पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

कॉर्न ऑयल से करें दाग धब्बों की समस्या हल, इन 4 तरीकों से करें इसे चेहरे पर अप्लाई

कॉर्न तेल में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और टोकोफ़ेरॉल त्वचा के संक्रमण को रोकने और जलन, दाग.धब्बे, एक्जिमा और सोरायसिस से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इससे झुर्रियों और उम्र के साथ बढ़ने वाले धब्बों को भी कम किया जा सकता है।
नारियल का तेल त्वचा पर एक सुरक्षा लेयर बनाता है, जो हवा में मौजूद पॉल्यूटेंटस से स्किन की रक्षा करते हैं।चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 5 Feb 2025, 11:30 am IST

स्किन के टैक्सचर को स्मूद रखने और दाग धब्बों से बचाने के लिए अक्सर आर्गेनिक ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। मॉइश्चराइजिंग और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इन्हीं ऑयल में से एक है कॉर्न ऑयल यानि मक्की का तेल। हेल्दी फैट्स से भरपूर ये तेल जहां खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, तो वहीं इसे त्वचा पर अप्लाई करने से भी स्किन को कई फायदे मिलते है। एंटीऑक्सिडेंट और टोकोफेरोल्स से भरपूर इस तेल स्किन संबधी समस्याओं से बचा जा सकता है। जानते हैं कॉर्न ऑयल किस तरह से है स्किन के लिए फायदेमंद और जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीको भी (Corn oil benefits for skin)

कॉर्न ऑयल स्किन पर क्यों लगाएं (Corn oil for skin)

रिसर्चगेट के अनुसार मकई के तेल में लिनोलिक एसिड पाया जाता है, जिससे स्किन को हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है। इससे स्किन पर दिखने वाली फाइन लाइंस को कम करने में मदद मिलती है। इसे खाने के अलावा त्वचा लगाने से भी फायदा मिलता है। तेल में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और टोकोफ़ेरॉल त्वचा के संक्रमण को रोकने और जलन, दाग.धब्बे, एक्जिमा और सोरायसिस से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इससे झुर्रियों और उम्र के साथ बढ़ने वाले धब्बों को भी कम किया जा सकता है।

इस बारे में स्किन केयर एक्सपर्ट बताती हैं कि कॉर्न ऑयल की गिनती नॉन कॉमेडोजेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट में की जाती है। इससे स्किन की नमी बरकरार रहती है और टैक्सचर को भी फायदा मिलता है। सर्दियों के मौसम में इसे चेहरे पर लगाने से स्किन को रिवाइव किया जा सकता है।

कॉर्न ऑयल की गिनती नॉन कॉमेडोजेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट में की जाती है। इससे स्किन की नमी बरकरार रहती है चित्र : अडॉबीस्टॉक

जानते हैं इससे स्किन को मिलने वाले फायदे (Corn oil benefits for skin)

1. मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर

हेल्दी फैट्स की मात्रा के चलते त्वचा पर बढ़ने वाले रूखेपन को कम किया जा सकता है और स्किन पर रैशेज की समस्या से भी बचा जा सकता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं और इसकी थिन लेयर चेहरे पर लगाने से बढ़ने वाली सूजन और लालिमा को भी कम किया जा सकता है।

2. स्किन इलास्टीसिटी रहें मेंटेन

कॉर्न ऑयल (Corn oil benefits) में ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड की मात्रा पाई जाती है, जिससे त्वचा का लचीलापन बना रहता है। इससे स्किन क्लीन एंड हेल्दी नज़र आती है। माथे और आंखों के पास दिखने वाली फा न लाइंस की समस्या हल होने लगती है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है।

3. दाग धब्बों की परेशानी होगी हल

मुहांसों के बाद अक्सर चेहरे पर दाग धब्बे उभर आते है, जो चेहरे की संदरता को कम करने लगते है। ऐसे में स्किन को ग्लोई और ब्रोइट बनाने के लिए कुछ बूंद मकई का तेल चेहरे पर लगाकर मसाज करें। इससे स्किन पर स्पॉट्स की समस्या कम होने लगती है और ब्राइटनेस बढ़ जाती है।

इससे स्किन पर स्पॉट्स की समस्या कम होने लगती है और ब्राइटनेस बढ़ जाती है। चित्र :शटरस्टॉक

4. स्किन की स्मूदनेस को बढ़ाए

इसमें विटामिन ई की उच्च् मात्रा पाई जाती है, जिससे स्किन का खुरदरापन दूर होने लगता है और त्वचा मुलायम व सॉफ्ट दिखने लगती है। तेल को हथेली पर लेकर फेशियल मसाज करने से त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेलस की समस्या हल होती है और स्किन स्वस्थ नज़र आने लगती है। इससे स्किन पर बढ़ने वाले संक्रमण की समस्या भी हल होने लगती है।

कॉर्न ऑयल कैसे करें अप्लाई (Tips to apply corn oil on skin)

1. मकई के तेल में शहद मिलाएं

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए शहद में मकई का तेल मिलाकर फेशियल मसाज करें। इससे स्किन पर बढ़ने वाला धूल, मिट्टी और प्रदूषण का प्रभाव कम होता है और डेड स्किन सेल्स को आसानी से रिमूव किया जा सकता है।

2. खीरे के रस में मिलाएं कॉर्न ऑयल

त्वचा पर बढ़ने वाले रूखेपन को कम करने के लिए खीरे को कसकर उसका पानी अलग कर लें। अब उसमें कुछ बूंद कॉर्न ऑयल को मिलाकर चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इससे त्वचा पर बढ़ने वाली शुष्कता की समस्या हल हो जाती है और त्वचा का लचीलापन बना रहता है।

3. ऑरेंज पील पाउडर में तेल को मिलाकर मसाज करें

तेल को हल्का गुनगुना करके ऑरेंज पील पाउडर में मिलाएं और उसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इससे स्किन पर संक्रमण का प्रभाव कम होने लगता है। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर स्किन को क्लीन कर दें। इससे स्किन की इलास्टीसिटी मेंटेन रहती है।

इससे स्किन की इलास्टीसिटी मेंटेन रहती है।

4. चावल के आटे में तेल को एड करें

त्वचा की ब्राइटनेस को चावल के आअे के साथ बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके अलावा चावल के आटे में कॉर्न ऑयल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन ब्राइटनेस में मदद मिलती है और त्चचा में सर्दियों में बढ़ने वाली टैनिंग से भी बचा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख