Skin Bleaching : तेज धूप से टैन स्किन के लिए ब्लीचिंग सुरक्षित है या नहीं, आइये एक्सपर्ट से जानते हैं

तेज धूप से स्किन टैन होना आम बात है। इसे हटाने के लिए सबसे अधिक ब्लीच का प्रयोग किया जाता है। एक्सपर्ट से जानते हैं कि स्किन टैन के लिए ब्लीच आजमाना कितना सुरक्षित है।
skin bleaching safe hai
ब्लीचिंग एजेंटों का उपयोग अक्सर दाग-धब्बों, उम्र के कारण पड़ने वाले निशान और झाइयों (Skin Pigmentation) के कारण हुए डार्क स्किन को हल्का करने के लिए किया जाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
Published On: 9 Jul 2023, 02:00 pm IST
  • 125

हम अपनी स्किन को लेकर काफी सजग रहते हैं। सभी को दाग-धब्बे रहित त्वचा अच्छी लगती है। जब किसी काम को लेकर हम घर से बाहर निकलते हैं, तो हमारी स्किन टैन हो जाती है। स्किन टैन हटाने के लिए हम स्किन ब्लीच की ओर रुख कर लेते हैं।मन ही मन हम यह भी सोचते रहते हैं कि क्या ब्लीचिंग स्किन के लिए सुरक्षित है? अधिक सोच विचार करने की बजाय आज हम अपनी आशंका एक्सपर्ट व्यूज से दूर कर लेते हैं।

क्या है स्किन ब्लीचिंग (Skin Bleaching)

डर्मेटोलोजिस्ट डॉ. रश्मि की राय जानने से पहले स्किन ब्लीचिंग के बारे में जान लेते हैं। ब्लीचिंग एजेंटों का उपयोग अक्सर दाग-धब्बों, उम्र के कारण पड़ने वाले निशान और झाइयों (Skin Pigmentation) के कारण हुए डार्क स्किन को हल्का करने के लिए किया जाता है। इसे स्किन ब्लीचिंग के रूप में जाना जाता है।
यह ब्लीचिंग क्रीम, साबुन या गोली का प्रयोग करके किया जाता है। समस्या के समाधान के लिए ब्यूटी क्लिनिक में केमिकल पील ऑफ़ और लेजर थेरेपी भी की जा सकती है।

कैसे काम करते हैं ब्लीचिंग एजेंट

स्किन का रंग शरीर द्वारा उत्पादित मेलेनिन की मात्रा से निर्धारित होता है। मेलेनिन एक प्राकृतिक स्किन पिगमेंट है, जो मेलानोसाइट्स कोशिकाओं द्वारा बनाया जाता है। हर किसी में मेलानोसाइट्स की संख्या समान होती है। मेलेनिन का निर्माण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकता है। गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों की कोशिकाओं में अधिक मेलेनिन होता है। ब्लीच का उपयोग करने पर यह स्किन में मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है। इससे त्वचा साफ़ दिखती है।

डेड स्किन को हटाता है (Bleaching for Dead Skin) 

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में बताती हैं स्किन टैन को तुरंत हटाने का उपाय है ब्लीचिंग। यह प्रभावी प्रक्रिया त्वचा की ऊपरी परत पर जमे हुए मेलेनिन पिगमेंट को हटाने में मदद करता है। यह डेड स्किन को हटा देता है, जिससे स्किन साफ़ हो जाती है। डर्मेटोलोजिस्ट के अनुसार ब्लीच करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।

यहां हैं एक्सपर्ट के बताये 6 टिप्स, जिन्हें ब्लीचिंग करते समय ध्यान रखना है जरूरी

1 बाहर से आने के बाद तुरंत ब्लीच नहीं करें (Don’t immediately Bleach)

अक्सर जब हम छुट्टियां मनाकर आते हैं या तेज धूप से वापस आते हैं, तो हमारी स्किन ड्राई, लाल और सूजन वाली होती है। इस समय तुरंत ब्लीच न करें। स्किन को हाइड्रेट होने दें। उसे आराम दें और लालिमा, सूजन और ड्राईनेस को खुद ठीक होने दें। ये सारी चीज़ें ठीक होने के बाद ही ब्लीच करें। ब्लीच के बाद तुरंत धूप में नहीं जाएं।

2 ड्राई स्किन का ख़ास ख्याल (Dry Skin Care)

अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो पहले मॉइस्चराइजर लगाएं। कुछ देर बाद गर्म पानी से धो लें। फिर स्किन टैन को हटाने के लिए ब्लीच लगा सकती हैं।

bleach se bleach burn ho skta hai
बाहर से आने के तुरंत बाद ब्लीच का प्रयोग  नहीं करें। चित्र :अडोबी स्टॉक

3 कितनी देर तक रखें ब्लीच ( Bleaching Period for Skin Tan)

हम अक्सर ब्लीच को लंबे समय तक अपने चेहरे पर रख लेते हैं। हम सोचते हैं कि आधे घंटे तक रखने पर स्किन अधिक साफ़ हो जाएगी। ऐसा नहीं है। इससे स्किन को नुकसान पहुंचता है। हमें स्किन पर ब्लीच को 5-10 मिनट तक रखना चाहिए।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

4 मॉइस्चराइजर के साथ सनस्क्रीन (Sunscreen after bleach is a must with moisturizer)

ब्लीच के बाद मॉइस्चराइजर के साथ-साथ सनस्क्रीन भी लगाना जरूरी है। मॉइस्चराइजर खोई हुई नमी लौटाता है, तो सनस्क्रीन हानिकारक यूवी किरणों से स्किन का बचाव करता है

5 एक्सफोलिएशन का प्रयोग न करें (Don’t use exfoliation on the same day you bleach)

डॉ. रश्मि के अनुसार, बार-बार ब्लीच का प्रयोग नहीं करना चाहिए। हमें लगता है कि एक्सफोलिएशन से स्किन और अधिक साफ़ हो जाएगी। ध्यान रखें कि जिस दिन आप ब्लीच करें, उसी दिन एक्सफोलिएशन का प्रयोग कभी नहीं करें।

ब्लीच के बाद मॉइस्चराइजर के साथ-साथ सनस्क्रीन भी लगाना जरूरी है। चित्र : अडोबी स्टॉक

6 माथे से लेकर गर्दन तक ब्लीच (Apply bleach from forehead till neck)

दिन के अंत में ब्लीच करें, ताकि सूर्य की रोशनी स्किन को प्रभावित नहीं करे। हमेशा अच्छी कंपनी की ब्लीच का प्रयोग करें। सही मात्रा की जानकारी जरूरी है। माथे से लेकर गर्दन तक ब्लीच लगाएं। आंखों के नीचे भी लगाना न भूलें। ध्यान रखें कि ब्लीच आँखों के अंदर नहीं जाये।

यह भी पढ़ें :- Skin Tightening : लेज़र थेरेपी से बेहतर है त्वचा में कसाव लाने के ये 6 घरेलू उपाय

लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख