पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है चारकोल फेस मास्क, यहां जानिए एक्टिवेटेड चारकोल के त्वचा के लिए फायदे

चारकोल फेसमास्क ब्यूटी ट्रेंड बनकर उभर रहा है। चेहरे पर इस ब्यूटी मास्क को अप्लाई करने से न केवल स्किन में मौजूद गन्दगी और टॉक्सिन्स एक्टिवेटेड चारकोल से चिपक जाते हैं, बल्कि त्वचा का निखार भी बढ़ने लगता है। कई तरह से ये स्किन के लिए फायदेमंद साबित होता है।
चारकोल फेसमास्क एलर्जी को कम करके सेंसिटिव स्किन को हेल्दी बनाए रखने और एक्ने की समस्या को हल करने में मददगार साबित होता है। चित्र : शटरस्टॉक
Updated On: 10 Feb 2025, 12:53 pm IST

स्किन की डीप क्लीजिंग के लिए अक्सर कई तरह के स्क्रब और मास्क इस्तेमाल में लाए जाते हैं। आमतौर पर इन प्रोडक्ट्स में एक्टीवेटेड चारकोल का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को क्लीन और हेल्दी बनाए रखते में मदद करता है। इससे स्किन पर मौजूद अतिरिक्त सीबम को दूर करने के अलावा रैशेज़, मुहांसो और सूजन को भी कम किया जा सकता है। इन दिनों बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स में चारकोल फेस मास्क का चलते तेज़ी से बढ़ रहा है। अग आपकी त्वचा ऑयली है और और आप स्किन क्जहलिंग के लिए चारकोल फेस मास्क को विकल्प के तौर पर चुन रही हैं, तो पहले जान लें इसके फायदे और इसे चेहरे पर लगाने का तरीका भी (Charcoal facemask) ।

एक्टीवेटेड चारकोल किसे कहते हैं (What is Charcoal facemask)

एक्टीवेटेड चारकोल एक महीन काला पाउडर है जो सामान्य चारकोल (Charcoal facemask) को उच्च ताप पर रखने से तैयार होता है। इससे चारकोल में स्मॉल इंटरनल स्पेस यानि होल्स बनने लगते हैं, जिसकी एबजॉर्बेंट पावर बढ़ने लगती है। ये रसायनों और विषाक्त पदार्थों को चेहरे से रिमूव करने में सक्षम हो जाता है।

ये रसायनों और विषाक्त पदार्थों को चेहरे से रिमूव करने में सक्षम हो जाता है।

एक्टीवेटेड चारकोल फेसमास्क के फायदे (Benefits of Charcoal facemask)

1. एक्ने की समस्या होगी हल

चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त सीबम के चलते डेड स्किन सेल्स की समस्या बढ़ने लगती है, जो मुहासों का कारण साबित होती है। इससे पोर्स में बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे सूजन की समस्या बनी रहती है। ऐसे में चारकोल फेसमास्क (Charcoal facemask) एलर्जी को कम करके सेंसिटिव स्किन को हेल्दी बनाए रखने और एक्ने की समस्या को हल करने में मददगार साबित होता है।

2. स्किन सेल्स को करे बूस्ट

डेड स्किन सेल्स की समस्या को हल करने के अलावा चारकोल फेस मास्क (Charcoal facemask) से त्वचा को मुलायम और हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे त्वचा का लचीलापन बना रहता है और स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद मिलती है। इससे पोर्स में जमा गंदगी को दूर करके स्किन ब्राइटनेस बढ़ने लगती है और त्वचा की कोशिकाओं को मज़बूती मिलती है। साथ ही ब्ल्ड सर्कूलेशन नियमित बना रहता है।

3. स्किन इंफे्क्शन को करे दूर

सक्रिय चारकोल घावों से हार्मफुल माइक्रोब्स को अवशोषित करके एंटीबैक्टीरियल इंफेक्ट को पैदा करता है। इसके अतिरिक्त एक्टिवेटेड चारकोल (Charcoal facemask) में मौजूद सूजनरोधी गुण सूजन को कम करने और घावों के कारण होने वाले दर्द को कम करने में मदद करते हैं। इससे संक्रमण का प्रभाव कम होने लगता है और घावों को गहराई से साफ करने व नए स्किन सेल्स को बूस्ट करने में भी मदद करता है। इससे घाव के कारण बनने वाले दाग धब्बों को भी कम किया जा सकता है।

एक्टिवेटेड चारकोल में मौजूद सूजनरोधी गुण सूजन को कम करने और घावों के कारण होने वाले दर्द को कम करने में मदद करते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

4. ऑयली स्किन की समस्या होगी हल

इस फेस मास्क (Charcoal facemask) की मदद से बैक्टीरिया और टॉक्सिक तत्वों को दूर करने में मदद मिलती है। इससे सीबम सिक्रीशन को नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे ऑयली स्किन की समस्या हल होने लगती है। ऑयल कंट्रोल करने के लिए सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते है। इससे त्वचा के टैक्सचर में सुधार आने लगता है।

5. एजिंग से मिलेगी राहत

नेचुरल प्रॉपर्टीज़ से भरपूर चारकोल फेसमास्क(Charcoal facemask) को चेहरे पर लगाने से स्किन कॉम्प्लेक्शन में सुधार दिखने लगता है और झुर्रियों की भी समस्या हल हो जाती है। इसमें मौजूद विटामिन सी की मात्रा कोलेजन के स्तर को बढ़ाने में मददगार साबित होता है। इसे चेहरे पर लगाने से दाग धब्बों और झुर्रियों से मुक्ति मिल जाती है।

6. डीप क्लींजिंग में मददगार

इसे चेहरे पर लगाने से स्किन की इम्प्यूरिटीज़ को दूर किया जा सकता है। इससे स्किन का निखार बढ़ने लगता है और फ्री रेडिकल्स का प्रीाव कम हो जाता है। चारकोल युक्त प्रोडक्ट (Charcoal facemask) से स्किन की नमी बरकरार रहती है, जिससे स्किन की लेयर्स में मौजूद गंदगी को रिमूव किया जा सकता है। इससे मुहांसों, दाग धब्बों और इचिंग का जोखिम कम होने लगता है।

आपकी त्वचा पर एक्टिवेटेड चारकोल का उपयोग करने के तरीके। चित्र : शटरस्टॉक

चारकोल फेस मास्क को कैसे करें इस्तेमाल (How to apply Charcoal face mask)

  • चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए लगाए जाने वाले चारकोल मास्क (Charcoal facemask) को लगाने से पहले अपनी त्वचा को साफ करें।
  • स्किन की क्लीजिंग के बाद गुलाब जल से उसकी टोनिंग कर लें। इससे मास्क को ओपन पोर्स में प्रवेश करने में मदद मिलती है।
  • मास्क को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। इसे माथे, गाल, नाक और चिन पर अप्लाई कर लें। हैं।
  • अब अपनी उंगलियों या मुलायम ब्रश का उपयोग करके मास्क को त्वचा पर धीरे से लगाएं।
  • मास्क को आंखों से दूर रखें और अपनी त्वचा पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें फिर गर्म पानी से धो लें।
  • अपने चेहरे को धीरे से सुखाएं और स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइज़र लगाएँ।

यह भी पढ़ें- Charcoal face mask : ड्राई स्किन के लिए जोखिम भरा हो सकता है चारकोल फेस मास्क, जरूरी हैं कुछ सावधानियां

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख