scorecardresearch

स्पेशल डे के लिए चाहिए स्पेशल निखार, तो फेशियल स्टीम वॉटर में मिलाएं ये नेचुरल हर्ब्स

प्रकृति फरवरी के महीने को खास तरह से सजाती है। आप भी अगर ठिठुरन की ड्राईनेस को पीछे छोड़ चेहरे पर कुदरती निखार लाना चाहती हैं, तो ये चीजें आपकी मदद कर सकती हैं।
Published On: 7 Feb 2024, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे Facial steam me milayen ye khas herbs
भाप लेने से बंद नाक खुल सकती है। चित्र:एडॉबीस्टॉक

प्यार हवाओं में है। और प्यार का निखार चेहरे पर साफ नजर आता है। मगर यह प्यार किसी और के लिए हो जरूरी नहीं। अपने आप से प्यार करने में अपनी देखभाल करना भी शामिल है। यानी सेल्फ केयर ही सेल्फ लव है। जब आप दुखी, निराश और उदास रहती हैं, तो आपकी त्चचा भी रूखी, बेजान और मुर्झायी हुई नजर आती है। अगर आप भी पुराने तनाव की दाग-धब्बों को चेहरे से विदा करना चाहती हैं, तो फेशियल स्टीम (Facial steam) एक बेहतरीन तरीका है। मगर खास दिनों के लिए खास तरह की स्टीम की जरूरत होती है। इसलिए आपकी मदद के लिए हमारे पास हैं कुछ ऐसे कुदरती नुस्खे जो आपके चेहरे में कुदरती निखार ला सकते हैं।

स्किन प्रॉब्लम्स एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं, यदि आपको एक्ने और पिंपल है तो डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं। ठीक इसी तरह बंद पोर्स में जमी गंदगी भी एक्ने और पिंपल्स को बढ़ावा देती है। यह सभी चीजें आपस में मिलाकर स्किन टेक्सचर को प्रभावित करती हैं और त्वचा डल और बेजान नजर आती है।

इन समस्याओं से डील करने के लिए आप स्टीमिंग की मदद ले सकती हैं। स्टीमिंग त्वचा के लिए कई रूपों में फायदेमंद होता है। पर आप स्टीम वॉटर में कुछ खास सामग्रियों को जोड़कर इन्हे अधिक असरदार बना सकती हैं। तो चलिए आज हेल्थ शॉट्स के साथ जानते हैं, त्वचा के लिए स्टीम के फायदे, साथ ही जानेंगे इन्हें किस तरह अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

Jaanein steaming ke fayde
यहां जानिए स्टीम फेशियल करने का सही तरीका । चित्र : शटरस्टॉक

पहले जानें त्वचा के लिए स्टीमिंग के फायदे (skin benefits of facial steam)

1. स्किन को पूरी तरह से हाइड्रेटेड रखे

प्रॉपर हाइड्रेशन से त्वचा में एलास्टिसिटी मेंटेन रहती है। हाइड्रेशन और मॉश्चराइजर के बीच अंतर है। फेशियल ऑयल स्किन को मॉइश्चराइज करता है, वहीं हाइड्रेशन के लिए पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में फेशियल स्टीम त्वचा में हाइड्रेशन मेंटेन करने में मदद करता है।

2. त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित हो जाते हैं स्किन केयर प्रोडक्ट्स

फेशियल स्टीम स्किन केयर प्रोडक्ट्स को त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित होने में मदद करती है। स्टीम के बाद टोनर, सिरम और मॉश्चराइजर जैसे प्रोडक्ट्स स्किन के अंदर तक जाकर त्वचा को प्रॉपर न्यूट्रिशन प्रदान करते हैं।

3. ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाए

हिट ब्लड फ्लो को बढ़ावा देता है, जिससे की त्वचा तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंच पता है। इससे त्वचा पूरी तरह से स्वस्थ और ग्लोइंग नजर आती है। हेल्दी सर्कुलेशन कोलेजन और इलास्टिन को स्टिम्यूलेट करता है। इलास्टिन फाइबर रिंकल्स को कम कर देते हैं, इससे प्रीमेच्योर एजिंग नहीं होती।

zinc for acne
घाव को भरने वाले गुण होते है। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. एक्ने को कम करे

एक्ने तब होता है जब स्किन सेल्स में सिबम ट्रैप हो जाता है। इससे बैक्टिरियल ग्रोथ, इन्फ्लेमेशन और एक्ने का खतरा बढ़ जाता है। फेशियल स्टीमिंग से पोर्स खुल जाते हैं, ये सिबम को बाहर निकाल देता है और पिंपल्स को फॉर्म होने से रोकता है।

जानें स्टीम वॉटर को प्रभावी बनाने का तरीका (Herbs for glowing skin)

1. ड्राई स्किन के लिए इस तरह स्टीम करें

2 से 3 तेज पत्ते और 1 चम्मच सौंफ के बीज को एक साथ ग्राइंड कर लें।
अब इन्हे उबलते हुए पानी में डालें, साथ ही गुलाब की कुछ पंखुड़ियां या रोज एसेंशियल ऑयल की बंदे भी डाल दें।
अब अपने चेहरे को टॉवेल से कवर करके इस पानी से अच्छी तरह से स्टीम लें।
यह ड्राई स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है, साथ ही डेड स्किन सेल्स को निकाल देता है जिससे की त्वचा बेहद ग्लोइंग नजर आती है।

यह भी पढ़ें: आपके हाथों को भी है एक नर्म स्पर्श की जरूरत, ट्राई करें ये 4 DIY मॉइश्चराइजिंग हैंड मास्क

2. ऑयली स्किन के लिए इस तरह लें स्टीम

आपको स्टीम वॉटर में 2 से 3 तेज पत्ता और 5 से 7 नीम की पत्तियां डाल देनी है।
अब इसमें एक ग्रीन टी का बैग और नींबू का छिलका डाल दें।
साथ ही तुलसी की पत्तियां डाल दें और पानी में अच्छी तरह से उबाल आने दें।
अब इस पानी से स्किन को स्टीम दें।
स्टीम पोर्स को खोल देता है और सिबम को मुलायम बना देता है, जिससे कि इन्हे क्लीन करना आसान हो जाता है।
यह त्वचा पर नजर आने वाले ऑयल को कम कर देते हैं।

steam aapakee kaee skin problam ka ilaaj hai
फेशियल स्टीम आपकी कई स्किन प्रॉब्लम का इलाज है। चित्र : शटरस्टॉक

3. स्किन को आराम दें

खीरे के 5 स्लाइस को उबलते हुए पानी में डाल दें।
साथ ही इसमें ग्रीन टी का एक बैग और लैवंडर एसेंशियल ऑयल की पांच बूंदे डालें।
अब इससे अपनी स्किन को स्टीम दें, ये स्किन इरिटेशन को कम करते हुए त्वचा को आराम पहुंचाता है।

4. स्किन डिटॉक्स के लिए इसे ट्राई करें

उबलते पानी में नींबू का छिलका, ग्रीन टी का एक बैग और पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की पांच बूंदे डालें।
अब इस पानी से अपनी स्किन को अच्छी तरह से स्टीम दें।
यह त्वचा को डिटॉक्स कर आपके नेचुरल ग्लो को बरकरार रखने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: हर एक की त्वचा के लिए ठीक नहीं हैं कुछ ट्रेंडिंग स्किन केयर रूटीन, एक डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए क्यों

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख