आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा पद्धति का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आज से नहीं, सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है। इसके फायदे देख कर अब पश्चिमी देशों में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। हो भी क्यों ना, आयुर्वेद ना सिर्फ केमिकल से पूरी तरह मुक्त है, बल्कि इसके कोई साइड इफैक्ट भी नहीं हैं।
यही कारण है कि जब आप बालों की समस्याओं से जूझ रही हों, तो आयुर्वेद ही आपके लिए सबसे कारगर उपाय है। आयुर्वेद की यह तीन हर्ब्स आपके बालों के किये अमृत का काम करती हैं। वह तीन हर्ब्स हैं- आंवला, रीठा और शिकाकाई। इनका प्रयोग ना सिर्फ आपके बालों को केमिकल युक्त शैम्पू और अन्य प्रोडक्ट से बचाता है, बल्कि ढेरों फायदे भी देता है।
आंवला अपने हर्बल गुणों के लिये ही जाना जाता है। आंवला एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और विटामिन ए का भंडार है, जो आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।
जर्नल ऑफ एथनो फार्माकोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार आंवला बालों को गिरने के लिए जिम्मेदार एंजाइम अल्फा 5 रेडक्टेज को कम करता है। जिससे हेयर फॉल कम होता है। इसके साथ ही आंवला में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों पर होने वाले फ्री रेडिकल्स के नुकसान को भी रोकते हैं।
रीठा बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बाल लंबे और घने बनाता है। रीठा में एंटीइंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती हैं, जो स्कैल्प से खुजली और जलन जैसी समस्याओं को दूर करता है। रीठा एक बेहतरीन कलींजर है जो बालों को साफ करने में शैम्पू जितना ही कारगर है। रीठा से बाल धोने से आप न सिर्फ बालों को शैम्पू के केमिकल से बचा सकती हैं, बल्कि आप बालों को कोमल और मुलायम भी बना सकती हैं।
शिकाकाई को बालों के लिए बना फल ही कहा जाता है। रीठा की तरह ही शिकाकाई भी बालों को साफ करने में बहुत असरदार है। यह स्कैल्प से बिना प्राकृतिक तेल छीने बालों को साफ करता है। जर्नल ऑफ फार्मेसी एंड फार्मक्यूटिकल साइंस में प्रकाशित स्टडी के अनुसार शिकाकाई बालों का डैमेज करने से रोकने में बहुत फायदेमंद है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।
इन तीनों औषधियों को मिलाकर शैम्पू, तेल या हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आपको उन्हें मैनेज करने में बहुत समस्या आती होगी,हम जानते हैं। ऐसे में आपको बार बार शैम्पू करना पड़ता है और यह बालों को और अधिक डैमेज कर देता है।
आपके बालों के लिए आयुर्वेद ही एकमात्र समाधान है। आंवला, शिकाकाई और रीठा आपके बालों को नुकसान पहुंचाए बिना ही इस अत्यधिक तेल से छुटकारा दिला सकते हैं। अपने एन्टी फंगल गुणों के कारण यह मिश्रण आपके बालों को डैन्ड्रफ और इन्फेक्शन से भी बचाता है।
अगर लम्बे चमकदार बाल आपका सपना हैं तो आंवला, रीठा, शिकाकाई आपका यह सपना पूरा कर सकते हैं। चूंकि यह बालों को बिना नुकसान पहुचाएं अच्छी तरह साफ करते हैं, बालों में एक स्वस्थ और प्राकृतिक चमक आती है। शिकाकाई बालों को कोमल बनाती है और फ्रिज को दूर करती है।
अगर आपके बालों में भी सफेद तार चमकने लगे हैं, तो आप भी आंवला रीठा शिकाकाई को अपना लें। आंवला बालों को काला बनाये रखने में लाभदायक है। यही नहीं, इन तीनों औषधियों का मिश्रण एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिसके कारण यह बालों को सफेद होने से बचाते हैं।
इसके इस्तेमाल का सबसे आसान तरीका है इनका पाउडर ले आएं और उसे तेल और मास्क की तरह उपयोग करें। इस मिश्रण में आप बादाम तेल से लेकर एलोवेरा तक कुछ भी मिला सकती हैं।
यह भी पढ़ें – लंबे और घने बालों की चाह है? तो हम बताते हैं बालों को प्राकृतिक रूप से ग्रो करने के 7 तरीके
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।