scorecardresearch

डियर लेडीज, आपका एंटी एजिंग फ्रेंड है शहतूत, यहां जानिए इस छोटे से फल के 6 फायदे

शहतूत न सिर्फ झुर्रियों को खत्म करता है, बल्कि यह वेट लॉस और आपकी बोन्स को मजबूत बनाए रखने में भी मददगार है। 
Updated On: 29 Oct 2023, 08:28 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Mulberry fruits benefits
कब्ज़ की समस्या से भी देता है राहत। चित्र:शटरस्टॉक

प्रकृति का हर मौसम सेहत के दृष्टकोण से अच्छा है। चाहे वह गर्मी का मौसम ही क्यों न हो। भले ही तापमान बढ़ने पर बॉडी के डिहाइड्रेटेड होने की संभावना बढ़ जाती है, लेकिन गर्मी के मौसम में मिलने वाले फल और सब्जियां शरीर में पानी की कमी को दूर करने में पूरी तरह सक्षम हैं। गर्मी में कई ऐसे फल होते हैं, जिनके सेवन से शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखा जा सकता है। ऐसा ही एक फल है शहतूत। दिखने में भले ही यह छोटा सा हो, पर ये आपको लंबे समय तक जवां बनाए रखता है। 

गर्मी के मौसम में मिलने वाला खास फल है शहतूत (mulberry)। शहतूत के पोषक तत्वों और उसके फायदे के बारे में जानने के लिए हमने बात की न्यूट्रीशनिस्ट और डाइट एक्सपर्ट डॉ. कृति श्रीराम से।

पहले जानते हैं शहतूत में पाए जाने वाले पोषक तत्व

यदि आप 100 ग्राम शहतूत खाती हैं, तो आपको जो पोषक तत्व मिलेंगे, उनका उल्लेख इस तरह है – 

कैलोरी-49

फैट-0.4 ग्राम

सोडियम-10 एमजी

पोटैशियम – 194 एमजी

कार्बोहाइड्रेट – 10.3 ग्राम

प्रोटीन – 1.1 ग्राम

नोट: ध्यान रहे कि ताजा शहतूत खाएं। यदि बासी शहतूत खाएंगी, तो संभव है कि कुछ कम पोषक तत्व मिल पाएं।

https://www.healthshots.com/hindi/fitness/know-how-you-can-follow-a-papaya-diet-to-lose-weight/

अब जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद है शहतूत 

 1 एंटी एजिंग एजेंट है शहतूत

शहतूत का गूदा और जूस स्किन की पिगमेंटेशन को ठीक करता है। यह स्किन को टोन करता है और दाग-धब्बों को दूर करता है। शहतूत में रेस्वेराट्रोल (Resveratrol) पाया जाता है, जो सूर्य की यूवी किरणों के दुष्प्रभावों से स्किन की रक्षा करता है। 

एंटीऑक्सिडेंट गुण होने के कारण यह द बेस्ट एंटी-एजिंग एजेंट है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन फ्री रेडिकल्स को न्यट्रीलाइज कर देता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई भी मौजूद होता है, जो झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है।

2 बाल बनते हैं स्वस्थ और चमकदार

मेलेनिन एक नेचुरल पिगमेंट है, जो बालों का रंग निर्धारित करता है। जब मेलेनिन प्रोडक्शन स्लो हो जाता है, तो हमारे बाल सफेद होने लगते हैं। एक रिसर्च के अनुसार शहतूत मेलेनिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। यह बालों के नेचुरल कलर को भी बरकरार रखता है। यदि समय से पहले आपके बाल सफेद होने लगे हैं, तो नियमित रूप से आपको शहतूत का जूस पीना चाहिए। आप चाहें, तो अच्छी हेयर ग्रोथ के लिए शहतूत के गूदे या रस को भी डायरेक्ट बालों में लगा सकती हैं।

3 वेट लॉस में मददगार

शहतूत विशेष रूप से काले शहतूत में पेक्टिन फाइबर पाया जाता है। यह लेक्सेटिव (laxative) का काम करता है, जो मल को बड़ी आंत से बाहर निकालने में मदद करता है। यह डायजेस्टिव सिस्टम को भी ठीक करता है, जिससे कॉन्सटिपेशन, ब्लोटिंग और स्टमक क्रैम्प से राहत मिलती है। यह फैट लॉस कराता है और बॉडी को टोन करता है।

wajan ghatane me madad krta hai
शहतूत फल वजन घटाने में भी मदद करता है। चित्र: शटरस्टॉक

4 ब्लड सर्कुलेशन ठीक करता है

शहतूत में आयरन कंटेंट अधिक होने के कारण रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन काे बढ़ावा मिलता है। शहतूत एसेंसियल टिश्यूज और ऑर्गन में ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ा देता है। इससे मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया सही होती है और शरीर का कामकाज भी सही तरीके से कर पाता है। एंटीऑक्सिडेंट गुण होने के कारण हार्ट से शरीर के अन्य भागों में ब्लड फ्लो सुचारू रूप से करने में मदद करता है। इससे ब्लड प्रेशर भी सही होता है।

  1. आंखों की देखभाल

शहतूत में जेक्सैन्थिन (Zeaxanthin) नाम का कैरोटीनॉयड पाया जाता है। यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है और रेटिना डैमेज को रोकता है। फ्री रेडिकल्स मोतियाबिंद के लिए जिम्मेदार होते हैं, जिसे शहतूत में पाया जाने वाला केरोटीनॉयड रिमूव कर देता है।  आज भी चीन में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के अनुसार, आई साइट ठीक करने के लिए शहतूत की चाय पिलाई जाती है। इनके अलावा, किडनी और फेफड़े के लिए भी फायदेमंद है शहतूत। यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है।

6 हड्डियों को देता है मजबूती 

शहतूत में विटामिन के, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनके कारण हड्डियों का क्षरण रोकने में मदद मिलती है। ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया जैसी समस्या से शहतूत के सेवन से बचा जा सकता है।

यहां पढ़ें :-  मिठास भरा जूसी फ्रूट है लीची, पर जानिए क्यों जरूरी है इसे खाने से पहले पानी में डुबोना 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख