मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ त्वचा को साफ करती है, बल्कि त्वचा को चमकदार बनाने, डार्क स्पॉट हटाने और स्किन टोन में सुधार लाने में भी काफी मदद करती है। ये आपकी स्किन से ऑयल, धूल-मिट्टी और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करती है। आज हम इस गुणकारी मुल्तानी मिट्टी के चार तरह के फेस पैक बनाने का तरीका आपके साथ शेयर करने जा रही हूँ। जो मेरी दादी ने मुझे बताए थे।
अगर आप भी बेबी सॉफ्ट स्किन चाहती हैं, तो ये फेस पैक आपके लिए ही है। मुल्तानी मिट्टी से चेहरे की अच्छे से सफाई होती है। वहीं जब इसमें बादाम का तेल और कच्चा दूध मिला दिया जाता है, तो ये आपके चेहरे को आकर्षक निखार और मुलायम त्वचा देने का काम करता है। कच्चा दूध एक मॉइस्चराइजर की तरह हमारे चेहरे पर काम करता है।
1 टेबलस्पून पिसा हुआ बादाम
एक टेबलस्पून कच्चा दूध
2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
नोट– मुलायम त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के रोम छिद्रों के आकार को कम करने ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर करने में मदद करती है। इसके साथ ही इसमें मौजूद तत्व आपकी त्वचा को साफ और चमकदार बनाती है। नीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होता है। ये तत्व त्वचा से मुंहासे आदि हटाने में प्रभावी होते हैं।
2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
1 टेबलस्पून नीम पाउडर
एक टेबलस्पून गुलाब जल
1/2 टेबलस्पून नींबू का रस
नोट- पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।
हम सभी जानते हैं कि टमाटर का रस डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। इसके साथ ही टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण चेहरे को चमक देने का काम करता है। अगर इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाया जाए तो ये स्किन में चमक लाने के साथ स्किन से दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है।
2 टेबलस्पून टमाटर का जूस
दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
1 टेबलस्पून चंदन का पाउडर
एक टेबलस्पून हल्दी पाउडर
नोट– टमाटर का रस हर किसी को सूट नहीं करता है। इसलिए इस फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आप ऑयल फ्री स्किन चाहती हैं, तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से गंदगी को निकालने में मदद करती है और चेहरे में मौजूद तेल को सोखने का काम भी करती है। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को नियंत्रित किया जा सकता है।
1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
एक टेबलस्पून चंदन पाउडर
2 टेबलस्पून कच्चा दूध
नोट- ऑयल फ्री स्किन पाने के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ये 5 आसान उपाय आपको घर पर ही दिला सकते हैं काले घेरों से छुटकारा
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।