ड्राई और ऑयली दोनों तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी, जान लीजिए इस्तेमाल का सही तरीका

ठंड के दिनों में स्किन की नमी खो जाती है और स्किन ड्राई हो जाती है। नेचुरल एजेंट मुल्तानी मिट्टी स्किन की खोई नमी को लौटाने में मददगार है। विशेषज्ञ बताते हैं कि यदि सही तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाए, तो जाड़े में यह स्किन को नमीयुक्त बनाए रख सकती है।
multani mitti ke fayade
मुल्तानी मिट्टी में शुष्क त्वचा को ठीक करने के सभी गुण होते हैं। बस इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 6 Jan 2024, 11:00 am IST
  • 125
मेडिकली रिव्यूड

ठंड के दिनों में त्वचा से नमी खत्म हो जाती है। इसके कारण स्किन सूखी हो जाती है। अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो स्किन सूखकर फटने और छिलने लगती है। अत्यधिक शुष्क त्वचा खुजली, सूजन, जलन जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है। सौंदर्य विशेषज्ञ इससे बचने के लिए मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग की सलाह देते हैं।

हालांकि ज्यादातर लोगों को लगता है कि मुल्तानी मिट्टी (Fullers Earth) के इस्तेमाल से त्वचा रूखी हो जाती है। जबकि यह पूरी तरह सच नहीं है। मुल्तानी मिट्टी में शुष्क त्वचा को ठीक करने के सभी गुण होते हैं। बस इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। एक्सपर्ट से जानते हैं जाड़े में मुल्तानी मिटटी का प्रयोग (multani mitti in winter season) करने का सही तरीका।

क्या ड्राई स्किन के लिए करना चाहिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल (multani mitti for dry skin)

आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. नीतू भट्ट बताती हैं, ‘अत्यधिक शुष्क त्वचा खुजली, सूजन, जलन आदि जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है। मुल्तानी मिट्टी (Fullers Earth) एक ऐसे बचाव के रूप में आती है, जो प्रभावी और त्वचा के अनुकूल है। अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो मुल्तानी मिट्टी में शुष्क त्वचा को ठीक करने के सभी गुण होते हैं।

इसमें अद्भुत सफाई और अवशोषण क्षमता है, जो युवा, स्वस्थ और मुलायम त्वचा को बहाल करने में मदद कर सकती है। यह बाज़ार में आसानी से उपलब्ध है। यह ड्राई स्किन को नमीयुक्त त्वचा में बदलने के लिए अद्भुत तरीके से काम कर सकता है।

सर्दियों की समस्याएं और मुल्तानी मिट्टी (multani mitti in winter season)

मुल्तानी मिट्टी सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए सबसे बढ़िया है। यह त्वचा को आराम पहुंचाती है। आप अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखने के लिए इसे शहद जैसी सामग्री के साथ मिला कर अप्लाई कर सकती हैं। यह डेड सेल को भी एक्सफोलिएट कर सकती है। इससे भी स्किन मुलायम हो जाती है।

रूखी त्वचा के लिए फायदे (multani mitti benefits for dry skin)

मुल्तानी मिट्टी शुष्क त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइज़र है। यह स्किन को चिकनी और मुलायम बनाती है। प्राकृतिक उत्पाद सबसे भरोसेमंद होते हैं। मुल्तानी मिट्टी प्राकृतिक होती है। इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। यह आसानी से उपलब्ध और किफायती भी है।

face ke liye achhi hai multani mitti
मुल्तानी मिट्टी शुष्क त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइज़र है। चित्र : शटरकॉक

सनटैन से राहत ( Multani mitti for Suntan) 

रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी (Fullers Earth) के फेस पैक के ढेर सारे फायदे हैं। इसकी मदद से स्किन से रैश और दाग-धब्बे खत्म हो सकते हैं। त्वचा बेदाग़ दिख सकती है। यह त्वचा की जलन, लालिमा और खुजली से राहत दिलाता है। बेहतर ब्लड फ्लो प्रदान करता है। नमी को बनाए रखने में मदद करता है।

यह सनटैन से राहत दिला सकती है। यह एक एंटीसेप्टिक है। झुर्रियों की उपस्थिति को कम करके स्किन को युवा बनाए रखती है। मुंहासे को रोकने में मदद करता है। इस तरह से जाड़े की हर समस्या को यह खत्म कर सकता है।

ऑयली स्किन के लिए भी काम करती है मुल्तानी मिट्टी (multani mitti benefits for oily skin)

मुल्तानी मिट्टी तैलीय त्वचा के लिए फायदेमंद होती है। क्योंकि यह स्किन से अनावश्यक तेल को हटा देती है। मॉइस्चराइजिंग या तेल लगाने वाले एजेंट के साथ मिलकर यह ड्राई स्किन के लिए बहुत अच्छा काम करता है। इसका उपयोग जाड़े के दिनों में शरीर से मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए स्क्रबर के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग जाड़े में टोनिंग और मॉइस्चराइज़ करने के लिए भी किया जा सकता है।
इसका उपयोग ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स को हटाने के लिए किया जा सकता है।

मुल्‍तानी मिट्टी त्‍वचा से अतिरिक्‍त ऑयल निकाल देती है। चित्र- शटरस्टॉक
मुल्तानी मिट्टी तैलीय त्वचा के लिए फायदेमंद होती है। चित्र : शटरस्टॉक

कैसे करें उपयोग (How to use multani mitti)?

ड्राई और डिहाइड्रेटेड त्वचा के लिए इसका फेस पैक के रूप में इस्तेमाल (multani mitti in winter season) किया जा सकता है। इस स्थिति में मुल्तानी मिट्टी, दूध और खीरा से हाइड्रेटिंग फेस पैक तैयार किया जा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इसके लिए दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। उसमें एक बड़ा चम्मच कच्चा दूध और एक बड़ा चम्मच खीरे का रस मिक्स करें। इसे अच्छे तरीके से मिला लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
अपना चेहरा धो लें और थपथपा कर सुखा लें।

यह भी पढ़ें :- Sunflower oil for skin : त्वचा की 4 समस्याओं का समाधान है सूरजमुखी का तेल, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख