scorecardresearch

गंजे होने से डर लगता है न ! तो आज ही से बालों में लगाएं ये हाई प्रोटीन एग मास्क

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है और एक सुपरफ़ूड भी है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये हेयर ग्रोथ में भी मददगार है।
Published On: 22 Feb 2021, 05:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
egg-face-mask
अंडा आपकी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। चित्र : शटरस्‍टॉक

हमारी त्वचा की तरह ही, हमारे बालों को भी देखभाल की आवश्यकता होती है। सच कहा जाए, तो हम में से अधिकांश पूरी तरह से स्वस्थ बालों के साथ पैदा होते हैं, लेकिन हेयर प्रोडक्ट्स और प्रदूषण की वजह से हमारे बालों की नेचुरल शाइन कहीं खो जाती है।

अपने बेजान और रूखे बालों को सही करने के लिए अंडा एक बेहतरीन विकल्‍प है। ये नेचुरल है साथ ही विटामिन्स और मिनरल्स का भंडार भी है।

आइये जानते हैं बालों के लिए अंडा कितना फायदेमंद है:

अंडे में अमीनो एसिड होता है जो बालों के विकास में मदद करता है।

अंडे के सफेद भाग में एंजाइम और सीबम होते हैं, जो बैक्टीरिया के विकास को कम कर सकते हैं।

यह फैटी एसिड का स्रोत है जो आपको रूखेपन से लड़ने में मदद करता है।

अंडे में मौजूद पोषक तत्‍व इसे बालों के लिए फायदेमंद बनाते हैंं। चित्र: शटरस्‍टॉक
अंडे में मौजूद पोषक तत्‍व इसे बालों के लिए फायदेमंद बनाते हैंं। चित्र: शटरस्‍टॉक

अंडों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सिर को पोषण देते हैं और बालों को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों की क्रिया से लड़ते हैं।

विटामिन A, B, C, D, और E की अच्छाई बालों के झड़ने से रोकने में मदद करती है।

अंडे की जर्दी में लेसिथिन नामक पदार्थ होता है जो बालों को कंडीशन करता है।

अंडे में सल्फर, जिंक, कॉपर, आयरन और सेलेनियम जैसे मिनरल्स होते हैं जो ट्रेस में वॉल्यूम बढ़ाते हैं।

कोई आश्चर्य नहीं कि अंडे का हेयर मास्क पूरी तरह से बालों को मज़बूत करता है !

तो, अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए:

-2 अंडे

-1 बड़ा चम्मच शहद

-2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल

-2 बड़े चम्मच एलो-वेरा

अच्छे परिणाम के लिए इस तरह से अंडे का मास्क लगाएं:

बालों की सभी परेशानी से चाहते है छुटकारा तो अपनाए इस हैयर केयर मास्क को। चित्र: शटरस्टॉक
बालों की सभी परेशानी से चाहते है छुटकारा तो अपनाए अंडे। चित्र: शटरस्टॉक

एक कटोरे में अंडे को फोड़ लें।
कटोरे में शहद, जैतून का तेल और एलोवेरा मिलाएं।
पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं।
पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
इसे 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें।
अपने बालों को ठंडे पानी और एक माइल्ड शैम्पू से धो लें।

सबसे अच्छे परिणामों के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार इस हेयर मास्क को लगाना चाहिए!

आप शायद इस मास्क को लगाने के बाद, इससे आने वाली गंध के बारे में चिंतित हैं? इसका समाधान हमारे पास है:

अपने बालों से अंडे के मास्क को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।

आप अपने बालों को धोने के लिए सिरके को पानी में मिला सकती हैं।

साथ ही आप दही को अंडे के हेयर मास्क में मिला सकती हैं।

तो, घने और मज़बूत बालों के लिए अंडे का हेयर मास्क ट्राई करें!

यह भी पढ़ें – क्‍या वास्‍तव में बालों के लिए फायदेमंद है बीयर शैंपू, आइए पता करते हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख