और संतुलित आहार से काले घेरों को रोका जा सकता है। अपने खाने में दही, पनीर, दाल और राजमा के साथ-साथ ताजे फल, सलाद, दही और स्प्राउट्स शामिल करें। दैनिक व्यायाम और गहरी सांस लेने से भी आंखों को राहत मिलती है।

यह भी पढ़ें – क्या सनटैन से बचने के लिए काफी है सनस्क्रीन का इस्तेमाल? जानिए इस बारे में क्या कहते हैं स्किन एक्सपर्ट

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 160
लेखक के बारे में

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India. ...और पढ़ें

अगला लेख