scorecardresearch

Rice paper benefits : राइस पेपर है स्किन केयर का नया ट्रेंड, जानिए ये कैसे फायदेमंद है

चावल को भिगोने या उबालने के बाद स्टार्चयुक्त फ्लूइड प्राप्त होता है, जिसे त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे बाल एवं त्वचा के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Published On: 27 Mar 2025, 05:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
rice paper face mask for skin
जानिए क्यों स्किन केयर में शामिल करना चाहिए राइस पेपर, एक एक्सपर्ट बता रहे इसके बारे में. चित्र ; अडॉबीस्टॉक

अंदर क्या है

  • राइस पेपर फेस मास्क क्या है?
  • राइस पेपर फेस मास्क के त्वचा लाभ
  • राइस पेपर फेस मास्क का उपयोग कैसे करें
  • क्या राइस पेपर फेस मास्क के कोई साइड इफ़ेक्ट हैं

जब से शीट मास्क ट्रेंड में आया है, तब से वे सभी का पसंदीदा बन चुका है! एक कंपोनेंट ऐसा भी है, जो त्वचा के लिए कमाल कर सकता है, वो है “चावल का पानी (rice water)”। चावल को भिगोने या उबालने के बाद स्टार्चयुक्त फ्लूइड प्राप्त होता है, जिसे त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे बाल एवं त्वचा के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपनी स्किनकेयर रूटीन में चावल से बने उत्पाद शामिल करना चाहती हैं, तो राइस पेपर (rice paper for skin) का फेस मास्क इस्तेमाल करें।

राइस पेपर की बेहद पतली शीट से बना मास्क आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने और उसकी बनावट को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। आप इसे स्टोर से खरीदकर सीधे इस्तेमाल कर सकती हैं, या अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए इसमें एलोवेरा जेल जैसी और सामग्री ऐड कर सकती हैं। आइए इसके फ़ायदे जानते हैं, साथ ही जानेंगे इसे घर पर इस्तेमाल करने का तरीका (rice paper for skin)।

राइस पेपर फेस मास्क क्या है?

यह राइस पेपर की पतली शीट से बना एक तरह का फेशियल ट्रीटमेंट है, जिसे त्वचा में पोषक तत्वों को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सौंदर्य चिकित्सक और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा कहती हैं, “इस मास्क में आमतौर पर हाइड्रेटिंग सीरम, विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पौष्टिक तत्व होते हैं।” चावल के पौधे से राइस पेपर प्राप्त किया जाता है, जो त्वचा पर नरम, हल्का और कोमल हो जाता है। विशेषज्ञ कहते हैं, “त्वचा पर लगाए जाने पर राइस पेपर सक्रिय अवयवों को लॉक करने के लिए एक अवरोध के रूप में कार्य करता है, जिससे उन्हें त्वचा में गहराई तक प्रवेश करने में मदद मिलती है (rice paper for skin)।”

homemade natural face mask
त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं राइस पेपर। चित्र : अडॉबीस्टॉक

जानिए राइस पेपर फेस मास्क के त्वचा लाभ (rice paper for skin):

यहां चेहरे पर राइस पेपर के मास्क का उपयोग करने के कुछ बेहतरीन लाभ बताए गए हैं:

1. त्वचा हाइड्रेटेड रहती है

यह फेस मास्क अत्यधिक मॉइस्चराइज़िंग है, क्योंकि यह अक्सर हाइड्रेटिंग सीरम के साथ आता है। यह ड्राइनेस को रोक सकता है और आपकी त्वचा को अच्छी तरह से पोषित करता है। विशेषज्ञ कहते हैं, “यह विशेष रूप से ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें अतिरिक्त हाइड्रेशन की ज़रूरत होती है।”

2. त्वचा में चमक जोड़ता है

राइस पेपर के फेस मास्क में विटामिन सी, चावल का अर्क या नियासिनमाइड जैसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं। डॉ. मल्होत्रा कहते हैं, “ये तत्व काले धब्बों और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं।” हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग के अनुसार, विटामिन सी त्वचा में पिगमेंट के उत्पादन को रोककर काले धब्बों को कम कर सकता है।

3. सनबर्न से छुटकारा पाने में मदद करता है

लंबे समय तक धूप में रहने से सनबर्न हो सकता है, खासकर अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करती हैं। 2013 में एविडेंस-बेस्ड कॉम्प्लिमेंट्री एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन में प्रकाशित शोध के अनुसार, चावल से बने स्किन केयर प्रोडक्ट सूर्य से त्वचा को होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करते है। विशेषज्ञ कहते हैं, “राइस फेस मास्क में सूदिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो सनबर्न से निपटने में मदद करती है।”

skin-lightening
इसमें विटामिन ई की गुणवत्ता पाई जाती है, जो मुहांसों के कारण होने वाले सेल डैमेज को रिपेयर करने में मदद करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

4. त्वचा की बनावट में सुधार करता है

इस तरह का फेस मास्क त्वचा की बनावट में सुधार करने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह कोमल एक्सफोलिएशन में सहायता करता है। डॉ. मल्होत्रा कहते हैं, “यह त्वचा पर खुरदरे धब्बों को चिकना करने में मदद कर सकता है। साथ ही यह स्किन सेल्स को रिजनरेट करता है, जिससे समय के साथ स्किन टेक्सचर नरम और चिकनी महसूस होती है।”

5. एंटी-एजिंग प्रभाव

राइस पेपर फेस मास्क में कोलेजन और हाइलूरोनिक एसिड जैसे तत्व होते हैं, जो अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं, “ये तत्व त्वचा की लोच में सुधार करते हैं और त्वचा को डीप मॉइश्चर प्रदान करते हुए फाइन लाइन और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं।”

6. सेंसिटिव स्किन के लिए कारगर है

राइस पेपर मूल रूप से नरम होते है, इसलिए यह संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। जर्नल ऑफ़ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी में 2022 में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, चावल से बने स्किनकेयर उत्पाद सुरक्षित होते हैं, साथ ही इनके इस्तेमाल से जलन नहीं होता। विशेषज्ञ कहते हैं, “कठोर फेस मास्क के विपरीत, राइस पेपर फेस मास्क जलन या परेशानी पैदा किए बिना त्वचा पर धीरे से चिपक जाता है।”

राइस पेपर फेस मास्क का उपयोग कैसे करें?

  • राइस पेपर शीट को लगभग 2 से 3 मिनट तक गर्म पानी में डुबोएं या जब तक यह नरम और लचीला न हो जाए इसे डुबोए रखें।
  • जब राइस पेपर नरम हो जाए, तो इसके सूदिंग प्रभावों को बढ़ाने के लिए पेपर पर थोड़ी मात्रा में गुलाब जल या एलोवेरा जेल अप्लाई करें।
  • भिगोए हुए चावल के पेपर को धीरे से अपने साफ चेहरे पर रखें, और सुनिश्चित करें कि यह आपकी आंखों, नाक और मुंह के आस-पास आराम से फिट हो।
  • फेस मास्क को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें, ताकि मास्क में मौजूद पोषक तत्व आपकी त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाए।
  • 15 या 20 मिनट के बाद, चावल के पेपर फेस मास्क को धीरे से रिमूव कर दें।
  • विशेषज्ञ के अनुसार, “हफ्ते में एक या दो बार राइस पेपर फेस मास्क का उपयोग करें।”
Skin health
चेहरे पर राइस पेपर के मास्क का उपयोग करने के कुछ बेहतरीन लाभ बताए गए हैं. चित्र ; अडॉबीस्टॉक

क्या राइस पेपर फेस मास्क के कोई साइड इफ़ेक्ट हैं?

राइस पेपर से बना फेस मास्क आमतौर पर सुरक्षित होता है, लेकिन इसके कुछ संभावित साइड इफ़ेक्ट भी हैं, जिनके बारे में आपको मालूम होना चाहिए:

  • अगर आपको राइस पेपर से बने फेस मास्क में इस्तेमाल की गई किसी भी सामग्री से एलर्जी है, तो आपको खुजली, रेडनेस या सूजन का अनुभव हो सकता है।
  • दुर्लभ मामलों में, अगर राइस पेपर से बने फेस मास्क में कोई कठोर इंग्रीडिएंट है, या आर्टिफिशियल सुगंध है, तो यह जलन पैदा कर सकता है, खासकर संवेदनशील त्वचा वालों के लिए।
  • राइस पेपर से बने फेस मास्क का बार-बार इस्तेमाल करना या इसे बहुत देर तक लगाए रखना त्वचा में अत्यधिक नमी पैदा कर सकता है, खासकर अगर मास्क अत्यधिक मॉइश्चराइजिंग हो।
  • इस फेस मास्क का इस्तेमाल त्वचा को हाइड्रेट करने और आपकी त्वचा को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है।

हालांकि, इसे सप्ताह में केवल एक या दो बार ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, न कि हर दिन, अन्यथा आपको इसके साइड इफ़ेक्ट का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : क्या गर्मियों में आपकी त्वचा खराब हो रही है? आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, मिनटों में मिलेगा नेचुरल निखार

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख