scorecardresearch facebook

त्‍वचा में लाना है कुदरती निखार, तो अपने आहार में शामिल करें रसीले टमाटर, जानिए ये कैसे काम करता है

क्या आपको पता है कि खूबसूरती में निखार लाने के लिए टमाटर के सेवन को काफी अच्छा बताया गया है। टमाटर हमारे चेहरे में नेचुरल सनस्क्रीन के रूप में काम करता है।
tomato-juice
टमाटर का रस डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। चित्र-शटरस्टॉक.
Published On: 15 May 2021, 12:00 pm IST

त्‍वचा में ग्‍लो लाने के लिए सिर्फ फेस पैक और मास्‍क ही पर्याप्‍त नहीं हैं। इसके लिए त्‍वचा को अंदरुनी पोषण की आवश्‍यकता होती है। और आपकी रसोई में मौजूद फल और सब्जियों से बेहतर इसके लिए कुछ भी नहीं है। ऐसा ही एक सुपरफूड है टमाटर, जो असल में आपकी त्‍वचा का परम मित्र है। आइए जानते हैं कैसे टमाटर का सेवन आपको स्किन संबंधी समस्‍याओं से निजात दिला सकता है।

क्‍यों खास है टमाटर

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट लाइकोपीन मौजूद होता है, जो परा-बैंगनी (यूवी) किरणों के कठोर प्रभाव से हमारी त्वचा की रक्षा करता है एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी की अच्छी मात्रा मौजूद होती है। जिससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है। इसके साथ ही टमाटर में पोटेशियम, विटामिन A और B और मैग्नीशियम भी पाया जाता है। टमाटर के जूस का सेवन नियमित तौर पर करने से आपको हेल्दी स्किन के साथ-साथ ये लाभ भी मिलेंगे।

कैसे स्किन के लिए फायदेमंद है टमाटर

ब्रिटेन की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के शोध में ये बात सामने आई है कि टमाटर में एक ऐसा तत्व मौजूद होता है, जो त्वचा की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। टमाटर बीटा कैरोटीन, विटामिन सी और लाइकोपीन में भरपूर होता है।

जानिए विभिन्‍न त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं में कैसे फायदेमंद है टमाटर

1 टमाटर और स्किन पोर्स

अगर आपकी स्किन के पोर्स खुल गए हैं, तो आपको टमाटर का जूस जरूर पीना चाहिए या फिर इसे चेहरे पर लगाना चाहिए। एक्सपर्ट की मानें तो टमाटर का जूस चेहरे पर एस्‍ट्रिजेंट के रूप में काम करता है। एक टेबल स्पून टमाटर के जूस में चार-पांच बूंदें नींबू के रस की डाल दें और अब इसे चेहरे पर लगाएं। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। आपको खुले पोर्स की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

टमाटर का रस चेहरे के दाग धब्बे मिटाता है। चित्र- शटरस्टॉक।
टमाटर का रस चेहरे के दाग धब्बे मिटाता है। चित्र- शटरस्टॉक।

2 टमाटर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

टमाटर में विटामिन सी के साथ एंटीऑक्सीडेंट तत्व भी भरपूर मात्रा में होते है, इसलिए, टमाटर खाने से शरीर में सेल-डैमेज फ्री-रेडिकल की मात्रा कम हो जाती है और जिससे आपको एक हेल्दी स्किन मिलती है।

3 एंटी एजिंग गुणों से भरा है टमाटर

टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन एंटी एजिंग की तरह काम करता है। सूर्य से निकलने वाली हानिकारक रोशनी से भी स्किन को सुरक्षित रखता है। टमाटर के उपयोग से सर्दी के मौसम में होने वाली स्किन समस्या जैसे रूखी त्वचा से बचा जा सकता है।

अगर आप हमेशा जवान दिखना चाहते हैं, तो आपको रोजाना टमाटर का सेवन करना चाहिए। टमाटर का जूस सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है और ये त्वचा पर निखार भी लाता है।

इसे भी पढ़ें-अगर चेहरे पर नजर आने लगी है तन-मन की थकान, तो आजमाएं ये 4 होम रेमेडीज

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
अंबिका किमोठी
अंबिका किमोठी

योगा, डांस और लेखनी, यही सफर के साथी हैं। अपनी रचनात्‍मकता में देखूं कि ये दुनिया और कितनी प्‍यारी हो सकती है।

अगला लेख