लॉग इन

मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाएं ये 4 घरेलू सामग्री और त्‍वचा में पाएं अविश्‍वसनीय निखार

चेहरे से ऑयल हटाना हो या ड्राई स्किन को हाइड्रेट करना हो, मुल्‍तानी मिट्टी कई तरह से आपके काम आ सकती है। यहां हैं मुल्‍तानी मिट्टी के कुछ DIY फैस पैक, जो आपकी त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करेंगे।
स्किन टैन से छुटकारा पाने में भी मुल्तानी मिट्टी मददगार हो सकती है। चित्र: शटरस्टॉक
अंबिका किमोठी Updated: 17 Oct 2023, 10:24 am IST
ऐप खोलें

मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ त्वचा को साफ करती है, बल्कि त्वचा को चमकदार बनाने, डार्क स्पॉट हटाने और स्किन टोन में सुधार लाने में भी काफी मदद करती है। ये आपकी स्किन से ऑयल, धूल-मिट्टी और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करती है। आज हम इस गुणकारी मुल्तानी मिट्टी के चार तरह के फेस पैक बनाने का तरीका आपके साथ शेयर करने जा रही हूँ। जो मेरी दादी ने मुझे बताए थे।

1. कोमल त्वचा के लिए (For soft skin)

कच्चा दूध एक मॉइस्चराइजर की तरह हमारे चेहरे पर काम करता है। शटरस्‍टॉक

दूध, बादाम और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

अगर आप भी बेबी सॉफ्ट स्किन चाहती हैं, तो ये फेस पैक आपके लिए ही है। मुल्तानी मिट्टी से चेहरे की अच्छे से सफाई होती है। वहीं जब इसमें बादाम का तेल और कच्चा दूध मिला दिया जाता है, तो ये आपके चेहरे को आकर्षक निखार और मुलायम त्वचा देने का काम करता है। कच्चा दूध एक मॉइस्चराइजर की तरह हमारे चेहरे पर काम करता है।

ऐसे बनाएं फेस पैक:

1 टेबलस्पून पिसा हुआ बादाम
एक टेबलस्पून कच्चा दूध
2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी

फेस पैक बनाने का तरीका:

  • मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगो लें।
  • बादाम को भिगोकर और छिलके हटाकर दूध के साथ पीस लें।
  • मिट्टी में बादाम पेस्ट को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें।

फेस पैक को कैसे लगाएं:

  • चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद इसे चेहरे पर लगा लें।
  • पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें।
  • ठंडे पानी और स्पंज से रगड़कर इसे चेहरे से निकाल दें।

नोट– मुलायम त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।

2. मुहांसो के लिए (For acne)

नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी त्वचा के रोम छिद्रों के आकार को कम करने ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर करने में मदद करती है। इसके साथ ही इसमें मौजूद तत्व आपकी त्वचा को साफ और चमकदार बनाती है। नीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होता है। ये तत्व त्वचा से मुंहासे आदि हटाने में प्रभावी होते हैं।

नीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होता है, चित्र: शटरस्टॉक

फेस पैक के लिए चाहिए:

2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
1 टेबलस्पून नीम पाउडर
एक टेबलस्पून गुलाब जल
1/2 टेबलस्पून नींबू का रस

फेस पैक तैयार करने का तरीका:

  • मुल्तानी मिट्टी और नीम पाउडर को मिला दें।
  • इसमें गुलाब जल और नींबू का रस शामिल करें।
  • अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना दें।

फेस पैक को कैसे लगाए:

  • चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद इसे चेहरे पर लगा लें।
  • पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें।
  • ठंडे पानी से निकाल दें।

नोट- पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।

3. स्किन से दाग हटाने के लिए (For Spot-Free Skin)

टमाटर जूस के साथ मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

हम सभी जानते हैं कि टमाटर का रस डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। इसके साथ ही टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण चेहरे को चमक देने का काम करता है। अगर इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाया जाए तो ये स्किन में चमक लाने के साथ स्किन से दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है।

टमाटर का रस डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। चित्र-शटरस्टॉक.

फेस पैक बनाने के लिए चाहिए:

2 टेबलस्पून टमाटर का जूस
दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
1 टेबलस्पून चंदन का पाउडर
एक टेबलस्पून हल्दी पाउडर

फेस पैक कैसे तैयार करें:

  • मुल्तानी मिट्टी को थोड़े पानी में भिगो लें।
  • सारी सामग्री को एक साथ गुनगुने पानी में मिलाकर भिगो लें
  • फिर अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना दें।

फेस पैक को कैसे लगाएं:

  • चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद इसे चेहरे पर लगा लें।
  • पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • गुनगुने पानी से इसे चेहरे से निकाल दें।
  • इसे हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।

नोट– टमाटर का रस हर किसी को सूट नहीं करता है। इसलिए इस फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4. ऑयल फ्री स्किन पाने के लिए(To get oil free skin)

मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर का फेस पैक

अगर आप ऑयल फ्री स्किन चाहती हैं, तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से गंदगी को निकालने में मदद करती है और चेहरे में मौजूद तेल को सोखने का काम भी करती है। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को नियंत्रित किया जा सकता है।

चेहरे में मौजूद तेल को सोखने का काम करता है। चित्र-शटरस्टॉक.

फेस पैक बनाने के लिए चाहिए:

1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
एक टेबलस्पून चंदन पाउडर
2 टेबलस्पून कच्चा दूध

फेस पैक कैसे तैयार करें:

  • मुल्तानी मिट्टी को थोड़े पानी में भिगो लें।
  • सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें।

फेस पैक कैसे लगाएं:

  • चेहरे को अच्छे से धोकर साफ कर लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

नोट- ऑयल फ्री स्किन पाने के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ये 5 आसान उपाय आपको घर पर ही दिला सकते हैं काले घेरों से छुटकारा

अंबिका किमोठी

योगा, डांस और लेखनी, यही सफर के साथी हैं। अपनी रचनात्‍मकता में देखूं कि ये दुनिया और कितनी प्‍यारी हो सकती है। ...और पढ़ें

अगला लेख