एक्ने (pimple) सिर्फ आपके चेहरे पर ही नहीं, बल्कि आपके स्कैल्प में भी निकल सकते हैं। ज्यादातर मामलों में ये गंदगी, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण होते हैं। जिनमें असहनीय खुजली होती है, साथ ही ये हेयर फॉल का भी कारण बनते हैं। सर्दियों में खराब हेयर हाइजीन इनका कारण बन सकती है। अगर आप भी इनसे परेशान हैं और बालों को झड़ने से बचाना चाहती हैं, तो यह लेख आप ही के लिए है।
असल में यह एक प्रकार का इंफ्लेमेटरी डिसऑर्डर है, जिसे स्कैल्प फॉलिकुलिटिस के नाम से जाना जाता है। कभी-कभी यह बैक्टीरिया फंगस या अन्य संक्रमण के कारण भी होता है। अगर आपके चेहरे पर अक्सर दाने होते रहते हैं, तो आप इसकी चपेट में जल्दी आ सकती हैं। यह हल्के से लेकर गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। अगर समय पर इनका उपचार न किया जाए तो यह हेयर फॉल और गंजेपन का भी कारण भी बन सकता है।
स्कैल्प हो या चेहरा, पिंपल हमेशा त्वचा के रोम छिद्रों के बंद होने के कारण होता है। जब मृत त्वचा कोशिकाएं, स्वाभाविक रूप से होने वाला सीबम और बैक्टीरिया छिद्रों में प्रवेश करते हैं, तो स्कैल्प पर एक परत बनने लगती है। कोशिकाएं रोमछिद्रों से बाहर नहीं निकल पाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई प्रकार के पिंपल होने लगते हैं।
अगर स्कैल्प में पिंपल के कारण आपके बालों में बहुत ज्यादा खुजली होने लगी है तो मेथी आपके काम आ सकती है। यह सिर की खुजली शांत करेगी और आपके बाल भी सिल्की बनाएगी।
इसका इस्तेमाल करने के लिए मेथी को रात भर भिगो दें। फिर पीस कर एक पेस्ट तैयार कर लें। इससे अपने स्कैल्प पर मसाज करें और 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। शैंपू से सिर धो लें। यदि आपको शैंपू सूट नहीं कर रहा है, तो आप कुछ आयुर्वेदिक ऑर्गेनिक शैंपू भी आजमा सकती हैं।
बाजारों में एलोवेरा जेल आसानी से उपलब्ध होता है। आप चाहें तो नेचुरल एलोवेरा का जेल निकाल कर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
आपको इसका एक हेयर मास्क तैयार करना है। हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले सर को अच्छी तरह धो लें और जब बाल सूख जाएं तब एलोवेरा जेल से मसाज करें। कुछ समय बाद धो लें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से पहले सिर को धोना जरूरी है। यह आपके बंद पोर्स को खोलने की क्षमता रखता है। हालांकि ध्यान रहे कि स्कैल्प पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा लगा कर पैच टेस्ट कर लें। अगर आपको जलन महसूस हो तो आप इस उपाय को न आजमाएं।
यह भी पढ़े :आपकी सेहत ही नहीं, त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है खुबानी, यहां हैं इसके 2 DIY हैक्स