सुरक्षित काले मेरे बाल… एक्चुअली वेसमॉल नहीं, ये कड़ी पत्ता का है कमाल
मुझे लगता था कि कड़ी पत्ता ऐसा ही एक और मसाला है जो चावल, चटनी, सूप, दाल आदि में सिर्फ फ्लेवर एड करने के लिए डाला जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि, कड़ी पत्ता मेरे पतले, कमजोर और रफ हो रहे बालों को बचाने में भी काम आ सकता है।
मैंने कड़ी पत्ता को रात में पानी में भिगोकर रख दिया। अगले दिन सुबह शैंपू करने के बाद मैंने इस पानी से अपने बालों को धोया। बालों को 15 से 20 मिनट ऐसे ही इस पानी के साथ छोड़ना है। उसके बाद साफ पानी से धो दीजिए और देखिए कमाल।
आप चाहें तो कड़ी पत्ता को पानी में उबाल कर एक शीशी में भरकर भी रख सकती हैं। जिससे कि शैंपू करने के बाद बालों पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। एक विकल्प यह भी है कि आप कड़ी पत्ता को थोड़ा सा पानी मिलाकर फूड प्रोसेसर में ब्लैंड कर लें और इस जूस को बालों पर पैक की तरह इस्तेमाल करें ।
कड़ी पत्ता इस्तेमाल करने के बाद जो मैंने सबसे पहले महसूस किया वो ये कि अब मेरे बाल पहले की तरह उलझते नहीं है, बल्कि यह और ज्यादा रेशमी हो गए हैं। मेरे बाल काफी कमजोर हो गए थे, पर कुछ वॉश के बाद ही मैंने यह महसूस किया कि वे अब कम टूटते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है। हालांकि बेहतर परिणाम के लिए यह जरूरी है कि आप सप्ताह में दो से तीन बार कड़ी पत्ता का इस्तेमाल लगातार तीन महीने तक करें।
अव्वल, कड़ी पत्ता एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता हैं। इसमें एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। जिसका अर्थ है कि यह डैंड्रफ, स्कैल्प इंफेक्शन और आपके रोम छिद्रों को अवरुद्ध करने वाली मृत त्वचा को नष्ट करने में मदद करता है। जिससे आपके बालों की जड़ों को सांस लेना आसान हो जाता है। परिणामस्व्ररूप आपके बाल काले, घने और मजबूत हो जाते हैं, जिससे वे टूटकर झड़ते भी नहीं हैं।
दूसरा, कड़ी पत्ता प्रोटीन, विटामिन बी और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है। जिससे आपके बालों में नई जान आ जाती है। अमूमन हॉट स्टाइलिंग प्रोडक्ट, प्रदूषण, हेयर स्प्रे और कैमिकल उत्पादों से बालों को नुकसान पहुंचता है। पर कड़ी पत्तेे के इस्तेमाल से आप अपने बालों की खोई चमक को वापस पा सकते हैं। इससे अलावा अब और क्याे चाहिए आपको खुश होने के लिए?
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।