क्या हेयर रिबॉन्डिंग करवाने से बाल कमजोर हो जाते हैं? एक्सपर्ट से जानिए रिबॉन्डिंग के बाद क्या करना है और क्या नहीं

रेशमी, लहराते, स्ट्रेट बाल किसे पसंद नहीं। अगर आप इसके लिए हेयर रिबॉन्डिंग करवा रहीं हैं, तो एक्सपर्ट के बताए ये हेयर केयर टिप्स आप ही के लिए हैं।
hair rebonding kise kehte hain
हेयर रीबॉन्डिंग एक केमिकल प्रक्रिया है जो बालों के नेचुरल टैक्सचर को बदलकर उन्हें स्ट्रेट और स्मूद बना देते हैं। चित्र शटरस्टॉक
निशा कपूर Updated: 10 Oct 2022, 02:50 pm IST
  • 149

इस समय स्ट्रेट बाल (Straight hair) सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप मॉडर्न ऑफिसवेयर में हों या एथनिक कैरी किया हो, सीधे बाल हर तरह के आउटफिट पर सूट करते हैं। इसलिए अब ज्यादातर लड़कियां अपने बालों को स्ट्रेट रखना पसंद करती हैं। जिनके बाल नेचुरली स्ट्रेट हैं, वे तो अपने बाल फ्लॉन्ट करती हीं हैं, वहीं जिनके बाल स्ट्रेट नहीं हैं, वे इसके लिए रिबॉन्डिंग (Hair rebonding) करवाना पसंद करती हैं। पर आम धारणा है कि रिबॉन्डिंग करवाने के बाद बाल पतले ओर कमजोर हो जाते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस सवाल का जवाब और रिबॉन्डिंग के बाद बालों की देखभाल (do’s and don’ts of rebonded hair) के उपाय।

क्या सेफ है हेयर रिबॉन्डिंग ?

हम में से ज्यादातर लोग अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। बालों को कलर करना, हेयर कट, स्मूदनिंग और भी बहुत कुछ। पर अपने बालों को नया लुक देने या उन पर किसी भी केमिकल के इस्तेमाल से पहले उससे होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए।

ghar par balon ko seedha karen
घर पर भी कर्ली हेयर्स को स्ट्रेट किया जा सकता है।चित्र:शटरस्टॉक

अगर आप भी हेयर रीबॉन्डिंग करवाने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको भी कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि बाल काफी नाजुक होते हैं जो हेयर रीबॉन्डिंग के बाद और भी अधिक नाजुक हो जाते हैं। इसलिए इनकी देखभाल सामान्य बालों की अपेक्षा ज्यादा समझदारी से करने की जरूरत होती है।

समझिए क्या है हेयर रीबॉन्डिंग (Hair Rebonding)

शैम्पेन सैलून दिल्ली की सुवर्णा त्रिपाठी के मुताबिक, हेयर रीबॉन्डिंग एक केमिकल ट्रीटमेंट है यह कर्ली बालों को सीधा करता है। जिससे बाल सिल्की और स्ट्रेट हाे जाते हैं। यह उपचार उन लोगों के अच्छा है जिनके बाल घुंघराले हैं और उन्हें संभालना उनके लिए मुश्किल हो रहा हो।

कैसे की जाती है हेयर रीबॉन्डिग

हेयर रीबॉन्डिग एक लम्बी प्रक्रिया है और इसे करने में कई घंटो का समय लगता है। यह कई चरणों से होकर गुजरती है।

यह प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले बालों को माइल्ड शैंपू से साफ किया जाता है और ब्लो ड्रायर से सुखाया जाता है। जब बाल सूख जाते हैं, तो इन्हें सीधा किया जाता है। बालों के सुलझने पर इन पर आयरन का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद बालों को स्टीमिंग दी जाती है। फिर केमिकल ट्रीटमेंट की मदद से बालों के बॉन्ड्स को रिलैक्स किया जाता है और फिर इन्हें नैचुरलाइज कर दिया जाता है।

यह भी पढ़े- नेचुरल से लेकर कॉस्मैटिक तक, यहां हैं स्किन एजिंग को कंट्रोल करने वाले उपाय

हेयर रीबॉन्डिंग के बाद इस तरह करें बालों की देखभाल (how to take care of hair after rebonding)

वास्तविकता यह है कि हेयर रीबॉन्डिग के बाद बालों का टेक्सचर पूरी तरह से बदल जाता है और ये काफी नाजुक हो जाते है। इसलिए इनका ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है।

1 रीबॉन्डिग के बाद लगभग 3 दिन तक बालों को ना धोएं।

2 हेयर रीबॉन्डिंग के बाद बालों को खुला रखना ज्यादा बेहतर होगा। इसमें कोई भी क्लिप, रबड़ आदि न लगाएं। यहां तक कि बालों को कानों के पीछे ले जाने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से इसमें क्रीज बन जाती है और बाल सीधे नज़र नहीं आते।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

3 ध्यान रखें कि सोते समय बाल सीधे रहें। यदि सोते समय बालों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अपनी शेप खो देंगे।

4 बालों को शैम्पू करने के बाद अच्छे से कंडीशनर करें। जिससे बालों को पोषण मिल जाए।

5 हेयर रीबॉन्डिग ट्रीटमेंट के दौरान आपके बालों को बहुत बार आयरन और स्टीमिंग दी जाती है। इसलिए प्रयास करें कि अपने बालों को सुखाने के लिए हीट का इस्तेमाल न करें।

इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद अपने बालों को थोड़े-थोड़े समय के बाद टचअप और ट्रिम जरुर करवाएं।

straighten-hair.jpg
बालों पर हीट का इस्तेमाल करने से बचे। चित्र शटरस्टॉक

रीबॉन्डेड बालों के लिए क्या करें (do’s and don’ts of rebonded hair)

1 हेयर रीबॉन्डिग के बाद माइल्ड शैम्पू से ही बालों को धोएं और हमेशा बालों की कंडिशनिंग करें।
2 हेयर मास्क का इस्तेमाल समय-समय पर जरुर करें। जिससे बाल हेल्दी रहें।
3 बालों को धोने के बाद सिर्फ कंडिशनर करना काफी नहीं होता। जब बाल हल्के गीले हो इसमें सीरम भी जरुर लगाएं।
4 हेयर रीबॉन्डिंग ट्रीटमेंट के बाद बाल बेहद नाजुक हो जाते हैं, इसलिए चौड़े दांत वाले कंघे का ही प्रयोग करें। जिससे बाल टूटे नहीं।
5 बालों में नियमित रूप से मसाज करें।

ध्यान रखें

सुवर्णा कहती हैं, “वैसे तो बालों को सीधा करने के लिए हेयर रीबॉन्डिंग काफी बेहतरीन ऑप्शन है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं। यदि आप हेयर रीबॉन्डिग के बाद बालों की देखभाल अच्छे से करती हैं, तो आप इसकी कमियों को काफी हद तक कम कर सकती हैं और अपने बालों को स्वस्थ रख सकती हैं।”

यह भी पढ़े- स्किन कैंसर के जोखिम को भी कम कर सकती है कॉफी, एक्सपर्ट से जानिए कॉफी के इस्तेमाल का सही तरीका

  • 149
लेखक के बारे में

देसी फूड, देसी स्टाइल, प्रोग्रेसिव सोच, खूब घूमना और सफर में कुछ अच्छी किताबें पढ़ना, यही है निशा का स्वैग। ...और पढ़ें

अगला लेख