scorecardresearch

जैस्मिन ऑयल है मॉनसून स्किन प्रोब्लम्स का समाधान,जानिए ये कैसे काम करता है

जैसमीन ऑयल का इस्तेमाल त्वचा को न केवल एजिंग के प्रभावों से मुक्त करता है बल्कि इससे त्वचा का लचीलापन भी बना रहता है। जानते हैं जैसमीन ऑयल किस प्रकार से है स्किन के लिए फायदेमंद
Published On: 30 Jun 2024, 01:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे Jasmine ke fayde
चमेली के फूल में क्लीजिंग और कंडीशनिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं, जिससे स्कैल्प इंफेक्शन से राहत मिलती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

तनाव, पॉल्यूटेंटस और मौसम में आने वाले बदलाव स्किन को कई प्रकार से नुकसान पहुंचाने लगते हैं। स्किन को इन चीजों के प्रभाव से मुक्त रखने के लिए कई प्रकार के ब्यूटी प्रॉडक्टस और थेरेपीज़ का प्रयोग किया जाता है। केमिकल्स के संपर्क में आने से त्वचा की रंगत और उसके टैक्सचर को नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जैसमीन ऑयल (jasmine oil) का इस्तेमाल त्वचा को न केवल एजिंग के प्रभावों से मुक्त करता है बल्कि इससे त्वचा का लचीलापन भी बना रहता है। जानते हैं जैसमीन ऑयल किस प्रकार से है स्किन के लिए फायदेमंद।

जैसमीन ऑयल यानि चमेली का तेल सफेद फूलों से प्राप्त होता है जिसे जैस्मीनुन ऑफ़िसिनेल भी कहा जाता है। इसकी बेहतरीन महक के चलते इस असेंशियल ऑयल (essential oil) का प्रयोग इत्र में भी किया जाता है। इसे लगाने से स्किन संबधी समस्याएं हल होने लगती है। अरोमाथेरेपी (aromatherapy) के लिए प्रयोग किए जाने वाले इस तेल से तनाव को भी दूर करने में मदद मिलती है।

chameli ke tel se skin par chamak aati hai.
जब चमेली का तेल त्वचा पर लगाया जाता है, तो यह गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है।चित्र : अडोबी स्टॉक

जानें जैसमीन ऑयल किस प्रकार से है स्किन के लिए कारगर (Skin benefits of jasmine oil)

1. एंटी एजिंग गुणों से भरपूर (Anti-ageing properties) 

जैसमीन ऑयल (jasmine oil) में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा स्किन को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त करती है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन सेल्स रिपेयरिंग (skin cell repairing) में मदद मिलती है और त्वचा पर बनने वाली झुर्रियों से बचा जा सकता है। माथे, होठों और आंखों के नज़दीक दिखने वाली महीन रेखाएं कम होने लगती है और स्किन की इलास्टीसिटी (skin elasticity) इंप्रूव होने लगती है।

2. सोरायसिस से मुक्ति (Psoriasis)

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हेल्थ के अनुसार चमेली के तेल में एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ (anti inflammatory) पाई जाती है। इससे नई कोश्किओं का विकास होता है। साथ ही सोरायसिस की समस्या से भी राहत मिल जाती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक गुण स्किन संक्रमण से भी त्वचा की रक्षा करते हैं।

3. स्किन की नमी को रखे बरकरार (hydrated skin)

इसे चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा को रूखापन कम हो जाता है और सीबम प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। इससे त्वचा पर नेचुरल ऑयल मौजूद रहता है और स्किन मुलायम और ग्लेई बनी रहती है। चमेली का तेल स्किन के लिए नेचुरल मॉइश्चराइज़र (natural moisturizer) के रूप में काम करता है। इससे स्किन यूथफुल और रेडिएंट लगने लगती है।

Jasmine oil kaise karein apply
इसे चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा को रूखापन कम हो जाता है और सीबम प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. दाग धब्बों की समस्या होगी हल (skin spots)

सन एक्पोज़र के चलते टैनिंग (tanning) और दाग धब्बों को दूर करने के लिए चमेली के तेल को रात को सोन से पहले चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और झाइयों से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा मुहासों से भी मुक्ति मिल जाती है। नियमित तौर पर इसे लगाने से स्किन टिशूज की मरम्मत में मदद मिलती है।

जानें कैसे करें इसे अप्लाई (tips to apply jasmine oil)

स्किन को किसी भी प्रकार की एलर्जी से बचाने के लिए चमेली के तेल को नारियल तेल जैसे किसी भी कैरियर ऑयल में मिलाकर कुछ बूंद चेहरे पर लगाएं। वे लोग जिनकी त्वचा संवेदनशल है, वे पैच टेस्ट के बाद इसका इस्तेमाल चेहरे पर कर सकते हैं।

अरोमाथेरेपी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सुगंधित तेल स्किन को हाइड्रेट रखता है। इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और बाथटब में एड करके नहाएं। इससे त्वचा का रूखापन कम होने लगता है।

चमेली के फूलों के लेप में शहद और ओटमील पाउडर मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाने से स्किन स्मूद और मुलायम बनने लगती है।

मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर चमेली के फूलों को पानी में उबालकर उस पानी में एलोवेरा जेल को मिलाएं और टोनर के रूप में स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- मॉनसून में हेयर फाॅल से बचाने में मदद कर सकते हैं ये बरसों पुराने घरेलू उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख