क्या चारकोल फेस मास्क त्वचा के लिए असल में फायदेमंद है? आइए चेक करते हैं

एक्टीवेटेड चारकोल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में खास इनग्रेडिएंट के तौर पर इस्तेमाल होता है। यह ब्लैकहेड्स, डेड स्किन सेल्स, हेयर और पोर्स को बंद करने वाले प्रदूषकों को त्वचा से बाहर खींचने की शक्ति रखता है।
Charcoal facemask ke nuksaan
स्किन के लिए फायदेमंद है एक्टिवेटेड चारकोल। चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 26 Oct 2024, 10:11 am IST
  • 123

अंदर क्या है

  • चारकोल फेस मास्क असल में काम करते हैं?
  • त्वचा के लिए चारकोल मास्क के फायदे
  • कुछ मामलों में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है चारकोल मास्क

चारकोल मास्क का इस्तेमाल त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए किया जाता है। यह त्वचा के पोर्स के अंदर छिपी गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। एक्टीवेटेड चारकोल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में खास इनग्रेडिएंट के तौर पर इस्तेमाल होता है। यह ब्लैकहेड्स, डेड स्किन सेल्स, हेयर और पोर्स को बंद करने वाले प्रदूषकों को त्वचा से बाहर खींचने की शक्ति रखता है। इतने गुणों के बाद भी अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है, कि क्या एक्टीवेटेड चारकोल मास्क (charcoal mask) का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए पूरी तरह सुरक्षित है? क्या इसे नियमित रूप से त्वचा पर अप्लाई किया जा सकता हैं?

क्या चारकोल फेस मास्क असल में काम करते हैं?

एक्टीवेटेड चारकोल त्वचा से बैक्टीरिया और टॉक्सिक पदार्थों को अवशोषित कर लेता है। साथ ही चारकोल फेस मास्क त्वचा से अशुद्धियों को निकालने में मदद कर सकता है। चारकोल मास्क स्किन पोर्स को खोल देते हैं और त्वचा से पर्यावरण प्रदूषकों, तेल और गंदगी को अवशोषित कर लेते हैं। चारकोल विशेष रूप से एक्ने और ब्लैकहेड्स वाले लोगों के लिए अच्छा है, क्योंकि यह अतिरिक्त तेल को कम करने में मदद कर सकता है (benefits of charcoal mask)।

जानें त्वचा के लिए चारकोल मास्क के कुछ खास फायदे (benefits of charcoal mask)

1. डीप क्लींजिंग

चारकोल अशुद्धियों को आकर्षित करता है और गंदगी को फंसाने की इसकी क्षमता त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। यह गंदगी, तेल और अन्य प्रदूषकों को प्रभावी ढंग से हटा सकता है, जो छिद्रों को बंद कर देते हैं और एक्ने का कारण बनते हैं।

skin ke liye faydemand hai activated charcoal
स्किन के लिए फायदेमंद है एक्टिवेटेड चारकोल। चित्र : शटरस्टॉक

2: पोर्स को मिनिमाइज करता है

चारकोल मास्क अधिक तेल और अशुद्धियों को त्वचा से बाहर निकाल देता है। विशेष रूप से यह पोर्स के अंदर से ब्लैकहेड्स को भी साफ कर देता है। वहीं फेस मास्क बढ़े हुए छिद्रों की उपस्थिति को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे आपकी त्वचा चिकनी और एक सामान्य नजर आती है।

3. ब्लैकहेड हटाता है चारकोल मास्क

चारकोल की शक्तिशाली अब्जॉर्बिग प्रॉपर्टी इसे त्वचा की सतह से ब्लैकहेड्स और अन्य जिद्दी अशुद्धियों को हटाने के लिए अत्यधिक प्रभावी बनाती हैं। एक्टीवेटेड चारकोल मास्क को प्रभावित एरिया पर अप्लाई करने से यह त्वचा के अंदर से अशुद्धियों को अवशोषित कर लेता है, जिसमें ब्लैकहेड्स भी शामिल हैं। वहीं आपकी त्वचा को एक स्मूद टेक्सचर प्रदान करता है।

4. ऑयल कंट्रोल करता है

चेहरे के लिए चारकोल मास्क का एक और लाभ यह है, कि वे ऑयल कंट्रोल करने में मदद करता है। तैलीय या मिश्रित त्वचा वाले लोगों के लिए, चारकोल फेस मास्क सीबम उत्पादन को नियंत्रित करते हुए त्वचा को मैट टेक्सचर प्रदान करता है। इस प्रकार त्वचा पर ऑयल की चमक नजर नहीं आती और त्वचा तारोताजा रहती है।

skin ke liye charcoal ke fayde
चारकोल स्किन की गहराई से सफाई करता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

5. स्किन डिटॉक्स में मदद करे

चारकोल अपने डिटॉक्स गुणों के लिए प्रसिद्ध है, जो त्वचा से टॉक्सिक पदार्थों और अशुद्धियों को हटाने में मदद करता है। विशेष रूप से जब आप लंबे समय तक प्रदूषकों के संपर्क में रहती हैं, तो आपकी त्वचा पर टॉक्सिक प्रदूषण चिपक जाते हैं। जिन्हें रिमूव करने में चारकोल मास्क बेहद प्रभावी रूप से कार्य करता है।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

यह भी पढ़ें :  Anti acne diet : एक्ने ब्रेकआउट ने चेहरा कर दिया है खराब, तो आपको है एंटी एक्ने डाइट की जरूरत

6. एक्ने कंट्रोल करता है

चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल पोर्स को अंदर से साफ कर देता है और एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करता है। इस प्रकार चारकोल फेस मास्क नए दाग-धब्बों और मुहांसे होने से रोकने में मदद कर सकता है।

कुछ मामलों में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है चारकोल मास्क

भले ही चारकोल एक प्राकृतिक कंपाउंड है, पर इसे केमिकल कंपाउंड माना जाता है। अगर इसका सही और संयम से उपयोग नहीं किया जाए, तो इसके परिणामस्वरूप प्रतिकूल प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं। चारकोल मास्क के उपयोग के दौरान कुछ सेफ्टी टिप्स को ध्यान में रखना जरूरी है:

चारकोल पील-ऑफ मास्क कभी-कभी अत्यधिक त्वचा छीलने का कारण बन सकते हैं, विशेष रूप से यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, या आपको त्वचा संबंधी किसी प्रकार की समस्या है। सेंसेटिव स्किन होने पर चारकोल के साइड इफेक्ट काफी ज्यादा पेनफुल हो सकते हैं, या त्वचा पर गंभीर और स्थायी डैमेज जैसे निशान और संक्रमण पैदा कर सकता है।

एक्टिवेटेड चारकोल अपनी मेडिसिनल प्रॉपर्टी के लिए तो इस्तेमाल होता ही है, साथ ही स्किन के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है। चित्र- शटरस्टॉक

कुछ चारकोल युक्त सौंदर्य उत्पाद FDA के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं, और इनसे एलर्जी और जलन हो सकती है। इनमें से कुछ उत्पादों से रासायनिक जलन के मामले भी सामने आए हैं।

नोट: जरूरी नहीं की हर चीज हर किसी की त्वचा पर सूट करे। कुछ लोगों की त्वचा पर विशेष रूप से जिनकी त्वचा ऑयली है, उनके लिए चारकोल मास्क जादुई साबित हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ संवेदनशील त्वचा होने पर चारकोल मास्क के कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए चारकोल मस्क अप्लाई करने से पहले हमेशा एक दिन पहले पैच टेस्ट करें, ताकि किसी प्रकार का साइड इफेक्ट हो तो आप पहले से इसे समझ लें।

इसके अतिरिक्त चारकोल लगाने के बाद यदि त्वचा पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नजर आ रहा है, जैसे कि इचिंग, रेडनेस, रैशेज, तो फौरन अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि त्वचा संबंधी समस्याओं को अवॉइड करना बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़ें : रूखे और बेजान बालों में जान डाल सकते हैं सूरजमुखी के बीज, जानें इन्हें कैसे करना है इस्तेमाल

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख