Pomegranate for hair: टूटते, झड़ते बालों से परेशान हैं, तो अनार है आपकी समस्या का समाधान, जानिए कैसे

महिलाओं को हमेशा कुछ खास तरह के घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है, जिनमें से एक है, अनार। एंटीऑक्सीडेंट सहित विटामिन एवं मिनरल से भरपूर अनार आपके बालों को मॉइश्चर और पोषण प्रदान करते हैं।
सभी चित्र देखे pomegranate for hair
एंटीऑक्सीडेंट सहित विटामिन एवं मिनरल से भरपूर अनार आपके बालों को मॉइश्चर और पोषण प्रदान करते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 19 Dec 2024, 10:00 am IST
  • 122

जब बात बालों की सेहत की आती है, तो महिलाएं अक्सर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स अप्लाई करना शुरू कर देती हैं। वहीं बहुत सी महिलाएं अपने बालों पर केमिकल थैरेपीज लेती हैं, जो असल में बालों को फायदे प्रदान करने की जगह उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए महिलाओं को हमेशा कुछ खास तरह के घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है, जिनमें से एक है, अनार। एंटीऑक्सीडेंट सहित विटामिन एवं मिनरल से भरपूर अनार आपके बालों को मॉइश्चर और पोषण प्रदान करते हैं। इस प्रकार अनार के इस्तेमाल से बालों से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं का खतरा कम हो जाता है (pomegranate for hair)।

यदि आपको भरोसा नहीं हो रहा तो चलिए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं बालों के लिए अनार के क्या फायदे हैं। अनार के फायदों के साथ, हम जानेंगे इसे बालों पर किस तरह इस्तेमाल करना है (pomegranate for hair)।

जानें बालों के लिए अनार के फायदे (benefits of pomegranate for hair)

1. रूसी कम करता है

अनार डैंड्रफ से परेशान लोगों के लिए एक बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है। इसके शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव स्कैल्प के खुजली को शांत करते हैं, जिससे अक्सर रूसी से होने वाली परेशानी कम हो जाती है। यह स्कैल्प में सूजन को कम करता है, जो डैंड्रफ में होने वाली खुजली, ड्राइनेस और रेडनेस को दूर करने में मदद करते हैं।

Air pollution ka baalon par asar
प्रदूषण से एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया का जोखिम बढ़ जाता है, जो हेयरलॉस का कारण बनने लगता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. डीप मॉइस्चराइजेशन

अनार के बीजों में पर्याप्त मात्रा में फैटी एसिड मौजूद होते हैं, जो इसे बालों में गहराई तक प्रवेश करके उसे नमी प्रदान करने की अनुमति देते हैं। जिससे बाल मुलायम और शाइनी नजर आते हैं। इसमें मौजूद फैटी एसिड में लिनोलिक एसिड और स्टीयरिक एसिड शामिल हैं, ये दोनों बालों को नरम रहने में और उन्हें पर्याप्त हाइड्रेशन प्राप्त करने में मदद करते हैं। इस प्रकार आपके डैमेज बाल रिपेयर हो जाते हैं, और वह कम उलझते हैं।

3. बालों को दे मजबूती

अनार के तेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के हानिकारक प्रभावों से सुरक्षा प्रदान करते हैं और स्कैल्प पर जमी गंदगी को निकालने में मदद करते हैं। इस तेल से स्कैल्प को मसाज देने से स्कैल्प में रक्त प्रवाह में सुधार होता है, इस प्रकार हेयर फॉलिकल तक पर्याप्त ऑक्सीजन और आवश्यक पोषक तत्व पहुंच पाते हैं। वहीं बाल जड़ से मजबूत बने रहते हैं, साथ ही हेल्दी हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है।

4. बालों में शाइन जोड़ते हैं

पर्यावरण में मौजूद फ्री रेडिकल्स, जैसे प्रदूषक और प्रोडक्ट बिल्ड अप से बालों की चमक खो जाती है। अनार में पाए जाने वाले समृद्ध फैटी एसिड बालों के स्ट्रैंड्स को एक सुरक्षात्मक परत के साथ कोटिंग करके इन प्रभावों से निपटने में आपकी मदद करते हैं। जो स्ट्रैंड्स से चिपके रहने वाले मुक्त कणों को कम करने में मदद करते हैं। इसके परिणामस्वरुप आपके हेयर क्यूटिकल्स स्वस्थ रहते हैं, जो आपके बालों में चमक जोड़ते हैं।

Hair growth kaise karein boost
अनार में विटामिन, मिनरल, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, चित्र : एडॉबीस्टॉक

5. हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे

अनार के तेल में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट की गुणवत्ता स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ावा देती है, जो स्कैल्प की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। वहीं एक स्वस्थ एवं मजबूत बालों के निर्माण में मदद मिलती है। अनार के रस से स्कैल्प को मसाज करें, यह बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देता है। वहीं इसकी मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज हेयर डेंसिटी को बढ़ा देती है, और बालों को स्ट्रैंथ देता है। इस प्रकार बाल तेजी से लंबे होते हैं।

Pollपोल
टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

जानें बालों पर कैसे करना है अनार का इस्तेमाल (how to use pomegranate for hair)

1. अनार के रस से धोएं बाल

एक कप पानी के साथ एक कप ताजा अनार का रस डायल्यूट करें।
शैंपू के बाद अपने बालों को अनार के रस में डुबोएं।
एक मिनिट तक इसे बालों पर लगा रहने दें।
आखिर में बालों को सामान्य पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें।

2. अनार के बीज का तेल

अनार के बीज के तेल को हल्का गुनगुना करें।
अब गुनगुने ऑयल को बालों पर अप्लाई करें और स्कैल्प को हल्के हाथों से मसाज दें।
फिर इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें।
आखिर में बालों को माइल्ड शैंपू से क्लीन करें।

baalo ke liye anar ke fayde
महिलाओं को हमेशा कुछ खास तरह के घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. अनार और शहद से बना हेयर मास्क

2 चम्मच शहद में 1 चम्मच अनार का रस मिलाएं।
अब इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प एवं बालों पर अप्लाई करें।
लगभग 20 से 30 मिनट तक बालों पर लगा हुआ छोड़ दें।
अब आखिर में बालों को सामान्य पानी से क्लीन कर लें, और माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं।

4. अनार और योगर्ट हेयर मास्क

अनार को दरदरा पीस लें, और उसमें एक चम्मच योगर्ट ऐड करें।
अब इस मिश्रण को अपने बाल एवं स्कैल्प पर अप्लाई करें।
इस हेयर मास्क को लगभग 30 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें।
आखिर में पहले सामान्य पानी से हेयर मास्क निकालें।
फिर सल्फेट फ्री शैम्पू से बालों को वॉश करें।

यह भी पढ़ें : विटामिन सी से भरपूर लाल रंग के ये 5 फल बढ़ाते हैं कोलेजन, त्वचा में आता है कुदरती निखार

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख