scorecardresearch

अपनी मुलामियत खोने लगी है त्वचा, तो इन फूड्स के साथ दें उसे एक्स्ट्रा कोलेजन

त्वचा की खूबसूरती को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए शरीर में कोलेजन की पर्याप्त मात्रा होना जरूरी है। इन 7 सुपरफूड्स को अपने आहार में शामिल करें, तो कॉलेजन लेवल रहेगा मेंटेन।
Published On: 18 Aug 2022, 07:51 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
tvcha ke liye jaruri hai collagen
त्वचा की खूबसूरती को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए शरीर में कोलेजन की पर्याप्त मात्रा होना जरूरी है। चित्र शटरस्टॉक।

आजकल सभी को जवां, दमकती और रिंकल फ्री स्किन चाहिए होती है। यदि आपकी त्वचा पहले से ही ऐसी है, इसका मतलब आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में कोलेजन मौजूद है। परंतु यदि बार-बार आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं परेशान कर रही हैं, तो यह आपके शरीर में कोलेजन की कमी के कारण हो सकता है। एक उम्र के बाद सभी की त्वचा में कोलेजन का स्तर कम होने लगता है और वह मुलामियत खोने लगती है। अगर आप भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहीं हैं, तो अपनी त्वचा में कोलेजन लेवल बढ़ाने के लिए इन 7 फूड्स को करें आहार में शामिल।

क्या है हेल्दी स्किन और कोलेजन का कनैक्शन

कोलेजन एक प्रकार का प्रोटीन है, जो कि त्वचा की जरूरतों को पूरा करता है। इसके साथ ही यह इलास्टिसिटी को बनाये रखता है और ब्लड सरकुलेशन को भी बूस्ट करता है। वहीं इसके आहार स्रोत की बात करें तो कुछ लोग सोचते हैं, कि कोलेजन का स्तर त्वचा को प्रभावित करता है, लेकिन कोलेजन की गुणवत्ता और भी महत्वपूर्ण होती है।

हम लेकर आए हैं, कोलेजन से युक्त कुछ ऐसे ही खाद्य पदार्थ जो त्वचा की सेहत को लंबे समय तक बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं।

हेल्थ शॉट्स ने इस विषय पर आरा स्किन क्लिनिक बेंगलुरु की सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ सोनाक्षी एस से बातचीत की। उन्होंने कोलेजन के सर्वोत्तम स्रोत के बारे में बताया।

skin benefits
क्या है हेल्दी स्किन और कोलेजन का कनैक्शन
. चित्र शटरस्टॉक।

जानिए क्या कहती हैं एक्सपर्ट

डॉक्टर सोनाक्षी कहती है कि ” कॉलेजन में 19 अमीनो एसिड मौजूद होते हैं जैसे कि ग्लाइसिन, प्रोलाइन, हाइड्रॉक्सीप्रोलाइन, लाइसिन और आर्जिनिन। बढ़ती उम्र के साथ शरीर कोलेजन का उत्पादन करना कम कर देता है। इस वजह से एपीडर्मल की मोटाई और स्किन फ्लैक्सिबिलिटी कम हो जाती है।

वहीं कोलेजन की कमी के कारण त्वचा क्षतिग्रस्त हो जाती है और एजिंग, रिंकल्स, क्रेपी स्किन और त्वचा में ढीलापन आने जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। कोलेजन का लो लेवल हेयर ग्रोथ को रोकता है इसके साथ ही बाल झड़ने का कारण भी हो सकता है।

कोलेजन का गिरता स्तर लिगामेंट और टेंडन के लचीलेपन को कम करता है। उसके साथ ही मांसपेशियों के सिकुड़न और कमजोरी, जोड़ों के दर्द और ऑस्टियोआर्थराइटिस और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसी समस्या का कारण हो सकता है। तो यहां जाने कोलेजन के कुछ महत्वपूर्ण खाद्य स्रोतों के नाम।

यहां हैं कोलेजन बूस्ट करने के लिए 7 खाद्य स्रोत

1. फिश एंड शेलफिश

फिश और शेलफिश प्राकृतिक रूप से अमीनो एसिड और ओमेगा 3 फैटी एसिड से युक्त होता है। मछली और मछली के ऊपर की त्वचा कोलेजन पेप्टाइड्स का एक प्रमुख स्रोत होती हैं। वहीं यह कोलेजन के उत्पादन को बूस्ट करने में मदद करती हैं। अध्ययन की माने तो समुद्री जीव से प्राप्त किए जाने वाला कोलेजन शरीर में आसानी से अवशोषित हो जाता है।

protein se bharpur hai fish
प्रोटीन से भरपूर है मछली। चित्र शटरस्टॉक.

2. बीन्स

अमीनो एसिड से युक्त बीन्स प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होती है, और यह कोलेजन को सिंथेसिस करने में मदद करती है। इसके अलावा इसमें मौजूद कॉपर सेल्स को रीजेनरेट और कोलेजन प्रोडक्शन को बूस्ट करते हैं।

3. एग व्हाइट

एग व्हाइट में पर्याप्त मात्रा में प्रोलाइन की मात्रा पाई जाती है। यह एक प्रकार का अमीनो एसिड है जो कि कोलेजन प्रोडक्शन के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

4. खट्टे फल

विटामिन सी शरीर के लिए महत्वपूर्ण प्रोकोलेजन के प्रोडक्शन को प्रमोट करता है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी लेना बहुत जरूरी है। खट्टे फल, बेरीज और अन्य विटामिन सी के स्रोतों को आहार में शामिल करें।

5. लहसुन

लहसुन में मौजूद सल्फर और ट्रेस मिनिरल्स कॉलेजन को सिंथेसिस करते हैं और इसके स्तर को गिरने से रोकते है। कच्चा लहसुन एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा स्रोत होता है, जो कि कोलेजन प्रोडक्शन और समग्र सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते है।

Foods to eat for skin
हरी पत्तेदार सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और क्लोरोफिल पाए जाते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

6. हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और क्लोरोफिल पाए जाते हैं। जो कि स्किन में कोलेजन प्रोडक्शन को प्रमोट करते हैं।

7. क्विनोआ

क्विनोआ का सेवन त्वचा को फ्री रेडिकल से लड़ने में मदद करता है। इसके साथ ही उम्र से पहले होने वाली स्किन ब्रेकडाउन की संभावना को भी कम कर देता है। साथ ही शरीर से कॉलेजन की गिरती मात्रा को भी संतुलित रखने में मदद कर सकता है। यह एक एंटी एजिंग अनाज के रूप में जाना जाता है।

हेल्दी स्किन के लिए कोलेजन से युक्त एनिमल और प्लांट फूड्स को लेने की कोशिश करें। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में विटामिन मिनरल्स से युक्त फल और सब्जी आपको कोलेजन प्रोड्यूस करने में मदद करेंगे। वहीं शुगर और कार्बोहाइड्रेट इंटेक्स को कम करें, क्योंकि यह कोलेजन को हार्म कर सकता है।

यह भी पढ़े : कंधों में दर्द की वजह कहीं, आपकी टाइट ब्रा तो नहीं? जानिए कैसे चुनें सही साइज की ब्रा 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख