scorecardresearch

गर्दन और चेस्ट पर मुंहासे हो गए हैं? डर्मेटोलॉजिस्ट बताते हैं इसके 6 कारण

उफ्फ मुंहासे! ये जब चेहरे पर होते हैं, तब भी इन्हें झेल पाना मुश्किल होता है। तब क्या हो जब ये चेस्ट पर भी निकल आए।
Updated On: 10 Dec 2020, 11:19 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
इनके लिए आपकी अनहेल्‍दी डाइट भी जिम्‍मेदार हो सकती है। चित्र-शटर स्टॉक.
इनके लिए आपकी अनहेल्‍दी डाइट भी जिम्‍मेदार हो सकती है। चित्र-शटर स्टॉक.

क्या आप भी एक्ने से परेशान हैं क्योंकि ये कहीं भी, कभी भी निकल आते हैं? सिर्फ चेहरा ही नहीं आपकी गर्दन और चेस्ट को भी नही छोड़ते हैं एक्ने। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, तो हम आपका दर्द समझ सकते हैं।

हमारे एक्सपर्ट बता रहे हैं इसका इलाज

अगर आपकी बॉडी एक्ने-प्रोन है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इन कारण को जानने के लिए हमने बात की फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीनियर कंसल्टेंाट ऑफ डर्मेटोलॉजी, डॉ सचिन धवन से।

1. ऑयली स्किन

अगर आपकी गर्दन और चेस्ट की त्वचा ऑयली है, तो आपको एक्ने हो सकते हैं। चेहरे की तरह ही यहां भी सीबम ज्यादा बनने से पोर्स बन्द हो जाते हैं, जिसके कारण एक्ने होते हैं।

क्यों निकलते हैं शरीर पर एक्ने। चित्र-शटर स्टॉक.

2. फंगस

कई बार आपके एक्ने का कारण होता है फंगस। आपके हेयर फॉलिकल में फंगस होने पर आपको एक्ने होने लगेंगे। यह बैक्टीरिया से होने वाले एक्ने की तरह ही दिखते हैं।

3. पसीना

डॉ धवन बताते हैं, “अगर आपको बहुत पसीना आता है, तो आपको ज्यादा एक्ने और पिम्पल होंगे। इसलिए हमेशा एक्सरसाइज के बाद नहाएं और एन्टी-एक्ने साबुन का इस्तेमाल करें। साथ ही कॉटन के ढीले कपड़े पहनें, ताकि पसीना आसानी से सोख सकें।”

4.हॉर्मोनल असंतुलन

पीरियड्स हो या प्रेग्नेंसी, हॉर्मोन्स में असंतुलन एक्ने का बहुत बड़ा कारण है। डॉ धवन बताते हैं,”अगर आप बॉडी बिल्डिंग के लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन या वेय प्रोटीन लेते हैं, तो भी आपको बहुत एक्ने होंगे।”

इन जिद्दी मुंहासों की शुरूआत आपकी त्वचा के नीचे तेल बनाने वाली वसामय ग्रंथियों से होती है। चित्र: शटरस्टॉंक

5. आपका मेकअप और परफ्यूम

अगर आपकी गर्दन पर एक्ने हैं, मगर चेहरे पर नहीं है, तो उसका कारण आपका परफ्यूम या मेकअप भी हो सकता है। अगर आपकी गर्दन पर ज्यादा बाल हैं तो मेकअप बालों के साथ मिलकर एक्ने पैदा कर सकता है। इसलिए कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले जानकारी प्राप्त करना ज़्यादा है।

6. बहुत ज्यादा चीनी खाना

अगर आप बहुत चीनी खाते हैं, तो आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है। जिससे कई गम्भीर समस्याओं के साथ-साथ एक्ने भी हो सकते हैं। इसलिए अपने आहार में चीनी की मात्रा नियंत्रित रखें।

अगर एक्ने लम्बे समय तक रहते हैं, तो किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख