scorecardresearch

Batana Oil Benefits : हेयर फॉल कंट्रोल कर ग्रोथ में मदद करता है बटाना ऑयल, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

बटाना ऑयल में पोषक तत्वों की उच्च मात्रा पाई जाती है। इसमें मौजूद ओलिक एसिड, लिनोलिक एसिड और स्टीयरिक एसिड जैसे फैटी एसिड फैटी एसिड पाए जाते है। इस तेल को स्प्लिट एंडस पर लगाने से हेयरफॉल कम होता है और बालों की ग्रोथ बढ़ने लगती है।
Updated On: 8 Nov 2024, 09:37 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Homemade hair oil ke fayde
ऑयल बालों के रूखेपन को कम करके नमी को रिस्टोर करने में मदद करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

बालों का टूटना और झड़ना एक आम समस्या है, जिसे हल करने के लिए कई तरह के शैम्पू और सीरम का प्रयोग किया जाता है। दरअसल, शरीर के विकास के साथ हेयरग्रोथ के लिए बालों को भी पोषण की आवश्यकता होती है। ऐसे में आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर बटाना ऑयल बालों के रूखेपन को कम करके नमी को रिस्टोर करने में मदद करता है। इसके अलावा सर्दी के आगमन के साथ बढ़ने वाली रूसी की समस्या को भी हल किया जाता है। सबसे पहले जानते हैं क्या है बटाना ऑयल (Batana oil benefits) और इससे बालों को किस तरह से मिलता है फायदा।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार बटाना तेल एलेइस ओलीफेरा कर्नेल तेल से बनाया जाता है। इसे अमेरिकी पाम ऑयल भी कहा जाता है। अमेरिकन पाम के पेड़ पर लगने वाले फलों में तेल की उच्च मात्रा पाई जाती है, जिससे तेल तैयार किया जाता है। इससे बालों के झड़ने यानी एलोपेसिया की समस्या को रोका जा सकता है।

जानें बटाना ऑयल क्यों है खास (Batana oil benefits)

ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बता रही हैं कि रहे हैं कि बटाना ऑयल में पोषक तत्वों की उच्च मात्रा पाई जाती है। इसमें मौजूद ओलिक एसिड, लिनोलिक एसिड और स्टीयरिक एसिड जैसे फैटी एसिड फैटी एसिड पाए जाते है। इससे स्कैल्प पर संक्रमण का प्रभाव कम होता है और त्वचा में नमी बरकरार रहती है। इसके अलावा बटाना ऑयल में केराटिनॉइड्स की भी मात्रा पाई जाती है। इससे बालों को विटामिन ए की प्राप्ति होती है, जिससे ऑक्सीडेटिव तनाव का खतरा कम होने लगता है।

Batana oil balon ke liye kyu hai faydemand
इससे बालों को विटामिन ए की प्राप्ति होती है, जिससे ऑक्सीडेटिव तनाव का खतरा कम होने लगता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

बटाना ऑयल से बालों को मिलने वाले फायदे (Batana oil benefits for hair)

1. बालों को रखे हाइड्रेट

विटामिन ई से भरपूर बटाना ऑयल को बालों में लगाने से नमी को रिस्टोर करने में मदद मिलती है। इससे बाल हाइड्रेट रहते है, जिससे बालों की स्मूदनेस बरकरार रहती है। इस प्लांट बेस्ड ऑयल से बालों की जड़ों को मज़बूती मिलती है, जिससे हेयरफॉल की समस्या हल हो जाती है।

2. स्पिल्ट एंडस की समस्या होगी हल

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार इस तेल को स्प्लिट एंडस पर लगाने से हेयरफॉल कम होता है और बालों की ग्रोथ बढ़ने लगती है। इसे बालों में लगाकर स्कैल्प मसाज करने से फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है, जिससे हेयर डेंसिटी में सुधार आने लगता है और बदलते मौसम में भी बालों की ग्रोथ प्रभावित नहीं होती है।

3. हेयरग्रोथ में मददगार

बटाना तेल में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई की मात्रा पाई जाती हैं। इससे सकैल्प पर बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने हेयरग्रोथ को बूस्ट करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद केराटिनॉइड्स की मात्रा बालों के वॉल्यूम को बढ़ाकर उसकी मज़बूती को बढ़ाने में भी मदद करती है।

hair growth ke liye batana oil ke fayde
बटाना ऑयल में केराटिनॉइड्स की मात्रा पाई जाती है। चित्र अडोबी स्टॉक

4. प्री मेचयोर हेयर की समस्या करे दूर

इसके इस्तेमाल से उम्र से पहले बढ़ने वाले सफेद बालों की समस्या से बचा जा सकता है। इसे अप्लाई करने से बालों को नेचुरल पिगमेंट बरकरार रहता है, जिससे ग्रे हेयर की समस्या हल हो जाती है। इससे बालों की शाइन भी बनी रहती है। साथ ही केमिकल्स के प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है।

5. सन डैमेज से दिलाए राहत

बटाना तेल में टोकोफ़ेरॉल और टोकोट्रिएनॉल कंपाउड पाए जाते है। इससे बालों में बढ़ने वाला रूखापन कम होता है और हेयरफॉल से भी बचा जा सकता है। बालों की जड़ों को नरिशमेंट मिलने से सकैल्प इचिंग से बचा जा सकता है। सन डैमेज से बचने के लिए सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल अवश्य करें।

Batana oil kyu lagayein
बटाना तेल में टोकोफ़ेरॉल और टोकोट्रिएनॉल कंपाउड पाए जाते है। इससे बालों में बढ़ने वाला रूखापन कम होता है और हेयरफॉल से भी बचा जा सकता है।

जानें कैसे करेंं बटाना ऑयल इस्तेमाल

1. हेयर ऑयलिंग करें

बालों को धोने से 30 मिनट पहले अस तेल को हल्का गुनगुना करके स्कैलप पर मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और जड़ों को भी मज़बूती मिलने लगती है। चंपी करने के बाद बालों को कवर कर लें और फिर माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करके बालों को धोएं।

2. कंडीशनर में मिलाकर लगाएं

बटाना ऑयल को लीव इन कंढीशन मे मिलाकर लगाने से हेयर स्मूदनेस बनी रहती है। दरअसल, बटाना ऑयल में फैटी एसिड और फाइटोस्टेरॉल पाए जाते है, जो एमोलिएंट होते हैं। इससे बालों की नमी और शाइन बरकरार रहती है।

3. हेयर मास्क की तरह करें अप्लाई

क्रीमी टैक्सचर से भरपूर एवोकाडो में बटाना ऑयल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले। अब इसे बालों में 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इससे हेयरफॉल की समस्या से बचा जा सकता है। नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल बालों की मज़बूती को बढ़ाने में मदद करता है।

Batana hair mask hai baalon ke liye faydemand
क्रीमी टैक्सचर से भरपूर एवोकाडो में बटाना ऑयल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले। अब इसे बालों में 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। चित्र: शटरस्‍टॉक

4. होममेड शैम्पू करें तैयार

रीठा, शिकाकाई की कलियों और सूखे काले आंवला के मिश्रण को तैयार करके उसमें बटाना ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाएं। अब इससे बालों को धोने से फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम हो जाता है, जिससे हेयरग्रोथ में मदद मिलती है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख