चमकदार और निखरी त्वचा का सपना हर लड़की देखती हैं। मगर ऐसा होना किसी वरदान से काम नहीं है। इसके लिए त्वचा की नियमित देखभाल की ज़रूरत है, फिर चाहे वो ज़्यादा पानी पीना हो, हेल्दी डाइट लेना या फिर एक अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना।
लेकिन, वैलेंटाइन्स डे डेट जैसे कुछ खास मौकों पर हमें ज़रूरत होती है इस्टेंट ब्यूटी हैक्स की। जो हमारी त्वचा को फटाफट एक फ्रेश लुक दें और नैचुरल ग्लो प्रदान करें। मगर ये लुक बहार के केमिकल्स का इस्तेमाल करने से नहीं आता है।
मगर लेडीज…. आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी सभी समस्याओं का हल हमारे पास है। आपको अपनी वैलेंटाइन्स डे डेट पर तैयार करने के लुए हम आपके लिए लाएं हैं। कुछ आसान ब्यूटी हैक्स, जो आपको देंगे इन्स्टेंट ग्लो!
बेसन आपकी त्वचा को साफ करने और उसे खूबसूरत चमक देने के लिए बहुत अच्छा काम करता है। 2 टेबलस्पून बेसन में 1 टेबलस्पून दूध या गुलाब जल, नींबू के रस की कुछ बूंदें और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस पैक की एक परत अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। मिनटों में साफ और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर अपने प्राकृतिक ब्लीचिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं। वे आपकी त्वचा को तुरंत हल्का कर देते हैं। टमाटर को दो हिस्सों में काट लें और आधे हिस्से को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें और एक नैचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए ठंडे पानी से धो लें।
नींबू और शहद आपकी त्वचा को तुरंत चमक प्रदान करते हैं। एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद लें। दोनों सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
बिना किसी ब्लश या मेकअप के अपने चेहरे पर गुलाब जल स्प्रे करने से गुलाबी रंग की चमक प्राप्त करने में मदद मिलती है। आपको बस एक स्प्रे बोतल में ठंडा गुलाब जल भरना है और इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करना है। लगभग 5 मिनट के बाद ठंडे पानी में भिगोकर एक कॉटन बॉल लें और गुलाब जल को पोंछ लें। इससे आपके चेहरे से सारी गंदगी और धूल हट जाएगी।
एक चम्मच दही लें, उसमें एक चुटकी नमक और कुछ बूंदें नींबू और चंदन के तेल की मिलाएं। इन सबको आपस में मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाने के लिए आलू का एक टुकड़ा लें। इसे 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और धो लें।
एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीने के लिए नियमित रूप से खाने की आदतों को बनाए रखें। अपने आहार में एंटीऑक्सीडेंट युक्त सुपरफूड्स को शामिल करके एक स्वस्थ प्रणाली बनाए रखें।
तो लेडीज, इन ब्यूटी हैक्स के साथ खुद को करें अपनी वैलिनटाइन डे के लिए तैयार!
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयह भी पढ़ें : Valentines Day special : फिलहाल सिंगल हूं और अपने प्यार में हूं : अनन्या पांडे