क्या आप भी मेकअप करने में बहुत टाइम लगाती हैं? मगर इतना टाइम लेने के बावजूद भी सही से मेकअप न हो पाए तो बहुत बुरा लगता है। इसलिए आज हम बताएंगे कुछ ब्यूटी मिस्टेक्स जिन्हें आप नए साल में दोहराने की गलती न करें।
हम सभी यह जानती हैं मेकअप करने में कितना समय लग जाता है। आखिरकार हर महिला नें मेकअप करने की ऑनलाइन वीडियो देखी हैं। मगर इतना टाइम लेने के बावजूद भी सही से मेकअप न हो पाए तो बहुत बुरा लगता है। ऐसे में हो सकता है कि आप कुछ गलतियां कर रही हों जिनके बारे में आपको पता नहीं है।
अपना चेहरा धोना हर ब्यूटी रूटीन (Beauty Routine) का एक महत्वपूर्ण स्टेप है। हर महिला की त्वचा का प्रकार अलग होता है और उम्र के साथ हमारी त्वचा में कई बदलाव आते हैं। लेकिन एक बार जब आप फाउंडेशन (Foundation) लगाती हैं और सूखी, परतदार त्वचा को नोटिस करती हैं, तो यह एक संकेत है कि आपको अपना चेहरा धोना बंद करना होगा। क्योंकि बार – बार चेहरा धोने से त्वचा रूखी पड़ जाती है।
चेहरे को दिन में दो बार धोना काफी है – एक बार सुबह और एक बार रात में, सोने से पहले। इसके लिए माइल्ड, जेंटल क्लींजर (Gentle Cleanser) का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है।
रूखी त्वचा (Dry Skin) पर मेकअप लगाना मेकअप की सबसे बड़ी गलतियों में से एक है। यह चेहरे को सुस्त, फटा, बूढ़ा और थका हुआ दिखा सकता है। मेकअप करने से पहले मोइस्चाराइजेशन (Moisturization) बहुत ज़रूरी है। नहीं तो मेकअप त्वचा में अच्छे से अवशेषित नहीं होगा। इसलिए, सुनिश्चित करें कि मेकअप लगाने से पहले आपका चेहरा ठीक से हाइड्रेट (Hydrated) हो।
आपका मेकअप ब्लश (Blush) या आईशैडो (Eye shadow) आप पर कितने अच्छे लगते हैं। यह सब इन्हें सही तरह से ब्लेंड करने पर निर्भर करता है। मेकअप यदि सही तरह से ब्लेंड (Blend) हो तो यह नैचुरल लगता है, नहीं तो चेहरा काफी अजीब लग सकता है। इसलिए नए साल में सोशल मीडिया की मदद से आप मेकअप ब्लेंड करने का सही तरीका सीखें।
आपकी लिपस्टिक आपके द्वारा अपनी दिनचर्या में उपयोग किया जाने वाला अंतिम मेकअप उत्पाद होना चाहिए। यदि आप सबसे पहले लिपस्टिक का इस्तेमाल कर लेती हैं तो इससे बड़ी गलती और कुछ नहीं हो सकती। यहां तक कि अपने होठों पर फ़ाउंडेशन और प्राइमर (Primer) का भी इस्तेमाल करें।
फाउंडेशन के गलत शेड का इस्तेमाल करना अक्सर की जाने वाली सबसे बड़ी गलतियों में से एक है। यह आपके चेहरे को शरीर के बाकी हिस्सों से अलग दिखा सकता है। विशेष रूप से भारतीय त्वचा के टोन के लिए, एक सुपर-लाइट फाउंडेशन (Light Foundation) आपके चेहरे को भद्दा और ऑफ-कलर बना देगा, जिससे आपका मेकअप खराब हो जाएगा। इसलिए हमेशा अपनी त्वचा की टोन से मिलते हुये मेकअप प्रोडक्टस खरीदें।
तो लेडीज, अपने चेहरे का ख्याल रखने के लिए इन ब्यूटी मिसटेक्स को दोहराने की गलती ब करें।
यह भी पढ़ें : आपकी त्वचा में नई जान ला सकता है कॉफी ऑयल, हम बता रहे हैं इसे घर पर बनाने का तरीका