एक्ने प्रोन स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है नारियल तेल का इस्तेमाल, जानिए क्या है कारण

एक्नेप्रोन और ऑयली स्किन के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल मुश्किलें बढ़ा सकता है। जानते हैं नारियल का तेल किस प्रकार है त्वचा पर बनता है मुहांसों के बढ़ने का कारण (Does applying coconut oil on skin cause acne)।
Twacha ko kaise nuksaan pahunchaata hai coconut oil
त्वचा पर तेल का नियमित इस्तेमाल करने से स्किन रैश की समस्या का सामना करना पड़ता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Published: 21 Feb 2024, 19:00 pm IST
  • 140

सर्दियों से त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं सर्दियों के मौसम में इसका इस्तेमाल बढ़ने लगता है। दरअसल, त्वचा के रूखेपन को कम करने के लिए लोग अक्सर नारियल का तेल प्रयोग करते हैं। अगर आप भी त्वचा पर कोकोनट ऑयल अप्लाई कर रही हैं, तो ज़रा सावधान हो जाएं। दरअसल, एक्नेप्रोन और ऑयली स्किन के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल मुश्किलें बढ़ा सकता है। जानते हैं नारियल का तेल किस प्रकार है त्वचा पर बनता है मुहांसों के बढ़ने का कारण (Does applying coconut oil on skin cause acne)।

कैसे नारियल का तेल त्वचा को पहुंचाता है नुकसान

इस बारे में बातचीत करते हुए स्किन एक्सपर्ट डॉ नवराज विर्क का कहना है कि नारियल का तेल ऑक्ल्यूजिव नेचर का होता है यानि ये त्वचा में नमी को कैद रखता है और स्किन ब्रीदिंग में बैरियर का काम करता है। दरअसल, त्वचा में मौजूद सीबम ग्लैण्ड नेचुरल ऑयल का उत्पादन करते है, उससे स्किन पर कामिडोन बन सकते हैं जिससे एक्ने की समस्या का जोखिम बढ़ने लगता है।

एक्सपर्ट के अनुसार नारियल के तेल को त्वचा पर लगाने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। वे लोग जिनकी त्वचा ऑयली हैं और एक्ने प्रोन है अगर वे चेहरे पर नारियल के तेल को अप्लाई करने हैं, तो उससे मुँहासे बढ़ने का खतरा रहता है।

सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए नारियल का तेल एक बेहतरीन विकल्प नहीं हो सकता है। इससे स्किन पर एलर्जी का जोखिम बढ़ जाता है। नारियल का तेल कॉमेडोजेनिक है यानि ये एक लेयर के समान त्वचा को कैद कर देता है। नारियल तेल के इस्तेमाल से स्किन पोर्स में ब्लॉकेज बढ़ती है।

Coconut oil ke nuksaan
जानते हैं नारियल का तेल किस प्रकार है त्वचा पर बनता है मुहांसों के बढ़ने का कारण। चित्र :अडोबी स्टॉक

एक्ने की समस्या कैसे बढ़ने लगती है

पोर्स में मौजूद अतिरिक्त तेल की मात्रा और डेड स्किन सेल्स के कारण एक्ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। त्वचा पर दिखने वाले बारीक होल्स पोर्स कहलाते हैं। सभी पोर्स सीबेशियस ग्लैण्ड से जुड़े हुए हैं, जिससे ऑयल का उत्पादन होता है और उसे सीबम कहते हैं। जब त्वचा में सीबम का प्रोडक्शन बढ़ने लगता है और हेयर फॉलिकल में जमा हो जाता है, तो उससे स्किन एक्ने बनने लगते हैं। इन्हें प्रोपियोनिबैक्टीरियम एक्ने कहा जाता है।

नारियल के तेल से होगी स्किन ड्राईनेस दूर

नारियल का तेल लगाने से मॉइश्चर लॉस होता है और स्किन परमियाबिलीटी नहीं रहती है। वे लोग जिनकी त्वचा रूखी है, वे स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के लिए 2 से 3 बूंद नारियल के तेल को चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। नारियल के तेल से ट्रान्सएपिडर्मल वॉटर लॉस का सामना करना पड़ता है। इस प्रक्रिया के तहत पानी त्वचा की बाहरी परत पर रहकर टैम्परेचर रेगुलेट करता है। नारियल तेल का अत्यधिक इस्तेमाल स्किन बेरियर का काम करता है।

जानें ऑयली त्वचा पर नारियल तेल लगाने के नुकसान

1. मुहांसें

अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है और तैलीय है, तो चेहरे पर ऑयल लगाने से बचें। एक्सपर्ट के अनुसार नारियल का तेल एक शील्ड के समान त्वचा में मॉइश्चर को लॉक कर देता है। इससे पोर्स में जमा तेल से मुहांसे बढ़ने लगती हैं।

2. त्वचा बेजान होना

जहां रूख्सी त्वचा के लिए नारियल का तेल फायदेमंद है, तो वहीं ऑयली स्किन पर एक्ने का कारण बनने लगता है। इसके अलावा त्वचा पर नेचुरल ऑयल भी मौजूद होने से स्किन डलनेस बढ़ने लगती है और त्वचा बेजान लगने लगती है।

tvcha ko buri trah se prbhavit kar saktti hai low immunity
यह स्किन को रूखा और बेजान बना सकता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. स्किन एलर्जी

त्वचा पर तेल का नियमित इस्तेमाल करने से स्किन रैश की समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे त्वचा पर लालिमा बढ़ने लगती है और खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके चलते स्किन इंफ्लामेशन का सामना करना पउ़ता है। इससे बचने के लिए त्वचा पर तेल न लगाएं।

ये भी पढ़ें- अलग-अलग तरह की स्किन प्रोबलम्स का समाधान हैं ये 5 प्राकृतिक सामग्रियां, जानिए ये कैसे काम करती हैं

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख