क्या मेहंदी लगाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते? एक एक्सपर्ट से जानते हैं इसका जवाब

हिना की मदद से बालों की कंडिशनिंग से लेकर हेयर फॉलिकल्स की नरिशमेंट तक सभी चीजों में फायदा मिलता है। इस नेचुरल हेयर डाई से बालों का रंग और शाइन बरकरार रहते हैं। जानते हैं कि कैसे हिना ग्रे हेयर की समस्या को हल करने में है मददगार
Black tea se karein grey hair ki samasya hal
ग्रे हेयर से राहत पाने के लिए आधा कप हिना लेकर उसमें आवश्यकतानुसार ग्रीन टी को मिलाएं चित्र : अडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Updated: 6 Aug 2024, 08:03 pm IST
  • 141

तरह तरह के हेयर ट्रीटमेंट लेने से बालों को कई तरह के नुकसान झेलने पड़ते हैं और उन्ही में से एक है तेज़ी से बालों का सफेद होना। केमिकल्स का लगातार इस्तेमाल करने से क्राउन एरिया पर दिखने वाले सफेद बाल (Grey hair on crown area) और हेयरफॉल की समस्या (tips to reduce hair fall) बढ़ने लगती है। ऐसे में बरसों पुरानी हर्ब हिना बालों को पोषण प्रदान कर कई फायदे देने में मदद करती है। अक्सर ब्यूटी को निखारने के लिए घरेलू नुस्खें पर भरोसा जताया जाता है। ठीक उसी तरह से ग्रे हेयर की समस्या को भी मेंहदी की मदद से कम किया जा सकता है। जानते हैं कि कैसे हिना ग्रे हेयर की समस्या (henna reduce early grey hair) को हल करने में होती है मददगार साबित।

इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बताती हैं कि मेंहदी में नेचुरल कंडीशनिंग गुण पाए जाते हैं। इससे बालों का रूखापन (Hair dryness) दूर होने लगता है और बालों की शाइन मेंटेन रहती है। गर्मी के मौसम में जहां मेंहदी से स्कैल्प को कूलिंग इफेक्ट (cooling properties) की प्राप्ति होती है। वहीं इसे लगाने से सफेद बालों की समस्या को हल किया जा सकता है। इससे हेयरफॉल (hair fall) की समस्या भी हल हो जाती है।

हिना की मदद से बालों की कंडिशनिंग (Heena for hair conditioning) से लेकर हेयर फॉलिकल्स की नरिशमेंट तक सभी चीजों में फायदा मिलता है। इस नेचुरल हेयर डाई (natural hair dye) से बालों का रंग और शाइन दोनों बरकरार रहते हैं। इससे बालों को मज़बूती मिलती है और बालों का टूटना व झड़ना कम हो जाता है। जानते हैं मेंहदी किस तरह से बालों के लिए है फायदेमंद।

Heena ke fayde jaanein
मेंहदी के पत्तों में मौजूद विटामिन ई की मात्रा हेयरग्रोथ में मददगार साबित होती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

जानते हैं हिना कैसे पहुंचाती है बालों को फायदा (Heena benefits for hair)

1. नेचुरल हेयर डाई

ग्रे हेयर की समस्या से बचने के लिए नेचुरल कलरिंग एजेंट हिना (Heena natural coloring agent) बेहद फायदेमंद है। इससे बालों में कालापन बढ़ने लगता है और बालों की स्मूदनेस और शाइन बरकरार रहती है। इसमें मौजूद टैनिन्स की मात्रा बालों के कालेपन को बढ़ावा देती है। हिना की पत्तियों में पाई जाने वाली प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा ग्रे हेयर्स की समस्या हल कर देते हैं।

2. एंटीफंगल प्रॉपर्टीज़ से भरपूर

बालों पर हिना को अप्लाई करने से स्कैल्प इचिंग (scalp itching) और रूखेपन की समस्या हल हो जाती है। इसके अलावा मानसून के दौरान स्कैल्प पर बढ़ने वाली बैक्टीरियल इंफेक्शन की भी रोकथाम की जा सकती है। इसमें मौजूद एंटी फंगल गुण हेयरलॉस (tips to reduce hair loss) को कम करके बालों की मज़बूती को बढ़ाते हैं।

3. बालों की कंडीशनिंग में मददगार

केमिकल बेस्ड शैम्पू से बालों में बढ़ने वाली रफनेस को हिना के ज़रिए दूर किया जा सकता है। इससे स्कैल्प मॉइश्चराइज़ रहता है और बाल मुलायम रहते हैं। इसमें पाई जाने वाली विटामिन ई की मात्रा बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करती है। इससे स्कैल्प का पीएच लेवल मेंटेन रहता है।

4. डैंड्रफ से राहत

स्कैल्प पर बढ़ने वाली डेड स्किन सेल्स की समस्या को दूर करने के लिए मेंहदी बेहद कारगर है। दसे बालों पर अप्लाई करने से डैंड्रफ से राहत मिल जाती है और बालों का वॉल्यूम भी बढ़ने लगता है। इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल की मात्रा बालों में सीबम के प्रोडक्शन को रेगुलेट करने में मदद करती है, जिससे हेयर सेल्स बूस्ट होते हैं, जिससे हेयरग्रोथ बढ़ने लगती है।

Heena kaise karein apply
मेंहदी में नेचुरल कंडीशनिंग गुण पाए जाते हैं। इससे बालों का रूखापन दूर होने लगता है और बालों की शाइन मेंटेन रहती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

जानें मेंहदी को तैयार करने से लेकर अप्लाई करने तक सभी स्टेप्स (Steps to prepare Heena for hair) 

  • आधा कप मेंहदी लें और सबसे पहले मेंहदी को छानकर एक बाउल में डाल दें। अब उसमें विटामिन ई ऑयल एक चम्मच मिलाएं।
  • उसके साथ कॉफी पाउडर, और चुकंदर का रस एड कर दें। अब इस मिश्रण को हिलाएं और आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं।
  • मेंहदी को 8 से 10 घंटे तक भिगोकर रखें। तैयार हेयर कलर को बालों में लगाने से पहले हेयर वॉश अवश्य कर लें।
  • बालों का पार्टिशन करके मेंहदी को अप्लाई करें और ग्रे हेयर्स से छुटकारा पाने के लिए मेंहदी को 45 मिनट से 1 घंटा लगाकर रखें।
  • मेंहदी वॉश करने के बाद हर्बल शैम्पू से हेयरवॉश कर लें। इससे सफेद बालों से राहत मिलने लगती है और बालों का टूटना झड़ना कम हो जाता है।

मेंहदी लगाने के दौरान रखें इन बातों का ख्याल (Tips to keep in mind before applying heena)

  • बालों में मेंहदी अप्लाई करने से पहले हाथों को ग्लव्स की मदद से कवर कर लें अन्यथा हाथों में मेंहदी लग सकती है।
  • बालों को कंघी से उचित तरीके से विभाजित करके पूरी तरह से अप्लाई करें, ताकि ग्रे हेयर्स से बचा जा सके। बेहतर रिज़ल्ट के लिए मेंहदी को कुछ घंटे भिगोकर रखना बेहद ज़रूरी है।
  • मेंहदी अप्लाई करने से पहले हेयरवारॅश करने से बालों की स्मूदनेस बढ़ जाती है और हेयर डाई भी बालों में उचित प्रकार से होती है।

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख