Swimming hair care tips : आ गया है स्विमिंग का सीजन, हेयर केयर के लिए स्विमिंग से पहले और बाद में याद रखें कुछ बातें

स्विमिंग पूल के पानी में क्लोरीन और अन्य कुछ केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपके बालों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए स्विमिंग के दौरान अपने बालों को एक उचित प्रोटेक्शन देना महत्वपूर्ण है।
hair care tips
घुंघराले बालों में उलझने और उलझने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Published On: 14 Jun 2023, 09:30 am IST
  • 109

स्विमिंग एक प्रभावी एक्सरसाइज है जो आपके बॉडी को एक उचित शेप देने के साथ ही आपको रिलैक्स और रिफ्रेश रहने में मदद करता है। यह चौथा सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट है, यह शरीर के सभी मांसपेशियों को बराबर रूप से ट्रेन करता है। खासकर गर्मी में लोग स्विमिंग को बेहद पसंद करते हैं। हालांकि, स्विमिंग पूल के पानी में क्लोरीन और अन्य कुछ केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपके बालों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनका प्रभाव लंबे समय तक बालों पर बना रहता है, इसलिए स्विमिंग के दौरान अपने बालों को एक उचित प्रोटेक्शन देना महत्वपूर्ण है।

यदि आप भी स्विमिंग लवर हैं और आप अपने बालों से जुड़ी समस्या से परेशान रहती हैं, तो चिंता न करें आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लेकर आया है स्विमिंग हेयर केयर (swimming hair care tips) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं, स्विमिंग के पहले बाद और स्विमिंग करते वक्त अपने बालों को किस तरह प्रोटेक्ट करना है।

जानें बालों के लिए क्यों हानिकारक है क्लोरीन वॉटर

क्लोरीन वॉटर आपके बालों को ग्रे कर सकता है, यह आपके बालों की प्राकृतिक रंगत को फेड कर देता है। क्लोरीन वॉटर वालों के साथ रियाद करके एक केमिकल रिलीज करता है जो बालों में मौजूद फाइबर के साथ बांड कर जाते हैं, जिससे हेयर ब्रेकेज ड्राइनेस और हेयर फॉल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार क्लोरीन और स्विमिंग पूल में मौजूद अन्य केमिकल स्कैल्प से नेचुरल ऑयल को छीन लेती हैं। जिसकी वजह से बाल काफी ज्यादा रूखे और बेजान नजर आते हैं। नियमित रूप से क्लोरिनेटेड वॉटर के संपर्क में आने से हेयर क्यूटिकल्स भी प्रभावित हो सकती है, इसमें स्वेलिंग आ जाती है जिससे स्कैल्प के साथ बालों को भी बेहद नुकसान पहुंचता है।

swimming hair care tips
पहले और बाद में याद रखें कुछ बातें। चित्र : एडॉबीस्टॉक

पहले जानते हैं प्री स्विमिंग हेयर केयर

1. बालों में ऑयलिंग करें

स्विमिंग करते वक्त क्लोरिनेटेड वाटर से बालों को प्रोटेक्ट करने में ऑयल आपकी मदद कर सकता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार क्यूटिकल्स सेल्स के बीच के गैप को भर देता है, जिससे कि क्लोरीन क्यूटिकल्स में प्रवेश नहीं कर पता। यदि क्लोरीन क्यूटिकल्स में प्रवेश कर जाए तो इसमें सूजन आ सकता है। साथ ही क्यूटिकल ड्राई हो जाते हैं जिससे कि हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

स्विमिंग शुरू करने से पहले अपने बालों पर ऑयल की एक प्रोटेक्टिव लेयर लगाना न भूलें। इसके लिए आप कोकोनट और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

2. नॉन क्लोरिनेटेड वॉटर से शॉवर लें

बालों में ऑयलिंग करने के बाद इसे नॉन क्लोरिनेटेड वॉटर से अच्छी तरह भिगो लें या शॉवर ले लें। ऐसा करने से स्विमिंग पूल में आपके बाल कम से कम क्लोरीन अवशोषित करते हैं जिससे बालों को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

3. एसपीएफ युक्त हेयर स्प्रे अप्लाई करना न भूलें

यदि आप आउटडोर स्विमिंग कर रही हैं तो आपके बालों को सन प्रोटेक्शन की बेहद जरूरत होती है। क्लोरीन के साथ-साथ बालों को यूवी रेज से प्रोटेक्ट करना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में एसपीएफ युक्त सन प्रोटक्शन स्प्रे अप्लाई करना न भूलें। यह आपके बालों को ड्राई और डैमेज होने से बचाता है साथ ही आपके हेयर कलर को भी बरकरार रखता है।

स्विमिंग के दौरान जरूर पहने स्विमिंग कैप

जब आप स्विमिंग कर रही हों तो स्विमिंग कैप या हेयर रैप पहनना न भूलें। यह बालों को प्रोटेक्ट करने का एक सबसे अच्छा तरीका है। इसे पहनने से बाल क्लोरिनेटेड वॉटर के संपर्क में नहीं आते और बालों को किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं पहुंचता।

Swimming
स्विमिंग कैप या हेयर रैप पहनना न भूलें। चित्र: शटरस्टॉक

परंतु हर कोई इसे पहनने में कंफर्टेबल नहीं होता, यदि आप इसे नहीं पहनना चाहती हैं तो अपने बालों को अच्छी तरह से बांधकर एक बन बना लें।

यह भी पढ़ें : फिटनेस ही नहीं स्किन का भी ग्लो बढ़ाता है योगाभ्यास, यहां हैं हेल्दी स्किन के लिए 3 योगासन

अब जानें क्या है पोस्ट स्विमिंग हेयर केयर

1. बालों को फौरन वॉश करें

स्विमिंग के तुरंत बाद अपने बालों को अच्छी तरह से वॉश करें। यह बाल एवं स्कैल्प पर जमें क्लोरीन और अन्य हानिकारक केमिकल को फौरन रिमूव करने में मदद करेगा, जिससे कि बालों पर इनका प्रभाव सीमित हो जाता है।

फिर बालों पर शैम्पू अप्लाई करें, यदि आप चाहें तो एंटी क्लोरीन शैंपू और स्विमर शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह सभी बालों को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देते हुए डैमेज होने से बचाएंगे।

2. अप्लाई करें डीप कंडीशनर

क्लोरीन वॉटर के कई सारे नुकसान हो सकते हैं, यह बालों को बुरी तरह से डैमेज कर देता है। ऐसे में शैंपू के बाद डीप कंडीशनर अप्लाई करने से आपको ड्राइनेस कम करने में मदद मिलती है। साथ ही यह बालों को पर्याप्त नमी प्रदान करता है। आप चाहे तो स्विमर्स कंडीशनर भी अप्लाई कर सकती हैं। वहीं स्विमर हेयर मास्क भी उपलब्ध है, इनका इस्तेमाल भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

स्विमिंग के बाद बालों के लिए खतरनाक हो सकती हैं ये चीजें

1. बाल सुखाने के लिए डॉयर का इस्तेमाल न करें

स्विमिंग के बाद बालों को सुखाने के लिए भूलकर भी ब्लो डॉयर का इस्तेमाल न करें। यह बालों को डीहाइड्रेट कर सकता है, जिससे कि बाल काफी ज्यादा डैमेज हो जाते हैं। इसलिए इसे तौलिए की मदद से प्राकृतिक रूप से ड्राई करें।

swimming karke ke kai fayde hain
स्विमिंग से हमारा मेंटल हेल्थ बूस्टअप होता है परन्तु बालों पर ध्यान देना है जरुरी। चित्र: शटरस्टॉक

2. स्विमिंग के बाद एक दिन में एक ही बार हेड वॉश करें

कई बार हम स्विमिंग के बाद दिन में दो से तीन बार हेड वॉश कर लेते हैं, क्योंकि हमें संतुष्टि नहीं मिलती। परंतु यह आपके स्कैल्प एवं वालों के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है। माना कि शैम्पू बालों से ऑयल रिमूव करके इसे स्वस्थ रखने में मदद करती है परंतु इसकी अधिकता आपके बालों को बुरी तरह से डैमेज कर सकती है।

यह भी पढ़ें : एक एक्सपर्ट बता रहीं गर्मियों में स्किन के लिए क्यों ज्यादा जरूरी हैं एंटीऑक्सीडेंट सीरम, यहां हैं समर स्किन केयर टिप्स

  • 109
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख