आपने पहले के जमाने में कई लोगों को गोंद कतीरे का सेवन करते हुए देखा होगा। लोग अक्सर इसका सेवन गर्मियों के दौरान करते हैं, क्योंकि यह शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है। जिन लोगों को गोंद कतीरे (Gond Katira) के बारे में नहीं पता है, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक तरह का गोंद होता है। जो शरीर को गर्मी से लड़ने में मदद करता है।
इसका सेवन करने से पहले इसे पानी में भिगोकर रखा जाता है। जिसके बाद यह फूल जाता है, उसके बाद आप इसका सेवन किसी भी तरह से कर सकती हैं। चाहे इसे पानी में मिलाकर पिएं या शर्बत में डालकर, यह आपके स्वास्थ्य के लिए हर तरीके से फायदेमंद है। मगर क्या आप जानती हैं कि ये आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है? नहीं! तो हम आपको बताते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका और इसके फायदे।
गोंद कतीरा (Tragacanth Gum for Skin) त्वचा की झुर्रियों को कम करने और एजिंग को कम करने में मदद करता है। इसका सेवन करना साथ ही इसका फेस पैक त्वचा पर बनाकर लगाना दोनों ही स्किन के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। यह त्वचा पर एंटी एजिंग इफेक्ट्स देता है।
आजकल कई प्रॉडक्ट्स और आयुर्वेदिक दवाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, त्वचा पर इसका नियमित इस्तेमाल करने से ओपन पोर्स भी बंद हो जाते हैं और स्किन टाइट होने लगती है। इसकी ठंडी तासीर भी स्किन को राहत दिलाने में मदद करती है।
क्या आपको भी गर्मियों में त्वचा संबंधी कई समस्याओं का सामन करना पड़ता है? कभी टैनिंग – तो कभी रेड रैशेज़। ऐसे में आपको हर रोज़ गोंद कतीरे का सेवन करना चाहिए और चेहरे पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
यदि आप अपनी त्वचा पर गर्मियों से होने वाले हीट रैश का सामना कर रही हैं, तब भी आपके लिए गोंद कतीरे का सेवन करना या इसे अपने चेहरे पर लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है। गोंद कतीरा कैल्शियम, मैग्नीशियम से भरपूर होता है और इसमें एल्कलॉइड के साथ लगभग 3% प्रोटीन होता है, जो स्किन के लिए भी फायदेमंद है।
गोंद कतीरे में एंटी-एलर्जी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। तो चलिये जान लेते हैं कि किस तरह गोंद कतीरे को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
एक चम्मच भिगोया हुआ गोंद कतीरा
एक अंडे का सफ़ेद भाग
गोंद कतीरे और अंडे की सफ़ेद ज़र्दी को एक साथ मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। आप हफ्ते में दो दिन इस पैक को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाएगा और कसावट लाएगा।,
यह भी पढ़ें : त्वचा के लिए इन 5 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल और पाएं दमकती त्वचा
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें