बॉडी वैक्स करवाने का सोच रही हैं, तो इससे पहले जान लें प्री और पोस्ट वैक्स केयर टिप्स

आमतौर पर एक उचित अंतराल के बाद महिलाएं वैक्सिंग जरूर करवाती हैं। ऐसे में वैक्सीन से जुड़ी असुविधाओं से बचने के लिए प्री और पोस्ट वैक्सिंग केयर टिप्स की जानकारी होना जरूरी है।
waxing
वैक्सिंग के दौरान रखें इन बातों का खास ख्याल। चित्र शटरस्टॉक
Updated On: 15 Mar 2023, 01:32 pm IST
  • 135

समर सीजन शुरू हो चुका है और महिलाओं ने अपना मन पसंदीदा कपड़ा निकालना शुरू कर दिया है। वहीं ऐसे में वैक्सिंग (waxing) की डिमांड भी तेजी से बढ़ने वाली है। आमतौर पर सर्दियों में शरीर ढका रहता है तो लोग ठंड के कारण वैक्सिंग को अवॉइड करना ज्यादा उचित समझते हैं। परंतु जैसे ही गर्मी शुरू होती है, वापस से वैक्सिंग ट्रेंड में आ जाता है। बॉडी को फ्लॉन्ट करने के साथ ही पसीने से होने वाले रैशेज, इचिंग, बॉडी एक्ने, इत्यादि से बचाव के लिए महिलाएं वैक्सिंग करवाती हैं।

वैक्सिंग के दौरान, इससे पहले और बाद में बरती गई छोटी सी भी लापरवाही आपकी त्वचा के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए हमेशा वैक्सिंग कराने से पहले प्री और पोस्ट वैक्सीन केयर टिप्स के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है। इसलिए इस समर सीजन की शुरुआत में हम आपके लिए लेकर आए हैं, प्री और पोस्ट वैक्सिंग केयर टिप्स (Pre and post waxing care tips) ताकि आपकी त्वचा स्वस्थ रहें और आपको वैक्सिंग की वजह से किसी प्रकार की भी परेशानी न उठानी पड़े।

वैक्स के पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

1. बॉडी वैक्सिंग के बीच कम से कम 2 से 3 हफ्तों का गैप रखें

शहनाज हुसैन ग्रुप की फाउंडर एवं डायरेक्टर और ब्यूटिशियन शहनाज हुसैन बताती हैं की यदि आपकी हेयर ग्रोथ अधूरी होती है तो वैक्स बालों को पूरी तरह से पकड़ नहीं पाता। इसके साथ ही बार-बार त्वचा पर वैक्स लगाना पड़ता है, जो स्किन के लिए उचित नहीं है। इसलिए कम से कम वैक्सिंग सेसन के बीच दो से तीन हफ्तों का गैप रखें। हालांकि, अधिक लंबा गैप भी उचित नहीं है क्योंकि यह असहनीय दर्द का कारण बन सकता है।

waxing at home without pain
वैक्सिंग करने का तरीका। चित्र शटरस्टॉक।

यह भी पढ़ें : वेजाइना की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है बबल बाथ, जानिए क्याें जरूरी है इससे बचना

2. एक्सफोलिएट करना है जरूरी

वैक्सिंग के पहले स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है। परंतु ध्यान रहे कि ज्यादा एक्सफोलिएट न करें, हल्के हाथों से जेनटली स्किन को मसाज दें। ऐसा करने से वैक्स त्वचा नहीं केवल बालों को पकड़ता है। वहीं स्किन को जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट करने से वैक्सिंग के दौरान त्वचा को काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है।

3. वैक्सिंग के दिन मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करें

शहनाज हुसैन के अनुसार त्वचा पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से स्किन हेयर आसानी से बाहर नहीं आ पाते हैं। वहीं इस वजह से त्वचा पर बार-बार वैक्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसलिए वैक्स से पहले किसी भी तरह के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करें। यह वैक्स के पकड़ को हल्का कर देता है। यदि आप त्वचा को मॉइश्चराइज करना चाहती हैं, तो वाटर बेस्ड ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकती हैं।

4. इस्तेमाल होने वाले वैक्स की जानकारी होना जरूरी है

किसी भी वैक्सिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले उसकी उचित जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए चाहे आप घर पर या बाहर कहीं भी वैक्स करवा रही हैं, वैक्सिंग प्रोडक्ट के बारे में उचित जानकारी प्राप्त करना न भूलें। यदि आपको वैक्स उचित न लगे तो अपनी त्वचा के अनुसार वैक्स का चयन करें।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

Waxing options hai uplabdh
कई तरह इ वैक्सिंग ऑप्शन हैं उपलब्ध। चित्र: शटरस्टॉक

यह भी पढ़ें : एक सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट बता रहे हैं, क्याें बदलने लगता है आपके पेशाब का रंंग

वैक्सिंग के बाद इस तरह करें त्वचा की देखभाल

1. हमेशा याद रखें 48 घंटे का रूल

एक्सपर्ट के अनुसार वैक्सिंग करवाने के 48 घंटे बाद तक त्वचा को साफ और सूखा रखने का प्रयास करें। इसके साथ ही किसी भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही साथ एक्सफोलिएट न करें और सनलाइट से बचें। सिंथेटिक कपड़े और स्टीम बाथ से पूरी तरह परहेज रखें।

2. कोल्ड कंप्रेस से मिलेगी मदद

वैक्स काफी ज्यादा गर्म होता है, ऐसे में कभी कभार वैक्सिंग के बाद महिलाओं की त्वचा के कुछ हिस्सों पर छोटे-छोटे बम्पस नजर आने लगते हैं। ऐसे में कोल्ड कंप्रेस यानी कि बर्फ की सिकाई त्वचा पर हुए बम्प्स और रेडनेस को कम करने में मददगार होती है। साथ ही साथ खुजली और रैशेज नहीं होते। इसलिए हमेशा वैक्सिंग के आधे घंटे बाद सूती कपड़े में आइसक्यूब डाल कर त्वचा पर अप्लाई करें।

3. स्विमिंग न करें

वैक्सिंग के लगभग 48 घंटे तब स्विमिंग पूल में न जाएं। स्विमिंग पूल का पानी क्लोरिनेटेड होता है। वहीं वैक्स के बाद त्वचा अधिक संवेदनशील हो जाती है और क्लोरिनेटेड फूल में जाने से इन्फेक्शन, खुजली, रैशेज इत्यादि का खतरा बढ़ जाता है। सॉना और स्पा बाथ लेने से भी बचें।

 kya hai behtar
सही कपड़ें पहनना जरुरी है। चित्र:शटरस्टॉक

4. सूती कपड़े पहनें

खासकर समर सीजन में वैक्सिंग के बाद सिंथेटिक कपड़े न पहनें। शहनाज हुसैन कॉटन और लूज फिटिंग कपड़े पहनने की सलाह देती हैं। क्योंकि वैक्सिंग के बाद त्वचा संवेदनशील हो जाती है और सिंथेटिक कपड़े पहनने से एयर पास नहीं करती और स्वेटिंग होती है। अधिक स्वेटिंग होना भी उचित नहीं है। क्योंकि त्वचा के हेयर फॉलिकल्स खुले होते हैं, इस दौरान पसीना आने के कारण बैक्टीरिया पोर्स में आसानी से अंदर प्रवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : तनाव में हैं या रात देर तक नींद नहीं आती, तो मास्टरबेशन कर सकता है आपकी मदद, जानिए मस्तिष्क पर इसका प्रभाव

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

अगला लेख